ETV Bharat / state

शरजील की गिरफ्तारी पर बोले, CM नीतीश- भारत को टुकड़ों में बांट देने का दम किसी में नहीं - शरजील इमाम की जहानाबाद से गिरफ्तारी

बिहार की राजधानी पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी दी थी कि केंद्रीय एजेंसियां पटना पुलिस के संपर्क में है. शरजील इमाम की गिफ्तारी के लिए कई एजेंसियां काम कर रही है. वहीं, पटना पुलिस केंद्रीय एजेंसियों का सहयोग कर रही है.

cm nitish kumar
सीएम नीतीश कुमार
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 4:59 PM IST

नई दिल्ली/जहानाबाद: शरजील इमाम की गिरफ्तारी पर सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग का अब खात्मा हो जाएगा. साथ ही उन्होंने गिरफ्तारी के लिए पुलिस को भी बधाई दी है. बता दें कि शरजील इमाम की गिरफ्तारी जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र से हुई है.

सीएम नीतीश कुमार ने दिया ये बयान

पटना में मिली थी शरजील की आखिरी लोकेशन
रविवार को पुलिस ने बिहार के जहानाबाद जिले में स्थित उसके पैतृक आवास पर छापेमारी की थी. इसके बाद स्पेशल टीम पटना पहुंची. यहां टीम ने तीन जगह छापेमारी की, जिसमें सब्जी बाग, बारी पथ स्थित लंगरटोली और फकरुद्दीन प्लाजा शामिल हैं. लेकिन, पुलिस के हाथ शरजील नहीं लगा. सूत्रों की माने तो शरजील की आखिरी लोकेशन पटना में मिली थी. लेकिन उसकी गिरफ्तारी जहानबाद से हुई है.

शरजील की गिरफ्तारी को लेकर दिया गया था आश्वासन
पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी दी थी कि केंद्रीय एजेंसियां पटना पुलिस के संपर्क में है. शरजील इमाम की गिफ्तारी के लिए कई एजेंसियां काम कर रही है. वहीं, पटना पुलिस केंद्रीय एजेंसियों का सहयोग कर रही है. शरजील इमाम की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. कुछ जगहों को चिन्हित किया गया है. हालांकि पुलिस इस मामले में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बोल रही.

शरजील की मां: मेरा बेटा जल्द आएगा सामने
इस बीच शरजील इमाम की मां अफशां परवीन ने आरोप लगाया था कि उसके बेटे के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. उन्होंने दावा किया कि उनका बेटा जैसा दिखाया जा रहा है, वैसा नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है. वह केवल एनआरसी का विरोध कर रहा था. परवीन ने कहा कि कई दिनों से उनकी अपने बेटे से बातचीत नहीं हो रही है लेकिन वह कोई चोर, उचक्का नहीं है कि वह फरार है, वह जल्द ही सामने आएगा. उन्होंने कहा कि हम सभी को कानून पर भरोसा है और उन्हें न्याय मिलेगा.

'सभी को अपनी बात रखने का हक है'
शरजील के चाचा अरशद ने कहा कि उसने अपनी बात रखी है. इस लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का हक़ है. जो लोग उसे देशद्रोही कह रहे हैं उन्हें उसका पूरा भाषण सुनना चाहिए. वह तो आंदोलन की रणनीति पर बात कर रहा था.

नई दिल्ली/जहानाबाद: शरजील इमाम की गिरफ्तारी पर सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग का अब खात्मा हो जाएगा. साथ ही उन्होंने गिरफ्तारी के लिए पुलिस को भी बधाई दी है. बता दें कि शरजील इमाम की गिरफ्तारी जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र से हुई है.

सीएम नीतीश कुमार ने दिया ये बयान

पटना में मिली थी शरजील की आखिरी लोकेशन
रविवार को पुलिस ने बिहार के जहानाबाद जिले में स्थित उसके पैतृक आवास पर छापेमारी की थी. इसके बाद स्पेशल टीम पटना पहुंची. यहां टीम ने तीन जगह छापेमारी की, जिसमें सब्जी बाग, बारी पथ स्थित लंगरटोली और फकरुद्दीन प्लाजा शामिल हैं. लेकिन, पुलिस के हाथ शरजील नहीं लगा. सूत्रों की माने तो शरजील की आखिरी लोकेशन पटना में मिली थी. लेकिन उसकी गिरफ्तारी जहानबाद से हुई है.

शरजील की गिरफ्तारी को लेकर दिया गया था आश्वासन
पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी दी थी कि केंद्रीय एजेंसियां पटना पुलिस के संपर्क में है. शरजील इमाम की गिफ्तारी के लिए कई एजेंसियां काम कर रही है. वहीं, पटना पुलिस केंद्रीय एजेंसियों का सहयोग कर रही है. शरजील इमाम की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. कुछ जगहों को चिन्हित किया गया है. हालांकि पुलिस इस मामले में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बोल रही.

शरजील की मां: मेरा बेटा जल्द आएगा सामने
इस बीच शरजील इमाम की मां अफशां परवीन ने आरोप लगाया था कि उसके बेटे के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. उन्होंने दावा किया कि उनका बेटा जैसा दिखाया जा रहा है, वैसा नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है. वह केवल एनआरसी का विरोध कर रहा था. परवीन ने कहा कि कई दिनों से उनकी अपने बेटे से बातचीत नहीं हो रही है लेकिन वह कोई चोर, उचक्का नहीं है कि वह फरार है, वह जल्द ही सामने आएगा. उन्होंने कहा कि हम सभी को कानून पर भरोसा है और उन्हें न्याय मिलेगा.

'सभी को अपनी बात रखने का हक है'
शरजील के चाचा अरशद ने कहा कि उसने अपनी बात रखी है. इस लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का हक़ है. जो लोग उसे देशद्रोही कह रहे हैं उन्हें उसका पूरा भाषण सुनना चाहिए. वह तो आंदोलन की रणनीति पर बात कर रहा था.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.