ETV Bharat / state

कड़ाके की सर्दी के बीच स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, अभिभावकों ने कहा- कुछ दिन और बंद होने चाहिए थे स्कूल - शभर में 21 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी

राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में 21 जनवरी तक येलो अलर्ट है. राजधानी में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. अभिभावकों का कहना है कि सुबह जल्दी उठकर तैयार होना मुश्किल हो रहा है. वहीं, बच्चों का कहना है कि अगले महीने एग्जाम हैं, ऐसे में उनका स्कूल जाना जरूरी है.

17518268
17518268
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 9:08 PM IST

कड़ाके की सर्दी के बीच स्कूल जाने को मजबूर बच्चे

नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. न्यूनतम पारा एक डिग्री तक आ गया है. यहां ठंड का सबसे ज्यादा असर तड़के सुबह होता है. दिल्ली में सभी स्कूलें खुली है. ऐसे में बच्चों को सुबह 6 बजे 7 बजे उठकर तैयार होना पड़ता है, ताकि वह स्कूल जा सके. ज्यादातर अभिभावकों ने कहा कि स्कूल को अभी और कुछ दिनों तक बंद रखना चाहिए. एक तो इतनी ठंड है और उसमें भी बच्चों को सुबह उठकर तैयार होना पड़ता है. वहीं, खुद भी तैयार होना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है.

वहीं, बच्चों का भी कहना है कि ठंड में इतने कपड़े पहन कर आना काफी मुश्किल है. आने वाले दिनों में एग्जाम होंगे, इसके लिए स्कूल जाना भी जरूरी है. वहीं कई अभिभावकों का यह भी कहना था कि कोविड काल के चलते स्कूल काफी बंद हो चुके हैं. लिहाजा ठंड तो है ही, लेकिन साथ ही साथ पढ़ाई भी स्कूलों में होना जरूरी है.

मौसम विभाग ने 16 से 21 जनवरी तक पूरे उत्तर भारत के लिए यलो एलर्ट जारी किया है. ऐसे में शीतलहर और कड़ाके की ठंड पड़ेगी. उधर, ठंड के कारण दिल्ली में 14 जनवरी तक सभी स्कूलों को दिल्ली सरकार ने बन्द करने का आदेश दिया था. जैसे ही 16 जनवरी से स्कूल खुले, दिल्ली में ठंड का कहर लगातार जारी है.

ये भी पढ़ेंः ...और पावरफुल हुए LG, केजरीवाल से टकराव के बीच केंद्र ने सौंपी दो नई शक्तियां, जानें क्या बदलेगा

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते आ रही सर्द हवाओं के चलते कंपा देने वाली ठंड महसूस की जा रही है. हालांकि, दिन के समय धूप निकलने से लोगों को ठंड से हल्की राहत मिलने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो अगले फिलहाल 24 से 48 घंटे तक इसी तरह के हालात बने रहेंगे. इसके बाद दिल्ली के तापमान में सुधार देखा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Wrestlers Protest: रेसलर विनेश फोगाट ने कहा- लड़कियों का यौन उत्पीड़न करते हैं WFI अध्यक्ष

कड़ाके की सर्दी के बीच स्कूल जाने को मजबूर बच्चे

नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. न्यूनतम पारा एक डिग्री तक आ गया है. यहां ठंड का सबसे ज्यादा असर तड़के सुबह होता है. दिल्ली में सभी स्कूलें खुली है. ऐसे में बच्चों को सुबह 6 बजे 7 बजे उठकर तैयार होना पड़ता है, ताकि वह स्कूल जा सके. ज्यादातर अभिभावकों ने कहा कि स्कूल को अभी और कुछ दिनों तक बंद रखना चाहिए. एक तो इतनी ठंड है और उसमें भी बच्चों को सुबह उठकर तैयार होना पड़ता है. वहीं, खुद भी तैयार होना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है.

वहीं, बच्चों का भी कहना है कि ठंड में इतने कपड़े पहन कर आना काफी मुश्किल है. आने वाले दिनों में एग्जाम होंगे, इसके लिए स्कूल जाना भी जरूरी है. वहीं कई अभिभावकों का यह भी कहना था कि कोविड काल के चलते स्कूल काफी बंद हो चुके हैं. लिहाजा ठंड तो है ही, लेकिन साथ ही साथ पढ़ाई भी स्कूलों में होना जरूरी है.

मौसम विभाग ने 16 से 21 जनवरी तक पूरे उत्तर भारत के लिए यलो एलर्ट जारी किया है. ऐसे में शीतलहर और कड़ाके की ठंड पड़ेगी. उधर, ठंड के कारण दिल्ली में 14 जनवरी तक सभी स्कूलों को दिल्ली सरकार ने बन्द करने का आदेश दिया था. जैसे ही 16 जनवरी से स्कूल खुले, दिल्ली में ठंड का कहर लगातार जारी है.

ये भी पढ़ेंः ...और पावरफुल हुए LG, केजरीवाल से टकराव के बीच केंद्र ने सौंपी दो नई शक्तियां, जानें क्या बदलेगा

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते आ रही सर्द हवाओं के चलते कंपा देने वाली ठंड महसूस की जा रही है. हालांकि, दिन के समय धूप निकलने से लोगों को ठंड से हल्की राहत मिलने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो अगले फिलहाल 24 से 48 घंटे तक इसी तरह के हालात बने रहेंगे. इसके बाद दिल्ली के तापमान में सुधार देखा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Wrestlers Protest: रेसलर विनेश फोगाट ने कहा- लड़कियों का यौन उत्पीड़न करते हैं WFI अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.