नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के तिहाड़ जेल से बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्तीय मंत्री पी चितम्बरम को रिहाई मिल गई है. पी चिदंबरम की रिहाई पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तिहाड़ जेल में पहुंच कर फूल मालाओं से उनका स्वागत किया.
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की रिहाई के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिली.
पिछले 105 दिनों तिहाड़ जेल में बंद थे
बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम आई एन एक्स मनी लॉन्ड्री मामले में पिछले 105 दिनों तिहाड़ जेल में बंद थे. जहां उन्हें जमानत के बाद रिहा किया गया है. पी चिदंबरम पर यह मामला ED से जुड़ा है, जिसमें उन्हें जमानत मिली है. इससे पहले उन्हें CBI से जुड़े केस में जमानत मिल चुकी है.
फिलहाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के रिहाई के बाद कांग्रेस को एक बड़ी राहत मिली है. वहीं यह खुशी पी चिदंबरम के चेहरे पर भी देखने को मिली. जहां पी चिदंबरम जेल से मुस्कुराते हुए बाहर आए और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार किया है.