नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार के बीच में 13000 करोड़ रुपये के फंड को लेकर राजनीतिक खींचतान लगातार हर बदलते दिन के साथ तेज होती जा रही है. इसी बीच आज सुबह 10:00 बजे से भाजपा के सभी पार्षद दिल्ली के तीनों मेयरों के साथ राजघाट पर सत्याग्रह पर बैठने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली कस्टम ने जब्त किया 1400 ग्राम गांजा, प्रोटीन पाउडर के डिब्बे में रखा था छिपाकर
इसी के ऊपर ETV BHARAT की टीम से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने स्पष्ट तौर पर कहा कि 'आप' और भाजपा दोनों राजधानी दिल्ली के अंदर नगर निगम और दिल्ली सरकार में रहते हुए राजनीतिक नूरा कुश्ती में लगे हुए हैं. किसी को भी ना तो निगम कर्मचारियों की चिंता है ना ही दिल्ली की जनता की. दोनों ही सरकारें जनता के गाड़े खून पसीने की कमाई, जिससे वह टैक्स देते हैं उसे विज्ञापन में लुटाने में लगे हुए हैं.
कांग्रेस नेता ने 'आप' और भाजपा पर जमकर निशाना साधा
कुल मिलाकर देखा जाए तो कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने आक्रामक रुख अपनाते हुए 'आप' और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के नेता जमकर नाटकबाजी कर रहे हैं. किसी को भी निगम कर्मचारियों और दिल्ली की जनता की परवाह नहीं है. दोनों दिल्ली की जनता के द्वारा दिए जाने वाले टैक्स के पैसे को विज्ञापन में उड़ा रहे हैं.