नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मैं देश का एक आम नागरिक हूं. देश के लिए मेरी जान भी हाजिर है. इस तरह की हरकत से तो गलत मैसेज जाएगा. हमने पहले ही देश के 75 वर्ष बर्बाद कर दिया. मोहब्बत और सौहार्द से ही देश आगे बढ़ सकता है. यह बात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कही. बता दें कि उन्होंने यह बात कल प्रदर्शन के दौरान उनके घर पर किए गए हमले और तोड़फोड़ को लेकर कही है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा केजरीवाल महत्वपूर्ण नहीं है. मैं एक छोटा आदमी हूं. देश का एक आम नागरिक हूं. देश के लिए मेरी जान भी हाजिर है. लेकिन इस तरह की गुंडागर्दी से देश आगे नहीं बढ़ेगा. देश को अगर आगे लेकर जाना है तो प्यार और सौहार्द से ही देश आगे बढ़ेगा. हमने गंदी राजनीति और आपस में लड़-झगड़ कर देश के 75 वर्ष खराब कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया की अगर सबसे बड़ी पार्टी देश की राजधानी में इस तरीके से गुंडागर्दी करेगी तो देश के युवाओं में किस तरीके का संदेश जाएगा. देश का युवा तो यही सोचेगा की यही सही होता है. इस तरह से देश की तरक्की नहीं हो सकती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप