नई दिल्ली: सीआईएसएफ ने एक विदेशी नागरिक को 14 लाख की विदेशी करेंसी के साथ पकड़ लिया है. जिसे बाद में कस्टम डिपार्टमेंट के हवाले कर दिया गया. ये यात्री मुम्बई एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ के हाथ आया. सीआईएसएफ ने बताया कि पकड़े गए यात्री का नाम रुच्याहना गशुगी है. जो कि अफ्रीका के किगली जा रहे थे.
बरामद हुई विदेशी करेंसी
सीआईएसएफ के मुताबिक, सिक्योरिटी होल्ड एरिया पर ड्यूटी दे रहे सीआईएसएफ कर्मी को प्रीम्बार्कमेंट चेकिंग के दौरान यात्री पर शक हुआ. जिसके बाद सीआईएसएफ कर्मी ने यात्री की जांच की और उसके पास 20 हजार यूएस डॉलर बरामद किए, जो कि उसने अपने जुराबों में छुपा रखे थे.
नहीं दिख पाया कोई वैलिड डॉक्यूमेंट
पूछताछ में यात्री इन डॉलर के सम्बंध कोई वैलिड डॉक्यूमेंट नहीं दिखा पाया. जिसके बाद सीआईएसएफ कर्मियों ने मामले की सूचना अपने सीनियर्स और कस्टम डिपार्टमेंट को दी.
कस्टम ने किया गिरफ्तार
कस्टम विभाग ने आकर बरामद हुई विदेशी करेंसी को जब्त कर लिया और यात्री को गिरफ्तार कर लिया. कस्टम के मुताबिक बरामद हुई विदेशी करेंसी की कीमत 14 लाख रुपये है.