ETV Bharat / state

दिल्ली में कांग्रेस ने दिया आम आदमी पार्टी को झटका, AAP के कई नेताओं की घर वापसी - विनोद नगर क्षेत्र से एडवोकेट शितांशु

DELHI CONGRESS: दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने बुधवार को आम आदमी पार्टी को झटका देते हुए कई सदस्यों को कांग्रेस पार्टी में शामिल कराया. हालांकि, इसमें ज्यादातर लोग पहले कांग्रेस पार्टी में रह चुके हैं. इसमें से एक कमल गौड़ भी है. साथ ही कांग्रेस के टैलेंट हंट के जरिए भी कई लोग पार्टी में शामिल हुए.

कांग्रेस ने दिया आम आदमी पार्टी को झटका
कांग्रेस ने दिया आम आदमी पार्टी को झटका
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 6, 2023, 7:35 PM IST

कांग्रेस ने दिया आम आदमी पार्टी को झटका

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने बुधवार को भारी संख्या में आम आदमी पार्टी से आए कार्यकर्ताओं को पार्टी का पट्टा पहनाकर कांग्रेस पार्टी में उनका स्वागत किया. कमल गौड़ ने आम आदमी पार्टी से निगम का चुनाव करावल नगर क्षेत्र से लड़ा था और पूर्व में कांग्रेस पार्टी में रहते हुए विभिन्न पदों पर रहते हुए जिम्मेदारी निभा चुके हैं. पूर्वी दिल्ली के कमल गौड़ के साथ जहां सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए.

वहीं, जनकपुरी विधानसभा से एनजीओ चलाने वाली हरबानी कौर और लक्ष्मी नगर विधानसभा में विनोद नगर क्षेत्र से एडवोकेट शितांशु ने टैलेंट हंट के तहत प्रक्रिया को पूरा करने के बाद कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. हरबानी कौर के साथ भी उनकी एनजीओ के कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें : अब व्हाट्सएप पर सीधे राहुल गांधी से जुड़ सकेंगे लोग, व्हाट्सएप चैनल का क्यूआर कोड लॉन्च

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों ने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा, सिद्धांत और नीति में विश्वास रखते हुए कांग्रेस का हाथ थामा है और जो भी जिम्मेदारी संगठन में दी जाएगी. उसे कर्मठता, निष्ठा और ईमानदारी से निभाने की सोच लेकर कांग्रेस में बिना शर्त शामिल हुए हैं. कमल गौड़ ने बताया कि मैं भटक कर आम आदमी पार्टी का दामन थामकर भारी राजनीतिक चूककर बैठा था, परंतु अब मैं सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ घर वापसी कर कांग्रेस में आ गया हूं.

लवली ने कहा कि जनहित के मुद्दो को लेकर दिल्ली में सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही भाजपा से लड़ रही है. कांग्रेस के लगातार संघर्ष से प्रोत्साहन के चलते आज भारी संख्या में यमुनापार के लोगों के कांग्रेस में शामिल होने से संगठन को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के टैलेंट हंट कार्यक्रम के तहत विभिन्न इलाकों में ऑनलाइन अप्लाई करके लोग जुड़ने लगे हैं. टैलेंट हंट के लिए बनाई गई कमेटी से लोग सीधा सम्पर्क करके कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

इसी कड़ी में जनकपुरी से हरबानी कौर और विनोद नगर से एडवोकेट शितांशु सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए हैं. टेलेंट हंट के तहत राजनीति में आने की इच्छा रखने वाले युवाओं को पार्टी में मौका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लगातार कांग्रेस के साथ लोगों के जुड़ने के बाद उनके योगदान से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी. संवाददाता सम्मेलन में अरविंदर सिंह लवली के अलावा वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक मुकेश शर्मा, निगम के पूर्व नेता जितेन्द्र कुमार कोचर, जिला अध्यक्ष आदेश भारद्वाज के साथ कांग्रेस में शामिल हुए कमल गौड़, हरबानी कौर और एडवोकेट शितांशु मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें :राजनीति में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं को टैलेंट हंट के जरिए कांग्रेस देगी मौका

कांग्रेस ने दिया आम आदमी पार्टी को झटका

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने बुधवार को भारी संख्या में आम आदमी पार्टी से आए कार्यकर्ताओं को पार्टी का पट्टा पहनाकर कांग्रेस पार्टी में उनका स्वागत किया. कमल गौड़ ने आम आदमी पार्टी से निगम का चुनाव करावल नगर क्षेत्र से लड़ा था और पूर्व में कांग्रेस पार्टी में रहते हुए विभिन्न पदों पर रहते हुए जिम्मेदारी निभा चुके हैं. पूर्वी दिल्ली के कमल गौड़ के साथ जहां सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए.

वहीं, जनकपुरी विधानसभा से एनजीओ चलाने वाली हरबानी कौर और लक्ष्मी नगर विधानसभा में विनोद नगर क्षेत्र से एडवोकेट शितांशु ने टैलेंट हंट के तहत प्रक्रिया को पूरा करने के बाद कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. हरबानी कौर के साथ भी उनकी एनजीओ के कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें : अब व्हाट्सएप पर सीधे राहुल गांधी से जुड़ सकेंगे लोग, व्हाट्सएप चैनल का क्यूआर कोड लॉन्च

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों ने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा, सिद्धांत और नीति में विश्वास रखते हुए कांग्रेस का हाथ थामा है और जो भी जिम्मेदारी संगठन में दी जाएगी. उसे कर्मठता, निष्ठा और ईमानदारी से निभाने की सोच लेकर कांग्रेस में बिना शर्त शामिल हुए हैं. कमल गौड़ ने बताया कि मैं भटक कर आम आदमी पार्टी का दामन थामकर भारी राजनीतिक चूककर बैठा था, परंतु अब मैं सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ घर वापसी कर कांग्रेस में आ गया हूं.

लवली ने कहा कि जनहित के मुद्दो को लेकर दिल्ली में सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही भाजपा से लड़ रही है. कांग्रेस के लगातार संघर्ष से प्रोत्साहन के चलते आज भारी संख्या में यमुनापार के लोगों के कांग्रेस में शामिल होने से संगठन को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के टैलेंट हंट कार्यक्रम के तहत विभिन्न इलाकों में ऑनलाइन अप्लाई करके लोग जुड़ने लगे हैं. टैलेंट हंट के लिए बनाई गई कमेटी से लोग सीधा सम्पर्क करके कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

इसी कड़ी में जनकपुरी से हरबानी कौर और विनोद नगर से एडवोकेट शितांशु सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए हैं. टेलेंट हंट के तहत राजनीति में आने की इच्छा रखने वाले युवाओं को पार्टी में मौका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लगातार कांग्रेस के साथ लोगों के जुड़ने के बाद उनके योगदान से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी. संवाददाता सम्मेलन में अरविंदर सिंह लवली के अलावा वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक मुकेश शर्मा, निगम के पूर्व नेता जितेन्द्र कुमार कोचर, जिला अध्यक्ष आदेश भारद्वाज के साथ कांग्रेस में शामिल हुए कमल गौड़, हरबानी कौर और एडवोकेट शितांशु मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें :राजनीति में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं को टैलेंट हंट के जरिए कांग्रेस देगी मौका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.