ETV Bharat / state

दिल्ली में एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन, सीएम बोले- जनता का भी यही मत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज लॉकडाउन में विस्तार की घोषणा की. बीते 6 दिनों से जारी लॉकडाउन अगले एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. अब दिल्ली में अगले सोमवार यानी 3 मई सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन प्रभावी होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्यादातर लोगों और जनता का भी मत यही है कि लॉकडाउन में विस्तार किया जाना चाहिए.

CM kejriwal announced to extend lockdown
कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 12:59 PM IST

Updated : Apr 25, 2021, 2:04 PM IST

नई दिल्ली: आज डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी कोरोना का कहर जारी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले हफ्ते हमने 6 दिन का लगाया था, जो कल सुबह 5 बजे खत्म हो रहा है. बढ़ते कोरोना को देखते हुए यह फैसला जरूरी था. लेकिन अभी भी कोरोना का बढ़ना जारी है, यह कम नहीं हो रहा. ऐसे में सबका और जनता का भी मत यही है कि लॉकडाउन अभी और बढ़ाया जाना चाहिए.

दिल्ली में एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन,

36-37 फीसदी तक पहुंच गई थी संक्रमण दर

मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए और बढ़ाया जा रहा है. यह अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. बीते 6 दिनों के आंकड़ों का जिक्र करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस बीच कोरोना संक्रमण दर 36-37 फीसदी तक पहुंच गई थी. लेकिन एक-दो दिन से थोड़ी सी इसमें कमी आई है. आज संक्रमण दर 30 फीसदी के भी नीचे है. हालांकि हम यह नहीं कह रहे कि कोरोना खत्म हो रहा है.

केंद्र ने की है ऑक्सीजन कोटा में बढ़ोतरी

सीएम केजरीवाल ने उम्मीद जताई कि इससे जल्द से जल्द निजात मिलेगी. ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हम देख रहे हैं कि दिल्ली में ऑक्सीजन की काफी ज्यादा समस्या हो रही है. उन्होंने बताया कि केंद्र ने दिल्ली के कोटा में 10 टन की और बढ़ोतरी की है और अब यह 480 टन से बढ़कर 490 टन हो गया है. लेकिन सीएम ने कहा कि इतनी सप्लाई नहीं मिल रही.

जरूरत 700 टन की, मिली 335 टन सप्लाई

मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली की जरूरत हर दिन 700 टन ऑक्सीजन की है और लेकिन तय कोटा भी पूरा नहीं मिल पा रहा. कल करीब 335 टन ऑक्सीजन की सप्लाई ही दिल्ली को मिली. उन्होंने कहा कि 700 टन की जरूरत के मुकाबले इतनी कम ऑक्सीजन का मिलना काफी समस्या पैदा कर रहा है, सभी अस्पतालों में किल्लत हो रही है. सभी डॉक्टर और अधिकारी रात रात भर कोशिश कर रहे हैं.

कई जगह फेल हुईं हमारी कोशिशें

सीएम ने कहा कि डॉक्टर और अधिकारी, ट्रक ड्राइवर से लेकर सप्लायर तक लगातार बात करके इस कोशिश में हैं कि सप्लाई अस्पताल में जल्द से जल्द पहुंचे. ये कोशिशें कई जगह कामयाब हुईं, तो हम कई जगह फेल भी हुए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे पहले मैं उनको धन्यवाद देता हूं, जो लोग रात रात भर जगकर ऑक्सीजन की व्यवस्था की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम ऑक्सीजन का मैनजेमेंट भी कर रहे हैं.

हर 2 घंटे में देनी होगी स्टेटस रिपोर्ट

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन इतनी कीमती है और कम है कि उसका मैनेजमेंट करना जरूरी है. उसके लिए कल से हमने ठोस कदम उठाना शुरू किया है. हमने एक पोर्टल बनाया है और उसे लेकर ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं. इसके तहत मैन्युफैक्चरर से लेकर अस्पताल तक को हर 2 घंटे के भीतर अपने ऑक्सीजन की पोजीशन बतानी है.


