नई दिल्ली: सदर बाजार विधानसभा के किशनगंज वार्ड से कांग्रेस की पार्षद उषा शर्मा ने आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. AAP के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने पार्टी का पटका पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया.
कांग्रेस पार्षद का AAP में स्वागत
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कांग्रेस पार्षद उषा शर्मा को पार्टी की सदस्यता दिलाई. गोपाल राय ने कहा कि कांग्रेस की पार्षद उषा शर्मा के ससुर सतवीर शर्मा तीन बार के पार्षद रहे हैं और क्षेत्र में उनकी अच्छी छवि है. वह विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- केंद्र ने कैंसिल किया डोर स्टेप राशन प्रपोजल, सिसोदिया ने कहा- हमने भेजा ही नहीं था
गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी के अच्छे काम से दिल्ली की जनता में यह संदेश जा रहा है कि दिल्ली में सिर्फ आम आदमी पार्टी ही बदलाव कर सकती है. दिल्ली के तीनों नगर निगम में 15 साल से बीजेपी का शासन है और वहां भ्रष्टाचार का यह आलम है कि निगम अब सरकारी संपत्तियों को ही बेच रही है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: कोरोना से हुई मौत, तो परिवार के एक सदस्य को सिविल डिफेंस में नौकरी
बनाएंगे भ्रष्टाचार मुक्त नगर निगम
राय ने कहा कि पिछले नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सारे उम्मीदवार बदल दिए थे. सबको लगा कि अब काम अच्छा होगा, लेकिन हुआ उसका उल्टा. दिल्ली नगर निगम में जो लोग भी काम करना चाहते हैं वह आम आदमी पार्टी का हिस्सा बन रहे हैं. कांग्रेस नगर निगम से भाजपा को नहीं हटा सकती. इसलिए लोगों का भरोसा आम आदमी पार्टी की तरफ बढ़ा है और काफी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ कर इस को मजबूत बना रहे हैं.