नई दिल्ली : शनिवार से दिल्ली में सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) के दाम बढ़ गए हैं. अब एक किलो सीएनजी गैस के लिए 95 पैसे अधिक चुकाने होंगे. दिल्ली में शनिवार सुबह से 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से सीएनजी मिलेगी.
शुक्रवार तक दिल्ली एनसीआर में सीएनजी 78.61 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही थी. सीएनजी की कीमतों में पिछला बदलाव 8 अक्टूबर को हुआ था. पिछली बार आठ अक्टूबर को दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में 3 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई थी. इससे सीएनजी की कीमत दिल्ली में 78.61 रुपये प्रति किलो हो गई थी. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने 8 अक्टूबर को 3 रुपये इससे पहले 21 मई को 2 रुपये, उससे से पहले 15 मई और बीते 14 अप्रैल को सीएनजी की दरों में बढ़ोतरी की थी. 14 अप्रैल को सीएनजी की कीमत में 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हो गई थी. पिछले 15 मई को सीएनजी की कीमतों में भी 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हो गई थी. वहीं, अप्रैल महीने में दिल्ली में 12 घंटे में दो बार सीएनजी महंगी हुई थी. 4 अप्रैल की सुबह सीएनजी के दामों में 2.5 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज हुई. इससे पहले 3 अप्रैल की देर रात सीएनजी दाम 80 पैसे बढ़े थे.
ये भी पढ़ें : Petrol Diesel price Today: IOCL ने जारी किए पेट्रोल डीजल के ताजा अपडेट, जानें दिल्ली NCR की कीमतें
सीएनजी को डीजल और पेट्रोल जैसे ईधनों के कारण हो रहे प्रदूषण को देखते हुए सबसे पहले साल 1930 में ईंधन के रूप में इस्तेमाल करने का विचार आया था. विदेशों में काफी सालों से इस गैस का उपयोग किया जा रहा है. जबकि भारत की बात करें बीते कुछ सालों से इस गैस को ईंधन के रूप में प्रयोग किया जाने लगा है. सीएनजी के कई लाभ होते हैं. पर्यावरण के लिहाज से यह गैस बेहतर मानी जाती है. पेट्रोल और डीजल की तुलना में यह कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड और जैविक गैसें कम उत्सर्जित करती है. पैट्रोल और डीजल गाड़ियों की तुलना में सीएनजी का खर्च भी कम होता है. इसीलिए धीरे धीरे इसकी मांग बढ़ती जा रही है और तेजी से देशभर में सीएनजी के सर्विस स्टेशन खुल रहे हैं.