ETV Bharat / state

CM की 'समझौता रणनीति' कामयाब? केन्द्र के सहयोग से कच्ची कॉलोनियों में मिलेगा मालिकाना हक - kejriwal

दिल्ली में एक बड़ी आबादी अनाधिकृत कॉलोनियों में रहती है, ऐसे में सरकार का ऐलान लाखों परिवारों को राहत देने वाला है.

पीएम-केजरीवाल में दोस्ती !
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 3:06 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में अनाधिकृत (कच्ची) कॉलोनियों में रहने वाले लोगों का एक बड़ा सपना जल्द साकार होने वाला है. यहां की संपत्तियों का मालिकाना हक मिलने का रास्ता साफ होने वाला है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोग अपने घरों की रजिस्ट्री भी करा सकेंगे. जबकि अभी तक अनाधिकृत कॉलोनियों में घरों की खरीद-फरोख्त पर रजिस्ट्री की सुविधा नहीं थी.

कच्ची कॉलोनियों में मिलेगा मालिकाना हक

दिल्ली में एक बड़ी आबादी अनाधिकृत कॉलोनियों में रहती है, ऐसे में सरकार का ऐलान लाखों परिवारों को राहत देने वाला है. केंद्र सरकार की ओर से इस दिशा में पहल शुरू की है, तो दिल्ली सरकार जल्द ही अनाधिकृत कॉलोनी की संपत्तियों का मालिकाना हक देने की तैयारी में है.

अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वालों के लिए GOOD NEWS
दिल्ली सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. अनधिकृत कॉलोनियों में संपत्तियों की खरीद-फरोख्त में रजिस्ट्री रुकी हुई थी. अब वह शुरू हो जाएगी.

'केंद्र ने दिल्ली सरकार से मांगे कुछ सवालों के जवाब'
हर बार चुनाव के दौरान केंद्र और राज्य सरकार अनाधिकृत कॉलोनी में रहने वालों को बड़े-बड़े सपने दिखाती थी. इन कॉलोनियों को नियमित होने की बात किया करते थे. मगर जिस तरह से दिल्ली के अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करना है, इस संबंध में बुधवार शाम केंद्र सरकार की ओर से एक सकारात्मक रिस्पॉन्स आया है. दिल्ली सरकार से कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं.

cm kejriwal announce registries will be done in illegal colonies
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम केजरीवाल

'जल्द होगी अनाधिकृत मकानों की रजिस्ट्री'
CM ने कहा कि बृहस्पतिवार सुबह ही तमाम विभागों के अधिकारियों को उचित जवाब तैयार कर केंद्र सरकार को भेजने के आदेश दे दिए गए हैं. उम्मीद करता हूं इसके बाद कुछ दिनों में अनाधिकृत कॉलोनियों के मकानों की रजिस्ट्री होने लगेगी.

'अरसे पुराना सपना होगा साकार'
सीएम केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार हमेशा से अनाधिकृत कॉलोनी वालों के हक की लड़ाई लड़ती रही है. फरवरी 2015 में जब दिल्ली में सरकार बनी थी, उसके बाद 2 नवंबर 2015 को कैबिनेट में प्रस्ताव पारित कर इन कॉलोनियों को नियमित करने के लिए प्रस्ताव केंद्र को भेजा था. इतने समय बाद ही सही अब जो केंद्र सरकार का रिस्पांस मिला है इससे अनाधिकृत कॉलोनी में रहनेवाले लोगों का अरसे पुराना सपना सरकार होने जा रहा है.

cm kejriwal announce registries will be done in illegal colonies
दिल्ली में कच्ची कॉलोनियां

कॉलोनियों की थी बुरी हालात
इन कॉलोनियों में काफी बुरे हालात थे. पानी, सीवर, नाली, सड़क इनकी व्यवस्था नहीं थी. दिल्ली सरकार ने अब तक 3000 करोड़ खर्च कर पानी की पाइप लाइन डाली है. अन्य मदों को मिलाकर तकरीबन छह हजार करोड़ रुपये अनाधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्य करने में दिल्ली सरकार ने खर्च किए हैं.


'केन्द्र के सहयोग से ही दिल्ली में हो सकेगा विकास'
सीएम केजरीवाल ने ये भी कहा कि अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वालों को मालिकाना हक देने को लेकर 4 साल से कोशिश करते रहे हैं. केंद्र भी कोशिश करती रही है. अब देर से ही सही केंद्र सरकार के रुख से यह सपना साकार हो जाएगा.

