ETV Bharat / state

आम आदमी की समस्याओं को समझे दिल्ली सरकार: बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस

दिल्ली कांग्रेस ने मंहगाई के विरोध में दिल्ली और केंद्र सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस नेता अनिल भारद्वाज ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में वैट की कीमतें बढ़ाई गई हैं इसीलिए कीमतों में ज्यादा उछाल है.

बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस
बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 9:54 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 5:42 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर दिल्ली कांग्रेस ने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार पर हमला बोला. बढ़ती महंगाई को लेकर दिल्ली सरकार में पूर्व विधायक रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में महंगाई के लिए केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रही हैं, लेकिन दिल्ली की जनता इस महंगाई में पिस रही है.


ईटीवी भारत से बात करते हुए अनिल भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है. त्योहारों में लोग ज्यादा से ज्यादा खरीदारी करते हैं. लोग खुशी से त्योहार मनाने के लिए रिश्तेदारों से मिलते हैं. उनके लिए उपहार खरीदते हैं, लेकिन पिछले कई महीनों से दिल्ली में पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर, सीएनजी, पीएनजी से लेकर घर में इस्तेमाल होने वाली रोजमर्रा की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं.

बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस का AAP और केंद्र पर हमला
अनिल भारद्वाज ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम ₹100 को पार कर चुके हैं. वहीं बुधवार को सिलेंडर के दाम में ₹15 की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद एक गैस सिलेंडर जिसकी कीमत ₹900 के करीब पहुंच गई है, ऐसे में एक गरीब इंसान कहां से सिलेंडर भरवा आएगा और अपना घर चलाएगा.

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी घटना को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, फूंका प्रधानमंत्री का पुतला



उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार खुद को आम आदमी की सरकार कहती है लेकिन वह आम आदमी की समस्याओं को ही नहीं समझ रही है, जिस आम आदमी के नाम पर उसने वोट लेकर सरकार बनाई आज वह उसी को भूल गई है. उस पर लगातार महंगाई डालती जा रही है. वहीं महंगाई को लेकर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र को सेंट्रलाइज टैक्स के लिए जिम्मेदार ठहराती है, जबकि खुद वेट की कीमतें दिल्ली सरकार ने बहुत ज्यादा की हुई हैं. दिल्ली सरकार को वैट कम करना चाहिए जिससे कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो और दिल्ली की जनता को राहत मिले.
अनिल भारद्वाज ने कहा कि साल 2014 में जब कांग्रेस की सरकार थी तो एक गैस सिलेंडर की कीमत 414 थी जो आज बढ़कर दोगुनी से ज्यादा हो गई है, एक ऐसी सरकार है जिसकी ना तो नीयत का पता है ना ही नीति का.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर दिल्ली कांग्रेस ने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार पर हमला बोला. बढ़ती महंगाई को लेकर दिल्ली सरकार में पूर्व विधायक रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में महंगाई के लिए केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रही हैं, लेकिन दिल्ली की जनता इस महंगाई में पिस रही है.


ईटीवी भारत से बात करते हुए अनिल भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है. त्योहारों में लोग ज्यादा से ज्यादा खरीदारी करते हैं. लोग खुशी से त्योहार मनाने के लिए रिश्तेदारों से मिलते हैं. उनके लिए उपहार खरीदते हैं, लेकिन पिछले कई महीनों से दिल्ली में पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर, सीएनजी, पीएनजी से लेकर घर में इस्तेमाल होने वाली रोजमर्रा की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं.

बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस का AAP और केंद्र पर हमला
अनिल भारद्वाज ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम ₹100 को पार कर चुके हैं. वहीं बुधवार को सिलेंडर के दाम में ₹15 की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद एक गैस सिलेंडर जिसकी कीमत ₹900 के करीब पहुंच गई है, ऐसे में एक गरीब इंसान कहां से सिलेंडर भरवा आएगा और अपना घर चलाएगा.

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी घटना को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, फूंका प्रधानमंत्री का पुतला



उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार खुद को आम आदमी की सरकार कहती है लेकिन वह आम आदमी की समस्याओं को ही नहीं समझ रही है, जिस आम आदमी के नाम पर उसने वोट लेकर सरकार बनाई आज वह उसी को भूल गई है. उस पर लगातार महंगाई डालती जा रही है. वहीं महंगाई को लेकर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र को सेंट्रलाइज टैक्स के लिए जिम्मेदार ठहराती है, जबकि खुद वेट की कीमतें दिल्ली सरकार ने बहुत ज्यादा की हुई हैं. दिल्ली सरकार को वैट कम करना चाहिए जिससे कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो और दिल्ली की जनता को राहत मिले.
अनिल भारद्वाज ने कहा कि साल 2014 में जब कांग्रेस की सरकार थी तो एक गैस सिलेंडर की कीमत 414 थी जो आज बढ़कर दोगुनी से ज्यादा हो गई है, एक ऐसी सरकार है जिसकी ना तो नीयत का पता है ना ही नीति का.

Last Updated : Oct 17, 2021, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.