ETV Bharat / state

पिछले 9 वर्षों में दिल्ली की केजरीवाल सरकार हर मोर्चे पर फेल: कांग्रेस - केजरीवाल दिल्ली के विकास के हर मोर्चें पर विफल

कांग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. अनिल भारद्वाज ने कहा कि पिछले 9 सालों में केजरीवाल सरकार दिल्ली की हर समस्या को सुलझाने में फेल रही है.

अनिल भारद्वाज
अनिल भारद्वाज
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 10:53 PM IST

नई दिल्ली: प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन व पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अभी तक 9 वर्षों के कुल बजट 5,35,329 करोड़ रुपये जनता के टैक्स का पैसा अर्जित किया. परंतु अरविन्द केजरीवाल दिल्ली के विकास के हर मोर्चें पर विफल साबित रहे हैं. वह फ्री फंड की सेवा के नाम पर दिल्ली की जनता को गुमराह कर रहे हैं. केजरीवाल यह सार्वजनिक नहीं करते कि दिल्ली सरकार पर कितना कर्जा है.

अनिल भारद्वाज ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में झूठे वायदे और टूटती उम्मीदों के अलावा के दिल्ली को कुछ नहीं मिला. शिक्षा व्यवस्था की बदहाली इस कदर बरपा रही है कि वर्ष 2022-23 में 9वीं और 11वीं कक्षा के लगभग डेढ़ लाख छात्र फेल हुए हैं. इस वर्ष 30 प्रतिशत छात्र फेल हो गए हैं, क्योंकि दिल्ली के 1027 स्कूलों में 60 प्रतिशत प्रींसिपल नहीं हैं, 50 प्रतिशत वाईस प्रींसिपल नहीं है और 30 प्रतिशत टीचरों के पद रिक्त हैं.

टीचरों के अभाव में 25 प्रतिशत स्कूलों में साइंस और कॉमर्स की पढ़ाई नहीं होती. यह दिल्ली के बच्चों के लिए सबसे बड़ा दुर्भाग्य है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के पास शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए कोई नीति नही हैं, सिर्फ प्रचार के आधार पर ही शिक्षा मॉडल का बखान करते हैं.

कोरोना के खिलाफ फेल हुए केजरीवाल: अनिल भारद्वाज ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था का बखान करने वाली केजरीवाल सरकार ने 9 वर्षों में एक भी अस्पताल नही बनाया. जबकि कांग्रेस की सरकार ने 15 वर्षों में 16 अस्पताल और 5 सुपर स्पेशलिटी अस्पताल दिल्ली को दिए. उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था में हर क्षेत्र में कमी और ऑक्सीजन की कमी के कारण कई दिल्ली वालों को कोविड से जान गंवानी पड़ी और केजरीवाल ने रिपोर्ट में झूठ कहा कि ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नही हुई.

यमुना को स्वच्छ नहीं कर पाए केजरीवाल: इसके साथ ही भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले 5 वर्षों में यमुना सफाई पर 6800 करोड़ खर्च करने का दावा किया है. मगर यमुना में इतना प्रदूषण बढ़ रहा है कि यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ने से झाग बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि दूषित पानी पीने के कारण पिछले 4 वर्षों में 30.72 लाख दिल्लीवासी जल जनित बीमारियों से ग्रस्त हुए है.

अंत में अनिल भारद्वाज ने अरविन्द केजरीवाल की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 9 वर्षों के प्रचार काल में दिल्ली में बढ़ती बेरोजगारी, कमरतोड़ महंगाई, विज्ञापन में नम्बर-1, प्रदूषण में नम्बर-1, नशे की राजधानी में नम्बर-1 बन गई है. जबकि इन्होंने अभी तक कोई एक भी अस्पताल, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, नए कॉलेज, गरीबों के मकान, फायर स्टेशन, सड़क सफाई मशीन दिल्ली को नहीं दी है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Corona Update: दिल्ली में एक सप्ताह में कोरोना की रफ्तार दोगुनी, जानिए कहां तेजी से बढ़ रहा वायरस

नई दिल्ली: प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन व पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अभी तक 9 वर्षों के कुल बजट 5,35,329 करोड़ रुपये जनता के टैक्स का पैसा अर्जित किया. परंतु अरविन्द केजरीवाल दिल्ली के विकास के हर मोर्चें पर विफल साबित रहे हैं. वह फ्री फंड की सेवा के नाम पर दिल्ली की जनता को गुमराह कर रहे हैं. केजरीवाल यह सार्वजनिक नहीं करते कि दिल्ली सरकार पर कितना कर्जा है.

अनिल भारद्वाज ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में झूठे वायदे और टूटती उम्मीदों के अलावा के दिल्ली को कुछ नहीं मिला. शिक्षा व्यवस्था की बदहाली इस कदर बरपा रही है कि वर्ष 2022-23 में 9वीं और 11वीं कक्षा के लगभग डेढ़ लाख छात्र फेल हुए हैं. इस वर्ष 30 प्रतिशत छात्र फेल हो गए हैं, क्योंकि दिल्ली के 1027 स्कूलों में 60 प्रतिशत प्रींसिपल नहीं हैं, 50 प्रतिशत वाईस प्रींसिपल नहीं है और 30 प्रतिशत टीचरों के पद रिक्त हैं.

टीचरों के अभाव में 25 प्रतिशत स्कूलों में साइंस और कॉमर्स की पढ़ाई नहीं होती. यह दिल्ली के बच्चों के लिए सबसे बड़ा दुर्भाग्य है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के पास शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए कोई नीति नही हैं, सिर्फ प्रचार के आधार पर ही शिक्षा मॉडल का बखान करते हैं.

कोरोना के खिलाफ फेल हुए केजरीवाल: अनिल भारद्वाज ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था का बखान करने वाली केजरीवाल सरकार ने 9 वर्षों में एक भी अस्पताल नही बनाया. जबकि कांग्रेस की सरकार ने 15 वर्षों में 16 अस्पताल और 5 सुपर स्पेशलिटी अस्पताल दिल्ली को दिए. उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था में हर क्षेत्र में कमी और ऑक्सीजन की कमी के कारण कई दिल्ली वालों को कोविड से जान गंवानी पड़ी और केजरीवाल ने रिपोर्ट में झूठ कहा कि ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नही हुई.

यमुना को स्वच्छ नहीं कर पाए केजरीवाल: इसके साथ ही भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले 5 वर्षों में यमुना सफाई पर 6800 करोड़ खर्च करने का दावा किया है. मगर यमुना में इतना प्रदूषण बढ़ रहा है कि यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ने से झाग बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि दूषित पानी पीने के कारण पिछले 4 वर्षों में 30.72 लाख दिल्लीवासी जल जनित बीमारियों से ग्रस्त हुए है.

अंत में अनिल भारद्वाज ने अरविन्द केजरीवाल की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 9 वर्षों के प्रचार काल में दिल्ली में बढ़ती बेरोजगारी, कमरतोड़ महंगाई, विज्ञापन में नम्बर-1, प्रदूषण में नम्बर-1, नशे की राजधानी में नम्बर-1 बन गई है. जबकि इन्होंने अभी तक कोई एक भी अस्पताल, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, नए कॉलेज, गरीबों के मकान, फायर स्टेशन, सड़क सफाई मशीन दिल्ली को नहीं दी है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Corona Update: दिल्ली में एक सप्ताह में कोरोना की रफ्तार दोगुनी, जानिए कहां तेजी से बढ़ रहा वायरस

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.