केंद्र सरकार के प्रति बदले रवैया के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली को लेकर काम करते रहेंगे. दिल्ली का विकास तभी हो सकता है जब केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर काम करें. ये अच्छी बात है कि केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार के प्रस्तावों को मंजूरी दे रही है. इसमें भलाई दिल्लीवालों की ही है.

cm kejriwal announce registries will be done in illegal colonies
दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान
बता दें कि दिल्ली में कुल 1797 अनधिकृत कॉलोनी है जिनमें से 300 कॉलोनी निजी जमीन पर काटी गई है. इन सभी अनाधिकृत कॉलोनी में रहने वाले लोगों की संख्या 50 लाख से अधिक है.

नई दिल्ली: राजधानी में अनाधिकृत (कच्ची) कॉलोनियों में रहने वाले लोगों का एक बड़ा सपना जल्द साकार होने वाला है. यहां की संपत्तियों का मालिकाना हक मिलने का रास्ता साफ होने वाला है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोग अपने घरों की रजिस्ट्री भी करा सकेंगे. जबकि अभी तक अनाधिकृत कॉलोनियों में घरों की खरीद-फरोख्त पर रजिस्ट्री की सुविधा नहीं थी.

कच्ची कॉलोनियों में मिलेगा मालिकाना हक

दिल्ली में एक बड़ी आबादी अनाधिकृत कॉलोनियों में रहती है, ऐसे में सरकार का ऐलान लाखों परिवारों को राहत देने वाला है. केंद्र सरकार की ओर से इस दिशा में पहल शुरू की है, तो दिल्ली सरकार जल्द ही अनाधिकृत कॉलोनी की संपत्तियों का मालिकाना हक देने की तैयारी में है.

अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वालों के लिए GOOD NEWS
दिल्ली सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. अनधिकृत कॉलोनियों में संपत्तियों की खरीद-फरोख्त में रजिस्ट्री रुकी हुई थी. अब वह शुरू हो जाएगी.

'केंद्र ने दिल्ली सरकार से मांगे कुछ सवालों के जवाब'
हर बार चुनाव के दौरान केंद्र और राज्य सरकार अनाधिकृत कॉलोनी में रहने वालों को बड़े-बड़े सपने दिखाती थी. इन कॉलोनियों को नियमित होने की बात किया करते थे. मगर जिस तरह से दिल्ली के अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करना है, इस संबंध में बुधवार शाम केंद्र सरकार की ओर से एक सकारात्मक रिस्पॉन्स आया है. दिल्ली सरकार से कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं.

cm kejriwal announce registries will be done in illegal colonies
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम केजरीवाल

'जल्द होगी अनाधिकृत मकानों की रजिस्ट्री'
CM ने कहा कि बृहस्पतिवार सुबह ही तमाम विभागों के अधिकारियों को उचित जवाब तैयार कर केंद्र सरकार को भेजने के आदेश दे दिए गए हैं. उम्मीद करता हूं इसके बाद कुछ दिनों में अनाधिकृत कॉलोनियों के मकानों की रजिस्ट्री होने लगेगी.

'अरसे पुराना सपना होगा साकार'
सीएम केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार हमेशा से अनाधिकृत कॉलोनी वालों के हक की लड़ाई लड़ती रही है. फरवरी 2015 में जब दिल्ली में सरकार बनी थी, उसके बाद 2 नवंबर 2015 को कैबिनेट में प्रस्ताव पारित कर इन कॉलोनियों को नियमित करने के लिए प्रस्ताव केंद्र को भेजा था. इतने समय बाद ही सही अब जो केंद्र सरकार का रिस्पांस मिला है इससे अनाधिकृत कॉलोनी में रहनेवाले लोगों का अरसे पुराना सपना सरकार होने जा रहा है.

cm kejriwal announce registries will be done in illegal colonies
दिल्ली में कच्ची कॉलोनियां

कॉलोनियों की थी बुरी हालात
इन कॉलोनियों में काफी बुरे हालात थे. पानी, सीवर, नाली, सड़क इनकी व्यवस्था नहीं थी. दिल्ली सरकार ने अब तक 3000 करोड़ खर्च कर पानी की पाइप लाइन डाली है. अन्य मदों को मिलाकर तकरीबन छह हजार करोड़ रुपये अनाधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्य करने में दिल्ली सरकार ने खर्च किए हैं.


'केन्द्र के सहयोग से ही दिल्ली में हो सकेगा विकास'
सीएम केजरीवाल ने ये भी कहा कि अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वालों को मालिकाना हक देने को लेकर 4 साल से कोशिश करते रहे हैं. केंद्र भी कोशिश करती रही है. अब देर से ही सही केंद्र सरकार के रुख से यह सपना साकार हो जाएगा.

