ETV Bharat / state

CM केजरीवाल ने किया राष्ट्रमंडल खेलगांव कोविड केयर सेंटर का दौरा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज राष्ट्रमंडल खेलगांव में बनाए जा रहे कोविड केयर सेंटर का दौरा किया और यहां की तैयारियों का जायजा लिया.

CM Kejriwal visits Commonwealth Games Village Covid Care Center
CM केजरीवाल ने किया कोविड सेंटर का दौरा
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 7:30 PM IST

नई दिल्ली: लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या के मद्देनजर दिल्ली सरकार दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अस्थायी कोविड केयर सेंटर बना रही है. ऐसा ही एक कोविड केयर सेंटर अक्षरधाम के पास स्थित राष्ट्रमंडल खेलगांव में बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यहां की जा रही तैयारियों का जायजा लिया.

CM केजरीवाल ने किया कोविड सेंटर का दौरा


इंतजाम का लिया जायजा

इस कोविड केयर सेंटर के संचालन की जिम्मेदारी डॉक्टर्स फॉर यू संस्था को दी गई है. इस संस्था से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को यहां की जा रही व्यवस्था की जानकारी दी. इस दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने यहां बेड की व्यवस्था से लेकर शौचालय की सुविधा और मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर्स के लिए किए गए इंतजाम का भी जायजा लिया.



एलएनजेपी से जोड़ा जाएगा

सभी सुविधाओं का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यहां करीब 500 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है, जिसे एलएनजेपी अस्पताल के साथ जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां पर पुरुष व महिलाओं के लिए अलग अलग वार्ड होंगे, साथ ही डॉक्टर्स के रहने की भी व्यवस्था यहां की गई है.

अब कम हो रहे मामले

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले महीने के मुकाबले अब दिल्ली में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं और हम उम्मीद करेंगे कि ये जो व्यवस्थाएं यहां की जा रही हैं, इनकी जरूरत न पड़े. अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि हम इसका ध्यान रख रहे हैं कि हमारे प्रयास में किसी भी तरह की कमी न रहे. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि यहां की व्यवस्था की जिम्मेदारी डॉक्टर्स फॉर यू को दी गई है, जिन्होंने शहनाई बैंक्वेट हॉल में भी कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था की है.


हर स्थिति के लिए तैयार

बीते 23 जून के करीब चार हज़ार मामलों का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब मामले कम हो रहे हैं और दो दिन से करीब 2 हज़ार केसेज आ रहे हैं. वहीं अब मौत के मामले भी कम हो रहे हैं. लेकिन हम हर स्थिति के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं.

नई दिल्ली: लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या के मद्देनजर दिल्ली सरकार दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अस्थायी कोविड केयर सेंटर बना रही है. ऐसा ही एक कोविड केयर सेंटर अक्षरधाम के पास स्थित राष्ट्रमंडल खेलगांव में बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यहां की जा रही तैयारियों का जायजा लिया.

CM केजरीवाल ने किया कोविड सेंटर का दौरा


इंतजाम का लिया जायजा

इस कोविड केयर सेंटर के संचालन की जिम्मेदारी डॉक्टर्स फॉर यू संस्था को दी गई है. इस संस्था से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को यहां की जा रही व्यवस्था की जानकारी दी. इस दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने यहां बेड की व्यवस्था से लेकर शौचालय की सुविधा और मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर्स के लिए किए गए इंतजाम का भी जायजा लिया.



एलएनजेपी से जोड़ा जाएगा

सभी सुविधाओं का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यहां करीब 500 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है, जिसे एलएनजेपी अस्पताल के साथ जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां पर पुरुष व महिलाओं के लिए अलग अलग वार्ड होंगे, साथ ही डॉक्टर्स के रहने की भी व्यवस्था यहां की गई है.

अब कम हो रहे मामले

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले महीने के मुकाबले अब दिल्ली में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं और हम उम्मीद करेंगे कि ये जो व्यवस्थाएं यहां की जा रही हैं, इनकी जरूरत न पड़े. अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि हम इसका ध्यान रख रहे हैं कि हमारे प्रयास में किसी भी तरह की कमी न रहे. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि यहां की व्यवस्था की जिम्मेदारी डॉक्टर्स फॉर यू को दी गई है, जिन्होंने शहनाई बैंक्वेट हॉल में भी कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था की है.


हर स्थिति के लिए तैयार

बीते 23 जून के करीब चार हज़ार मामलों का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब मामले कम हो रहे हैं और दो दिन से करीब 2 हज़ार केसेज आ रहे हैं. वहीं अब मौत के मामले भी कम हो रहे हैं. लेकिन हम हर स्थिति के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.