नई दिल्ली: किसान नेता राकेश टिकैत समेत अन्य किसान नेताओं के खिलाफ IP एस्टेट थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायत रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण ने दर्ज कराई है. वेद भूषण का कहना है कि राकेश टिकैत अपने बयानों के जरिए लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं.
रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण ने बताया कि राकेश टिकैत इन दिनों लगातार लोगों को भड़काने वाला बयान दे रहे हैं. कुछ दिन पहले भी उन्होंने बयान दिया था कि जंग होकर रहेगी. इसके अलावा भी समय-समय पर अन्य किसान नेताओं द्वारा भी भड़काऊ बयानबाजी की जाती रही है.
भूषण का कहना है कि किसान आज पूरी दिल्ली को घेर कर बैठे हैं. जिस वजह से बॉर्डर पार करने वाले लाखों लोगों को आज कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा किसान नेता 22 जुलाई को संसद घेराव का कार्यक्रम बना रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पहले भी हमने देखा था कि 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान कितनी हिंसा हुई थी. पुलिस कर्मियों पर हमले हुए थे. सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया था. ऐसा इस बार ना हो इसलिए हम ने दिल्ली पुलिस मैं शिकायत दर्ज कराई है ताकि राकेश टिकैत समेत अन्य किसान नेताओं पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.