केंद्र सरकार के प्रति बदले रवैया के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली को लेकर काम करते रहेंगे. दिल्ली का विकास तभी हो सकता है जब केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर काम करें. ये अच्छी बात है कि केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार के प्रस्तावों को मंजूरी दे रही है. इसमें भलाई दिल्लीवालों की ही है.

cm kejriwal announce registries will be done in illegal colonies
दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान
बता दें कि दिल्ली में कुल 1797 अनधिकृत कॉलोनी है जिनमें से 300 कॉलोनी निजी जमीन पर काटी गई है. इन सभी अनाधिकृत कॉलोनी में रहने वाले लोगों की संख्या 50 लाख से अधिक है.
Intro:नई दिल्ली. दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनी में रहने वाले हैं लोगों को एक बड़ा सपना जल्द पूरा साकार होने वाला है. यहां की संपत्तियों का मालिकाना हक मिलने का रास्ता साफ होने वाला है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोग अपने घरों की रजिस्ट्री भी करा सकेंगे. अभी तक अनाधिकृत कॉलोनियों में घरों की खरीद-फरोख्त पर रजिस्ट्री की सुविधा नहीं थी. जिससे यहां रहने वाले लाखों की तादात में लोग सशंकित रहते थे. अब केंद्र सरकार ने इस दिशा में पहल शुरू की है. तो दिल्ली सरकार जल्द ही अनाधिकृत कॉलोनी की संपत्तियों का मालिकाना हक लोगों को देने की तैयारी में है.


Body:दिल्ली सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. अनधिकृत कॉलोनियों में संपत्तियों की खरीद-फरोख्त में रजिस्ट्री रुकी हुई थी. अब वह शुरू हो जाएगी.

प्रत्येक बार चुनाव के दौरान केंद्र और राज्य सरकार अनाधिकृत कॉलोनी में रहने वालों को बड़े-बड़े सपने दिखाती थी. इन कॉलोनियों को नियमित होने की बात किया करते थे. मगर जिस तरह से दिल्ली के अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करना है, इस संबंध में बुधवार शाम को केंद्र सरकार की ओर से एक सकारात्मक रिस्पॉन्स आया है.दिल्ली सरकार से कुछ सवालों के जवाब मांगे गए हैं.

केजरीवाल बोले बृहस्पतिवार सुबह ही तमाम विभागों के अधिकारियों को उचित जवाब तैयार कर केंद्र सरकार को भेजने के आदेश दे दिए गए हैं. उम्मीद करता हूं इसके बाद कुछ दिनों में अनाधिकृत कॉलोनियों के मकानों की रजिस्ट्री होने लगेगी.

वर्षों पुराना सपना होगा साकार

केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार हमेशा से अनाधिकृत कॉलोनी वालों के हक की लड़ाई लड़ती रही है. फरवरी 2015 में जब दिल्ली में सरकार बनी थी 2 नवंबर 2015 को कैबिनेट में प्रस्ताव पारित कर इन कॉलोनियों को नियमित करने के लिए प्रस्ताव केंद्र को भेजा था. इतने समय बाद ही सही अब जो केंद्र सरकार का रिस्पांस मिला है इससे अनाधिकृत कॉलोनी में रहने वालों का वर्षों का सपना अब सरकार होगा.

कॉलोनियों के थे बुरे हालात

इन कॉलोनियों में काफी बुरे हालात थे. पानी, सीवर, नाली, सड़क इनकी व्यवस्था नहीं थी. दिल्ली सरकार ने अभी तक 3000 करोड़ खर्च कर पानी की पाइप लाइन डाला है. अन्य मदों को मिलाकर तकरीबन छह हजार करोड़ रुपये अनाधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्य करने में दिल्ली सरकार ने खर्च किए हैं.

केन्द्र के सहयोग से ही दिल्ली में हो सकेगा विकास

चुनावी वर्ष में केंद्र सरकार के प्रति नरमी क्यों? सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वालों को मालिकाना हक देने को लेकर 4 साल से हम लोग कोशिश करते रहे. केंद्र भी कोशिश करती रही है. अब देर से ही सही केंद्र सरकार के रुख से यह सपना साकार हो जाएगा. केंद्र सरकार के प्रति बदले रवैया के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली को लेकर काम करते रहेंगे. दिल्ली का विकास तभी हो सकता है जब केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर काम करें. यह अच्छी बात है कि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के प्रस्तावों को मंजूरी दे रही है. भला आखिरकार दिल्ली वालों का ही होना है.


Conclusion: बता दें कि दिल्ली में कुल 1797 अनधिकृत कॉलोनी है जिनमें से 300 कॉलोनी निजी जमीन पर काटी गई है. इन सभी अनाधिकृत कॉलोनी में रहने वाले लोगों की संख्या 50 लाख से अधिक है.

समाप्त, आशुतोष झा

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.