ये भी पढ़ें:-लॉकडाउन से भी नहीं लगा कोरोना पर ब्रेक, सुनवाई और एक्शन के बीच टूट रही है ब्रेथ

ऑक्सीजन मैनेजमेंट के लिए बना पोर्टल

मैन्युफैक्चर को बताना पड़ेगा कि 2 घण्टे के भीतर उसके यहां से कितने ट्रक ऑक्सीजन लेकर निकले और अस्पतालों को बताना होगा कि 2 घण्टे में कितनी ऑक्सीजन इस्तेमाल हो गई और कितनी बची है. सीएम ने कहा कि यह सब इसलिए किया गया है, ताकि दिल्ली सरकार को पता रहे कि कहां कमी आने वाली है. इसके अलावा केंद्र सरकार से काफी सहयोग मिल रहा है.


ये भी पढ़ें:-लॉकडाउन को विस्तार देने पर विचार कर रही दिल्ली सरकार

आगामी दिनों में खत्म होगी अफरा-तफरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालय के साथ हमारे ऑफिसर्स की टीम बैठक कर रही है. मिलकर अच्छे से काम कर रहे हैं और कोशिश की जा रही है कि सप्लाई आने में जो भी दिक्कत हो रही है, उन दिक्कतों को दूर किया जा सके. मैं समझता हूं कि जो अफरा तफरी का आलम है, वो आने वाले कुछ दिनों में ठीक हो जाएगा. सीएम ने ऑक्सीजन के लिए मुख्यमंत्रियों को लिखी चिट्ठी का भी जिक्र किया.


ये भी पढ़ें:-अभिनेता अक्षय कुमार देंगे गौतम गंभीर फाउंडेशन को 1 करोड़ रुपये

सभी मुख्यमंत्रियों को लिखी है चिट्ठी

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल मैंने देश के सभी मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी है कि अगर आपके यहां सरकारी या किसी भी कंपनी में ऑक्सीजन की संभावना है, तो हमें ऑक्सीजन मुहैया कराइए. कुछ राज्यों के साथ बातचीत भी शुरू हुई है. यह बहुत कठिन परिस्थिति है, इस स्थिति में सभी मिलकर काम कर रहे हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि सकारात्मक नतीजे आएंगे.

नई दिल्ली: आज डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी कोरोना का कहर जारी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले हफ्ते हमने 6 दिन का लगाया था, जो कल सुबह 5 बजे खत्म हो रहा है. बढ़ते कोरोना को देखते हुए यह फैसला जरूरी था. लेकिन अभी भी कोरोना का बढ़ना जारी है, यह कम नहीं हो रहा. ऐसे में सबका और जनता का भी मत यही है कि लॉकडाउन अभी और बढ़ाया जाना चाहिए.

दिल्ली में एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन,

36-37 फीसदी तक पहुंच गई थी संक्रमण दर

मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए और बढ़ाया जा रहा है. यह अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. बीते 6 दिनों के आंकड़ों का जिक्र करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस बीच कोरोना संक्रमण दर 36-37 फीसदी तक पहुंच गई थी. लेकिन एक-दो दिन से थोड़ी सी इसमें कमी आई है. आज संक्रमण दर 30 फीसदी के भी नीचे है. हालांकि हम यह नहीं कह रहे कि कोरोना खत्म हो रहा है.

केंद्र ने की है ऑक्सीजन कोटा में बढ़ोतरी

सीएम केजरीवाल ने उम्मीद जताई कि इससे जल्द से जल्द निजात मिलेगी. ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हम देख रहे हैं कि दिल्ली में ऑक्सीजन की काफी ज्यादा समस्या हो रही है. उन्होंने बताया कि केंद्र ने दिल्ली के कोटा में 10 टन की और बढ़ोतरी की है और अब यह 480 टन से बढ़कर 490 टन हो गया है. लेकिन सीएम ने कहा कि इतनी सप्लाई नहीं मिल रही.

