नई दिल्ली: कैदियों को वैक्सीन लगाए जाने की फिलहाल कोई लिस्ट नहीं बनाई गई है. तिहाड़ जेल प्रशासन के अनुसार लिस्ट में 1600 कर्मचारी जेल के हैं. इनमें सुपरिटेंडेंट, डिप्टी सुपरिटेंडेंट, एएस, हेड वॉर्डर और वॉर्डर समेत अन्य स्टाफ है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली पहुंचा बर्ड फ्लू, जांच के लिए भोपाल भेजे गए सैम्पल्स में हुई पुष्टि
तीनों जेल में तैनात तमिलनाडु स्पेशल पुलिस के करीब एक हजार जवान और करीब एक हजार सीआरपीएफ आईटीबीपी और अन्य पैरामिलिट्री फोर्स के जवान शामिल है.
3600 स्टाफ और 200 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को लगाई जाएगी वैक्सीन
इन 3600 स्टाफ के अलावा 200 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ समेत अन्य कर्मचारी शामिल है. जेल अधिकारियों का कहना है कि अभी तक जेल में कोई ड्राई रन नहीं किया गया है.