नई दिल्ली: डूसू चुनाव में एबीवीपी ने 4 में से 3 सीट हासिल की तो वहीं सचिव पद पर एनएसयूआई ने अपनी जीत दर्ज की है. चुनाव को लेकर दिल्ली कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हारून यूसुफ ने एबीवीपी पर करारा प्रहार किया है.
उन्होंने कहा कि डूसू चुनाव में एबीवीपी ने धन-बल का प्रयोग किया. जिसके बाद भी एनएसयूआई ने सचिव पद पर जीत हासिल की.
NSUI की तारीफ
हारून यूसुफ ने कहा कि हमारे वाईस प्रेजिडेंट पद के उम्मीदवार भारती पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने हमला किया, जिसमें उनका सिर फूट गया. उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज कराने के बाद भी कोई सुनवाई पुलिस ने नहीं की गई.
इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि एबीवीपी ने अपने डूसू चुनाव में धन और बल दोनों का उपयोग किया. उनका मानना है कि भले ही एनएसयूआई ने एक सीट हासिल की हो लेकिन ऐसी विपरीत स्थिति होने के बावजूद भी हमें जीत मिलना एनएसयूआई के लिए काबिले तारीफ है.
अहम है सचिव पद
हारून युसूफ ने इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एनएसयूआई हमेशा से स्टूडेंट्स के मुद्दों पर लड़ती आई है. उनका मानना है कि भले ही हमें एक सीट मिली हो, लेकिन सचिव पद भी बेहद अहम होता है और उस पद के जरिए भी हम छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराएंगे.