नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान वसंत विहार के कुली कैंप का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे कांग्रेस के एक्स (पूर्व में ट्विटर) एकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में दिखने की कोशिश की गई है भारत सरकार गरीबों को छिपाने की कोशिश कर रही है. दरअसल वसंत विहार के इस कुली कैंप को हरे रंग के चादरनुमा जालीदार कपड़े से चारों तरफ से कवर कर गया था, जिसके ऊपर जी20 शिखर सम्मेलन के तमाम होर्डिंग लगाए गए हैं.
-
PM Modi dislikes poor people. pic.twitter.com/gbvBAIVtpD
— Congress (@INCIndia) September 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">PM Modi dislikes poor people. pic.twitter.com/gbvBAIVtpD
— Congress (@INCIndia) September 9, 2023PM Modi dislikes poor people. pic.twitter.com/gbvBAIVtpD
— Congress (@INCIndia) September 9, 2023
साथ ही कांग्रेस ने एक अन्य पोस्ट पर इस जगह की तस्वीर के पर लिखा गया है, गरीब लोगों को क्यों छुपाया जाए? साथ ही कैप्शन में लिखा गया है कि पीएम मोदी गरीब लोगों को नापसंद करते हैं. इन दोनों ही पोस्ट पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इन वीडियो और तस्वीरों के माध्यम से कांग्रेस, केंद्र सरकार पर निशाना साधने रही है.
हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब केंद्र सरकार द्वारा कुली कैंप को ढंका गया हो. इससे पहले 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स भी ऐसा ही किया गया था. उस वक्त भी विदेशी खिलाड़ियों के आने के मद्देनजर कुली कैंप को ऐसी ही ढंका गया था. वहीं यहां की झुग्गी में रहने वाले लोगों ने कहा कि झुग्गियों को ढंके जाने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने बताया कि कैंप को ढके जाने के बाद कहीं आना जाना मुश्किल हो गया है. उन्हें इस बात की काफी खुशी है कि विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत पहुंचे हैं. हालांकि उन्होंने रोजगार को लेकर चिंता भी व्यक्त की.
यह भी पढ़ें-G-20 Summit: 350 हाईराइज बिल्डिंग्स के रूफटॉप से की जा रही सुरक्षा की निगरानी