नई दिल्ली: दिल्ली बाल संरक्षण अधिकार आयोग का मिशन रेस्क्यू राजधानी में जारी है. इसी कड़ी में आयोग ने दिल्ली के ओखला से 5 बाल मजदूरों को रेस्क्यू करवाया है. इन बच्चों से बाइक के सर्विस सेंटर और वहां मौजूद कई फूड शॉप पर काम करवाया जा रहा था. जिसकी जानकारी आयोग को मिली और आयोग ने दिल्ली पुलिस के साथ इन बच्चों को रेस्क्यू करवाया.
जांच पड़ताल जारी
इन 5 बच्चों में से 3 बच्चे बाइक के सर्विस सेंटर पर मजदूरी करते हुए पाए गए. वहीं एक बच्चा अमृतसरी नान कॉर्नर और एक स्वीट शॉप पर मजदूरी कर रहा था. इसके अलावा आयोग ने देखा कि इस दौरान बच्चे बेहद ही बुरी हालत में पाए गए और ना ही बच्चों ने मौजूदा हालात में जारी गाइडलाइंस को लेकर मास्क पहना हुआ था. डीसीपीसीआर के अनुराग कुंडू ने बताया ओखला इलाके में अलग-अलग फैक्ट्री में भी जांच पड़ताल की जा रही है. क्योंकि यहां पहले भी कई बच्चों को रेस्क्यू करवाया गया है.
भेजा गया चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट
इसके साथ ही इस रेस्क्यू ऑपरेशन में डीसीपीसीआर ने स्थानीय पुलिस और सब डिविजनल मजिस्ट्रेट कालकाजी की सहायता ली और इस मिशन को अंजाम दिया. फिलहाल रेस्क्यू किए गए बच्चों को चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट भेज दिया गया है और चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के अंतर्गत बच्चों का बयान दर्ज कर उनकी काउंसलिंग की जा रही है.