नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर दिल्ली कांग्रेस ने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार पर हमला बोला. बढ़ती महंगाई को लेकर दिल्ली सरकार में पूर्व विधायक रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में महंगाई के लिए केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रही हैं, लेकिन दिल्ली की जनता इस महंगाई में पिस रही है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए अनिल भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है. त्योहारों में लोग ज्यादा से ज्यादा खरीदारी करते हैं. लोग खुशी से त्योहार मनाने के लिए रिश्तेदारों से मिलते हैं. उनके लिए उपहार खरीदते हैं, लेकिन पिछले कई महीनों से दिल्ली में पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर, सीएनजी, पीएनजी से लेकर घर में इस्तेमाल होने वाली रोजमर्रा की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं.
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी घटना को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, फूंका प्रधानमंत्री का पुतला
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार खुद को आम आदमी की सरकार कहती है लेकिन वह आम आदमी की समस्याओं को ही नहीं समझ रही है, जिस आम आदमी के नाम पर उसने वोट लेकर सरकार बनाई आज वह उसी को भूल गई है. उस पर लगातार महंगाई डालती जा रही है. वहीं महंगाई को लेकर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र को सेंट्रलाइज टैक्स के लिए जिम्मेदार ठहराती है, जबकि खुद वेट की कीमतें दिल्ली सरकार ने बहुत ज्यादा की हुई हैं. दिल्ली सरकार को वैट कम करना चाहिए जिससे कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो और दिल्ली की जनता को राहत मिले.
अनिल भारद्वाज ने कहा कि साल 2014 में जब कांग्रेस की सरकार थी तो एक गैस सिलेंडर की कीमत 414 थी जो आज बढ़कर दोगुनी से ज्यादा हो गई है, एक ऐसी सरकार है जिसकी ना तो नीयत का पता है ना ही नीति का.