नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन फेज तीन चल रहा है जोकि 17 मई तक चलेगा. इसी बीच दिल्ली सरकार पर कई आरोप भी लग रहे हैं.
राजधानी के रोहिणी के अंबेडकर नगर हॉस्पिटल के मेडिकल स्टाफ ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार उनका ध्यान नहीं रख रही है. वीडियो जारी करते हुए मेडिकल स्टाफ ने यह भी आरोप लगाया है कि हम लोगों को ना तो खाना मिल रहा है ना तो पानी.
मेडिकल स्टाफ ने कहा कि हम लोग बहुत परेशान हैं और हम लोग मरीजों का इलाज करते करते खुद कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. लेकिन हम लोगों को सरकार की तरफ से कोई भी सुविधा नहीं मिल रही है.
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की केजरीवाल सरकार लगातार दावे कर रही है कि राजधानी में कोरोना वायरस के 1 लाख मरीज हो जाएं तो भी दिल्ली सरकार सिचुएशन को हैंडल कर लेगी. लेकिन यहां पर मेडिकल स्टाफ का वीडियो कुछ और ही बता रहा है.