ETV Bharat / state

दिल्ली को लॉकडाउन करने का कोई प्लान नहीं: CM केजरीवाल

author img

By

Published : Jun 15, 2020, 8:16 PM IST

CM केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली को लॉक डाउन करने का कोई प्लान नहीं है. लॉकडाउन को लेकर लगाए जा रहे कयास को उन्होंने पूरी तरह से खारिज कर दिया.

CM kejriwal said no lockdown in delhi
दिल्ली को लॉक डाउन करने का कोई प्लान नहीं- CM केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं और पिछले दो दिनों से केंद्र सरकार ने खुद कमान संभाली है उससे कयास लगाए जा रहे थे कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली में एक बार फिर लॉकडाउन लागू किया जा सकता है. इस तरह की कयासों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस कयास को खारिज कर दिया है.

CM kejriwal said no lockdown in delhi
ट्वीट



लॉकडाउन के कयास को किया खारिज

CM केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली को लॉकडाउन करने का कोई प्लान नहीं है. लॉकडाउन को लेकर लगाए जा रहे कयास को उन्होंने पूरी तरह से खारिज कर दिया. बता दें कि 31 मई तक दिल्ली भी लॉकडाउन में थी. उसके बाद दिल्ली को अनलॉक किया जा रहा है. 8 जून को दिल्ली सरकार ने सभी दुकानें, बाजार, कार्यालय खोलने की इजाजत दे दी. लेकिन संक्रमण के डर से अधिकांश दुकान, मार्केट सब बंद है.


बता दें कि दिल्ली में पिछले 3 दिनों से कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या दो-दो हज़ार से अधिक पार कर रहा है. प्रतिदिन के आंकड़ें में दिल्ली ने मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया है. केंद्र सरकार भी कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए चिंतित हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कमान खुद अपने हाथ में ले ली है.

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं और पिछले दो दिनों से केंद्र सरकार ने खुद कमान संभाली है उससे कयास लगाए जा रहे थे कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली में एक बार फिर लॉकडाउन लागू किया जा सकता है. इस तरह की कयासों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस कयास को खारिज कर दिया है.

CM kejriwal said no lockdown in delhi
ट्वीट



लॉकडाउन के कयास को किया खारिज

CM केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली को लॉकडाउन करने का कोई प्लान नहीं है. लॉकडाउन को लेकर लगाए जा रहे कयास को उन्होंने पूरी तरह से खारिज कर दिया. बता दें कि 31 मई तक दिल्ली भी लॉकडाउन में थी. उसके बाद दिल्ली को अनलॉक किया जा रहा है. 8 जून को दिल्ली सरकार ने सभी दुकानें, बाजार, कार्यालय खोलने की इजाजत दे दी. लेकिन संक्रमण के डर से अधिकांश दुकान, मार्केट सब बंद है.


बता दें कि दिल्ली में पिछले 3 दिनों से कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या दो-दो हज़ार से अधिक पार कर रहा है. प्रतिदिन के आंकड़ें में दिल्ली ने मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया है. केंद्र सरकार भी कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए चिंतित हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कमान खुद अपने हाथ में ले ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.