ETV Bharat / state

CM केजरीवाल ने लॉन्च किया स्विच दिल्ली कैंपेन, इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देना लक्ष्य - केजरीवाल स्विच दिल्ली कैंपेन

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए आज स्विच दिल्ली कैंपेन लॉन्च किया. इसके तहत दिल्ली वालों को प्रदूषण पैदा करने वाली गाड़ियों से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ स्विच करने को लेकर जागरूक किया जाना है.

cm kejriwal
सीएम अरविंद केजरीवाल
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 12:46 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 5:04 PM IST

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले साल अगस्त महीने में हमने इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी बनाई थी. इसे दुनिया की सबसे अच्छी पॉलिसी में गिना जाता है. उन्होंने कहा कि इसके तहत हमने अपने लिए एक बड़ी सोच रखी है कि हमें वाहनों से पैदा होने वाले प्रदूषण को कम करना है.

CM केजरीवाल ने लॉन्च किया स्विच दिल्ली कैंपेन

'25 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहन लक्ष्य'

सीएम केजरीवाल ने बताया कि हमारा लक्ष्य है, 2024 तक होने वाली वाहनों की खरीद में 25 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहनों की मौजूदगी सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री ने इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर दिल्ली सरकार की तरफ से दी जाने वाली सब्सिडी की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दो पहिया या तीन पहिया वाहनों पर लगभग 30 हजार तक की सब्सिडी दी जाती है.

'डेढ़ लाख तक की सब्सिडी'

वहीं, चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर दिल्ली सरकार डेढ़ लाख तक की सब्सिडी दे रही है. मुख्यमंत्री ने बताया कि ये सब्सिडी गाड़ी खरीदने के 3 दिन के भीतर सम्बंधित व्यक्ति के एकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है. इसके अलावा, इन इलेक्ट्रिक वाहनों पर कोई रोड टैक्स या कोई रजिस्ट्रेशन चार्ज नहीं लगेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन गाड़ियों के लिए दिल्ली में 100 चार्जिंग स्टेशन बनाने की भी तैयारी हो रही है.

'खरीदे जा चुके हैं 6 हजार वाहन'

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि इस पॉलिसी की घोषणा के बाद से दिल्ली में 6000 इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदे जा चुके हैं. लेकिन यह पर्याप्त नहीं है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि इसे हमें जन आंदोलन बनाना है और इसके लिए हम आज से स्वीच दिल्ली कैंपेन शुरू कर रहे हैं. इसके जरिए दिल्ली वालों को इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति जागरूक किया जाएगा.

'प्रदूषण नियंत्रण पर फोकस'

सीएम ने कहा कि इसका उद्देश्य यह होगा कि आप अपने प्रदूषण फैलाने वाले व्हीकल से इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ बढ़ें. सभी को मिलकर प्रदूषण खत्म करना है. उन्होंने इसके लिए दिल्ली वालों से भागीदारी की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सभी दिल्ली वालों, सभी RWO और मार्केट एसोसिएशन से इसमें योगदान की अपील करता हूं. डिलीवरी वालों और बड़ी कंपनियों से खासतौर पर अपील है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ बढ़ें.

'युवाओं से खास अपील'

इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने मॉल, सिनेमाघर और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स वालों से अपील की. उन्होंने कहा कि आप अपने परिसर में चार्जिंग स्टेशन बनाएं. इसके अलावा, युवाओं से सीएम ने खास अपील की कि अपनी पहली गाड़ी के रूप में आप इलेक्ट्रिक व्हीकल ही लें. उन्होंने यह भी कहा कि अगले 6 महीने में दिल्ली सरकार जो भी गाड़ी हायर करेगी, वो इलेक्ट्रिक गाड़ी ही होगी.

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले साल अगस्त महीने में हमने इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी बनाई थी. इसे दुनिया की सबसे अच्छी पॉलिसी में गिना जाता है. उन्होंने कहा कि इसके तहत हमने अपने लिए एक बड़ी सोच रखी है कि हमें वाहनों से पैदा होने वाले प्रदूषण को कम करना है.

CM केजरीवाल ने लॉन्च किया स्विच दिल्ली कैंपेन

'25 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहन लक्ष्य'

सीएम केजरीवाल ने बताया कि हमारा लक्ष्य है, 2024 तक होने वाली वाहनों की खरीद में 25 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहनों की मौजूदगी सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री ने इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर दिल्ली सरकार की तरफ से दी जाने वाली सब्सिडी की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दो पहिया या तीन पहिया वाहनों पर लगभग 30 हजार तक की सब्सिडी दी जाती है.

'डेढ़ लाख तक की सब्सिडी'

वहीं, चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर दिल्ली सरकार डेढ़ लाख तक की सब्सिडी दे रही है. मुख्यमंत्री ने बताया कि ये सब्सिडी गाड़ी खरीदने के 3 दिन के भीतर सम्बंधित व्यक्ति के एकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है. इसके अलावा, इन इलेक्ट्रिक वाहनों पर कोई रोड टैक्स या कोई रजिस्ट्रेशन चार्ज नहीं लगेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन गाड़ियों के लिए दिल्ली में 100 चार्जिंग स्टेशन बनाने की भी तैयारी हो रही है.

'खरीदे जा चुके हैं 6 हजार वाहन'

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि इस पॉलिसी की घोषणा के बाद से दिल्ली में 6000 इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदे जा चुके हैं. लेकिन यह पर्याप्त नहीं है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि इसे हमें जन आंदोलन बनाना है और इसके लिए हम आज से स्वीच दिल्ली कैंपेन शुरू कर रहे हैं. इसके जरिए दिल्ली वालों को इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति जागरूक किया जाएगा.

'प्रदूषण नियंत्रण पर फोकस'

सीएम ने कहा कि इसका उद्देश्य यह होगा कि आप अपने प्रदूषण फैलाने वाले व्हीकल से इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ बढ़ें. सभी को मिलकर प्रदूषण खत्म करना है. उन्होंने इसके लिए दिल्ली वालों से भागीदारी की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सभी दिल्ली वालों, सभी RWO और मार्केट एसोसिएशन से इसमें योगदान की अपील करता हूं. डिलीवरी वालों और बड़ी कंपनियों से खासतौर पर अपील है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ बढ़ें.

'युवाओं से खास अपील'

इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने मॉल, सिनेमाघर और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स वालों से अपील की. उन्होंने कहा कि आप अपने परिसर में चार्जिंग स्टेशन बनाएं. इसके अलावा, युवाओं से सीएम ने खास अपील की कि अपनी पहली गाड़ी के रूप में आप इलेक्ट्रिक व्हीकल ही लें. उन्होंने यह भी कहा कि अगले 6 महीने में दिल्ली सरकार जो भी गाड़ी हायर करेगी, वो इलेक्ट्रिक गाड़ी ही होगी.

Last Updated : Feb 4, 2021, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.