जरूरत 700 टन की, मिली 335 टन सप्लाई

मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली की जरूरत हर दिन 700 टन ऑक्सीजन की है और लेकिन तय कोटा भी पूरा नहीं मिल पा रहा. कल करीब 335 टन ऑक्सीजन की सप्लाई ही दिल्ली को मिली. उन्होंने कहा कि 700 टन की जरूरत के मुकाबले इतनी कम ऑक्सीजन का मिलना काफी समस्या पैदा कर रहा है, सभी अस्पतालों में किल्लत हो रही है. सभी डॉक्टर और अधिकारी रात रात भर कोशिश कर रहे हैं.

कई जगह फेल हुईं हमारी कोशिशें

सीएम ने कहा कि डॉक्टर और अधिकारी, ट्रक ड्राइवर से लेकर सप्लायर तक लगातार बात करके इस कोशिश में हैं कि सप्लाई अस्पताल में जल्द से जल्द पहुंचे. ये कोशिशें कई जगह कामयाब हुईं, तो हम कई जगह फेल भी हुए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे पहले मैं उनको धन्यवाद देता हूं, जो लोग रात रात भर जगकर ऑक्सीजन की व्यवस्था की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम ऑक्सीजन का मैनजेमेंट भी कर रहे हैं.

हर 2 घंटे में देनी होगी स्टेटस रिपोर्ट

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन इतनी कीमती है और कम है कि उसका मैनेजमेंट करना जरूरी है. उसके लिए कल से हमने ठोस कदम उठाना शुरू किया है. हमने एक पोर्टल बनाया है और उसे लेकर ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं. इसके तहत मैन्युफैक्चरर से लेकर अस्पताल तक को हर 2 घंटे के भीतर अपने ऑक्सीजन की पोजीशन बतानी है.


ये भी पढ़ें:-लॉकडाउन से भी नहीं लगा कोरोना पर ब्रेक, सुनवाई और एक्शन के बीच टूट रही है ब्रेथ

ऑक्सीजन मैनेजमेंट के लिए बना पोर्टल

मैन्युफैक्चर को बताना पड़ेगा कि 2 घण्टे के भीतर उसके यहां से कितने ट्रक ऑक्सीजन लेकर निकले और अस्पतालों को बताना होगा कि 2 घण्टे में कितनी ऑक्सीजन इस्तेमाल हो गई और कितनी बची है. सीएम ने कहा कि यह सब इसलिए किया गया है, ताकि दिल्ली सरकार को पता रहे कि कहां कमी आने वाली है. इसके अलावा केंद्र सरकार से काफी सहयोग मिल रहा है.


ये भी पढ़ें:-लॉकडाउन को विस्तार देने पर विचार कर रही दिल्ली सरकार

आगामी दिनों में खत्म होगी अफरा-तफरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालय के साथ हमारे ऑफिसर्स की टीम बैठक कर रही है. मिलकर अच्छे से काम कर रहे हैं और कोशिश की जा रही है कि सप्लाई आने में जो भी दिक्कत हो रही है, उन दिक्कतों को दूर किया जा सके. मैं समझता हूं कि जो अफरा तफरी का आलम है, वो आने वाले कुछ दिनों में ठीक हो जाएगा. सीएम ने ऑक्सीजन के लिए मुख्यमंत्रियों को लिखी चिट्ठी का भी जिक्र किया.


ये भी पढ़ें:-अभिनेता अक्षय कुमार देंगे गौतम गंभीर फाउंडेशन को 1 करोड़ रुपये

सभी मुख्यमंत्रियों को लिखी है चिट्ठी

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल मैंने देश के सभी मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी है कि अगर आपके यहां सरकारी या किसी भी कंपनी में ऑक्सीजन की संभावना है, तो हमें ऑक्सीजन मुहैया कराइए. कुछ राज्यों के साथ बातचीत भी शुरू हुई है. यह बहुत कठिन परिस्थिति है, इस स्थिति में सभी मिलकर काम कर रहे हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि सकारात्मक नतीजे आएंगे.

Last Updated : Apr 25, 2021, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.