ETV Bharat / state

IPL 2023: अरुण जेटली स्टेडियम बना जंग का मैदान, SRH और DC के फैंस आपस में भिड़े - सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में फैंस के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है. घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 4:25 PM IST

नई दिल्ली: फिरोजशाह कोटला मैदान के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 2023 का 40 वां मैच शनिवार को खेला गया. इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के फैंस आपस में भिड़ गए और उनके बीच जमकर मारपीट हुई. जिससे आईपीएल मैच का मजा किरकिरा हो गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स फैंस आपस में भिड़े: दरअसल अरुण जेटली स्टेडियम में बीती रात सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था, तभी स्टेडियम के ग्राउंड फ्लोर स्थित मोहिंदर अमरनाथ स्टैंड पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसी बीच किसी शख्स ने घटना का वीडियो बना लिया और उसे ट्विटर पर अपलोड कर दिया. वीडियो में कुछ लोग एक दूसरे की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, लोगों द्वारा दोनों पक्षों के मारपीट करने से रोका जा रहा है, लेकिन दोनों पक्ष शांत नहीं हो रहे हैं. घर का क्लेश नामक यूजर आईडी पर यह वीडियो वायरल हुआ है.

ट्विटर
ट्विटर

ये भी पढ़ें: Heinrich Klaasen Maiden IPL Fifty : हेनरिक क्लासेन को खास उपलब्धि के लिए अभिषेक शर्मा ने दी बधाई

व्यू नहीं मिलने से हुई लड़ाई: सेंट्रल जिला पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि आईपीएल मैचों के दौरान स्टेडियम के भीतर पुलिस के जवान सादे कपड़ों में सार्वजनिक जगहों पर तैनात रहते हैं. ये मारपीट की घटना मैच के दौरान व्यू नहीं मिल पाने के कारण हुई है. फिलहाल दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस में कोई भी शिकायत नहीं दी गई है. मामलें को पुलिस की मौजूदगी में घटनास्थल पर ही शांत करवा दिया गया. बता दें, इससे पहले भी आईपीएल2023 मैच के दौरान किक्रेट लवर्स के बीच मारपीट की हुई घटनाएं सामने आई हैं.

ये भी पढ़े: Vijay Shankar : विजय शंकर की तूफानी पारी ने गुजरात टाइटन्स को टॉप पर पहुंचाया

नई दिल्ली: फिरोजशाह कोटला मैदान के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 2023 का 40 वां मैच शनिवार को खेला गया. इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के फैंस आपस में भिड़ गए और उनके बीच जमकर मारपीट हुई. जिससे आईपीएल मैच का मजा किरकिरा हो गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स फैंस आपस में भिड़े: दरअसल अरुण जेटली स्टेडियम में बीती रात सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था, तभी स्टेडियम के ग्राउंड फ्लोर स्थित मोहिंदर अमरनाथ स्टैंड पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसी बीच किसी शख्स ने घटना का वीडियो बना लिया और उसे ट्विटर पर अपलोड कर दिया. वीडियो में कुछ लोग एक दूसरे की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, लोगों द्वारा दोनों पक्षों के मारपीट करने से रोका जा रहा है, लेकिन दोनों पक्ष शांत नहीं हो रहे हैं. घर का क्लेश नामक यूजर आईडी पर यह वीडियो वायरल हुआ है.

ट्विटर
ट्विटर

ये भी पढ़ें: Heinrich Klaasen Maiden IPL Fifty : हेनरिक क्लासेन को खास उपलब्धि के लिए अभिषेक शर्मा ने दी बधाई

व्यू नहीं मिलने से हुई लड़ाई: सेंट्रल जिला पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि आईपीएल मैचों के दौरान स्टेडियम के भीतर पुलिस के जवान सादे कपड़ों में सार्वजनिक जगहों पर तैनात रहते हैं. ये मारपीट की घटना मैच के दौरान व्यू नहीं मिल पाने के कारण हुई है. फिलहाल दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस में कोई भी शिकायत नहीं दी गई है. मामलें को पुलिस की मौजूदगी में घटनास्थल पर ही शांत करवा दिया गया. बता दें, इससे पहले भी आईपीएल2023 मैच के दौरान किक्रेट लवर्स के बीच मारपीट की हुई घटनाएं सामने आई हैं.

ये भी पढ़े: Vijay Shankar : विजय शंकर की तूफानी पारी ने गुजरात टाइटन्स को टॉप पर पहुंचाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.