ETV Bharat / state

Bhagwant Mann's Mumbai Tour: कारोबारियों को पंजाब में निवेश के लिए उत्साहित करेंगे CM मान - पंजाब में फिल्म सिटी

पंजाब में निवेश के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान मुंबई के दौरे पर हैं. कल वह कारोबारियों के साथ मुलाकात कर पंजाब में निवेश के लिए न्योता देंगे. उन्होंने कहा कि हम पंजाब में कारोबार अनुकूल माहौल देने के लिए वचनबद्ध हैं.

dfd
dfd
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 7:33 PM IST

मुंबई/चंडीगढ़ः पंजाब के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने और प्रसिद्ध उद्यमियों को राज्य में निवेश करने के लिए प्रेरित करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान रविवार को मुंबई पहुंचे. इस दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री कल यानी सोमवार को निवेश के लिए व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल और प्रमुख कंपनियों के प्रबंधकों के साथ मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि वह प्रमुख सेक्टरों में रणनीतिक तालमेल के लिए प्रमुख कारोबारियों के साथ मुलाकात करेंगे. अगले महीने एसएएस नगर, मोहाली में होने वाले इनवेस्ट पंजाब सम्मेलन में शामिल होने के लिए उद्योगपतियों को पंजाब का दौरा करने का न्योता भी देंगे.

इस दौरान मुंबई पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने पंजाब को देश के औद्योगिक केंद्र के तौर पर उभारने के लिए अपनी सरकार की दृढ़ वचनबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस बड़े कार्य के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी. मान ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य को औद्योगिक विकास के सर्वोच्च स्तर पर ले जाने के लिए पहले ही सार्थक प्रयास कर रही है.

पंजाब में फिल्म सिटी बनाने पर चल रहा विचारः मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब में फिल्म सिटी स्थापित करने के बारे भी विचार कर रही है. फिल्म उद्योग से जुड़े उनके अधिकतर दोस्त मुंबई में बसते हैं, इसलिए वह उनको पंजाब में अपने उद्यम खोलने के लिए अपील करेंगे. उन्होंने कहा कि पंजाबी फिल्म उद्योग पहले ही बहुत बड़ा है और यह प्रस्तावित फिल्म सिटी इसको व्यापक प्रसार का मौका देगी.

CM मान को हुआ शानदार स्वागतः मुख्यमंत्री ने उम्मीद जाहिर की कि इस दौरे से एक तरफ राज्य के औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और दूसरी तरफ नौजवानों के लिए रोजगार के नए मौके खुलेंगे. भगवंत मान ने कहा कि वह मुंबई में उद्योगपतियों के सामने पंजाब को मौकों और विकास की धरती के तौर पर दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि देश में निवेश के लिए पंजाब सबसे पसन्दीदा स्थान है और राज्य में नए निवेश के लिए हर संभव यत्न किये जाएंगे. इस दौरान मुंबई दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत मान का शानदार स्वागत किया गया.

मुंबई/चंडीगढ़ः पंजाब के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने और प्रसिद्ध उद्यमियों को राज्य में निवेश करने के लिए प्रेरित करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान रविवार को मुंबई पहुंचे. इस दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री कल यानी सोमवार को निवेश के लिए व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल और प्रमुख कंपनियों के प्रबंधकों के साथ मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि वह प्रमुख सेक्टरों में रणनीतिक तालमेल के लिए प्रमुख कारोबारियों के साथ मुलाकात करेंगे. अगले महीने एसएएस नगर, मोहाली में होने वाले इनवेस्ट पंजाब सम्मेलन में शामिल होने के लिए उद्योगपतियों को पंजाब का दौरा करने का न्योता भी देंगे.

इस दौरान मुंबई पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने पंजाब को देश के औद्योगिक केंद्र के तौर पर उभारने के लिए अपनी सरकार की दृढ़ वचनबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस बड़े कार्य के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी. मान ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य को औद्योगिक विकास के सर्वोच्च स्तर पर ले जाने के लिए पहले ही सार्थक प्रयास कर रही है.

पंजाब में फिल्म सिटी बनाने पर चल रहा विचारः मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब में फिल्म सिटी स्थापित करने के बारे भी विचार कर रही है. फिल्म उद्योग से जुड़े उनके अधिकतर दोस्त मुंबई में बसते हैं, इसलिए वह उनको पंजाब में अपने उद्यम खोलने के लिए अपील करेंगे. उन्होंने कहा कि पंजाबी फिल्म उद्योग पहले ही बहुत बड़ा है और यह प्रस्तावित फिल्म सिटी इसको व्यापक प्रसार का मौका देगी.

CM मान को हुआ शानदार स्वागतः मुख्यमंत्री ने उम्मीद जाहिर की कि इस दौरे से एक तरफ राज्य के औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और दूसरी तरफ नौजवानों के लिए रोजगार के नए मौके खुलेंगे. भगवंत मान ने कहा कि वह मुंबई में उद्योगपतियों के सामने पंजाब को मौकों और विकास की धरती के तौर पर दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि देश में निवेश के लिए पंजाब सबसे पसन्दीदा स्थान है और राज्य में नए निवेश के लिए हर संभव यत्न किये जाएंगे. इस दौरान मुंबई दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत मान का शानदार स्वागत किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.