नई दिल्ली: दिल्ली में रहने वाले छात्र जो दिल्ली सरकार के स्पेशल स्कूलों में पढ़ना चाहते हैं, उनके लिए खुशखबरी है. अब तक जिन छात्रों ने बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में दाखिला के लिए आवेदन नहीं किया है. अब वह आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की तिथि को बढ़ाया गया है. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने एक परिपत्र जारी किया है.
इस परिपत्र में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए 13 बेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (एसटीईएम, मानविकी और एएफपीएस) में ग्यारहवीं क्लास में दाखिला के लिए 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं. शिक्षा विभाग ने कहा कि अभिभावकों और छात्रों से आवेदन की तिथि बढ़ाने का अनुरोध करने वाले यह फैसला लिया गया है. इसके अतिरिक्त, फॉर्म में संपादन करने के लिए एक सुधार विंडो होगी. जो कि 3 जुलाई, 2023 तक खोला जाएगा. यदि आवश्यक हो तो पंजीकृत आवेदक आवेदन पत्र को संपादित कर सकते हैं.
कैसे करे आवेदन: अगर आप दिल्ली सरकार के इन स्कूलों में दाखिला चाहते हैं तो सबसे पहले आप दिल्ली के निवासी होने चाहिए. अगर आप दिल्ली के निवासी नहीं हैं तो आप आवेदन के पात्र नहीं है. 30 जून शाम 5 बजे तक शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.edudel.nic.in/sose पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ग्यारहवीं क्लास में दाखिला के लिए दसवीं क्लास में छात्र को 55 फीसदी अंक होना अनिवार्य है. साथ ही 50 फीसदी सीट दिल्ली के छात्रों के लिए रिजर्व है.
ये भी पढ़ें: कोलंबिया विश्वविद्यालय की तर्ज पर बनाई जाएगी सर्वोदय विद्यालय की बिल्डिंग: केजरीवाल
स्कूल की जानिए खासियत: दिल्ली सरकार ने झरोड़ा कलां में 14 एकड़ जमीन पर शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल बनाया है. इस स्कूल की खास बात यह है कि यहां लड़कियां और लड़के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करेंगे. यहां छात्रों को सशस्त्र बलों के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस साल यहां दूसरा सत्र शुरू हो रहा है. गत वर्ष इस स्कूल की शुरुवात की गई थी. इसी प्रकार अन्य 12 स्कूल की भी अपनी अपनी खासियत है. यहां अगर आपको साइंस में दिलचस्पी है तो आप साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमैटिक्स (STEM) में दाखिला ले सकते हैं. ह्यूमैनिटीज भी एक ऑप्शन है. इसके अलावा डांस, संगीत, गायक, कलाकार, एक्टर, पत्रकार बनना है तो परफॉर्मिंग आर्ट्स एंड विजुअल आर्ट्स स्ट्रीम वाले स्कूल में दाखिला ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi government school: 10वीं में कम अंक, फिर भी 11वीं में मनपसंद स्ट्रीम में ले सकते हैं दाखिला, जानिए कैसे