नई दिल्ली: लव कुश रामलीला कमेटी बीते कई सालों से लाल किला प्रांगण में रामलीला का मंचन करती रही है. हर साल की तरह इस साल भी यहां विजयादशमी का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे.
साथ ही बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की भी यहां मौजूदगी रहीं.
सीएम केजरीवाल रहे मुख्य अतिथि
रामलीला मंचन कार्यक्रम के दौरान भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया और इसके बाद फिर रावण के पुतला दहन का कार्यक्रम शुरू हुआ. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को क्रेन के जरिए आकाश मार्ग द्वारा मंच तक पहुंचाया गया.
![cm Arvind Kejriwal was present as chief guest in luv kush ramlila committee in delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4693245_kejriwal.jpg)
प्रदूषण ना फैलाने की अपील
यहां मंच से ही आयोजकों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जानकारी दी कि प्रदूषण ना हो इसके लिए इन पुतलों में बेहद कम पटाखों का इस्तेमाल किया गया है और वो भी ग्रीन क्रैकर्स हैं. रावण दहन के बाद मुख्यमंत्री ने अपना संबोधन भी दिया, जिसमें उन्होंने लोगों को विजयादशमी की बधाई दी.
साथ ही कहा कि मुझे खुशी है कि हमारी दिल्ली के लोगों ने रावण की तरह डेंगू का भी वध किया है. मुख्यमंत्री ने साथ ही दिल्ली में प्रदूषण कम होने की घटना का भी जिक्र किया और यह भी कहा कि छोटी दीवाली को दिल्ली सरकार कनॉट प्लेस में लेजर शो का आयोजन कर रही है, इसके लिए मुख्यमंत्री ने सभी को आमंत्रित भी किया.