नई दिल्ली: दिल्ली का दिल कहे जाने वाले चांदनी चौक में दिल्ली सरकार द्वारा किए गए सौंदर्यीकरण कार्य का पिछले काफी लंबे समय से उद्घाटन होना था. जिसका आज आखिरकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उद्घाटन कर दिया. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चांदनी चौक की तस्वीर दिल्ली सरकार ने बीते 3 सालों में पूरे तरीके बदल कर रख दी है. आने वाले समय में चांदनी चौक को लेकर और भी कई योजनाएं हैं. जिसमें देर रात तक चलने वाले स्ट्रीट फूड जॉइंट्स भी शामिल हैं.
केजरीवाल ने किया चांदनी चौक सौंदर्यीकरण का उद्घाटन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज चांदनी चौक में किए गए उद्घाटन समारोह के अवसर पर अपने संबोधन के दौरान कहा कि देश की राजधानी दिल्ली की पहचान चांदनी चौक से है. लेकिन कुछ साल पहले तक चांदनी चौक की तस्वीरें जो सामने आती थीं, उसमें खस्ताहाल टूटी हुई सड़कें जगह-जगह फैला तारों का जाल और ट्रैफिक जाम से भरी हुई तस्वीरें होती थीं लेकिन दिल्ली सरकार ने चांदनी चौक में सौंदर्यीकरण को लेकर काम किया है. उसके बाद पूरे तरीके से तस्वीर बदल गई है. चांदनी चौक मेन मार्केट में लाल किले से लेकर फतेहपुरी मस्जिद तक लगभग 1.4 किलोमीटर लंबे रास्ते का ब्यूटीफिकेशन का काम पूरा हो गया है.
सीएम अरविंद केजरीवाल फिर से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक चुने गएउन्होंने कहा कि आज की दिल्ली के लोग चांदनी चौक में आ रहे हैं और यहां की खूबसूरती को ना सिर्फ निहार रहे हैं बल्कि आनंद भी ले रहे हैं. इस 1.4 किलोमीटर के रास्ते को दिल्ली सरकार ने खूबसूरत तरीके से सजाया है. यहां पर ट्रैफिक को ठीक किया गया है. साथ ही साथ चांदनी चौक अब दिल्ली का महत्वपूर्ण टूरिस्ट स्पॉट भी बन गया है. चांदनी चौक को लेकर दिल्ली सरकार की और भी कई योजनाएं हैं, जो आने वाले समय में शुरू की जाएंगी. जिसके बारे में जल्द आप सबको जानकारी दी जाएगी.
चांदनी चौक में रिक्शों की तैनाती चांदनी चौक के सौंदर्यीकरण किए गए इस रास्ते पर रात 12 बजे तक लोग टहलने के लिए आते हैं और यहां के जायकेदार स्ट्रीट फूड का आनंद लेते हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार जल्द ही यहां पर एक नई योजना लाने जा रही है. जिसके तहत देर रात तकरीबन 12 बजे तक यहां पर स्ट्रीट फूड जॉइंट को यहां रात में लगाने की इजाजत दी जाएगी. ताकि लोग ना सिर्फ रात में घूम सकें बल्कि स्वादिष्ट खाने का लुफ्त भी उठा सकें. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस पूरे रास्ते पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
चांदनी चौक में हाथ रिक्शा आप के कारण भाजपा ने बदला गुजरात का CM- राघव चड्डापिछले कुछ दिनों में हुई भारी बरसातों के बाद राजधानी दिल्ली में जलभराव की समस्या आम हो गई है. गलियां हों या सड़कें जगह-जगह बरसात के बाद 2 से 3 फुट तक पानी जमा हो जाता है. जबकि अंडरपास तो पूरी तरीके से पानी में डूब जाते हैं. जिससे कि दिल्ली के अंदर आम से लेकर खास लोगों तक को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसी के ऊपर दिल्ली के मुख्यमंत्री से दिल्ली के ड्रेनेज सिस्टम पर सवाल पूछा गया तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का जो वर्तमान में ड्रेनेज सिस्टम है, वह हमें विरासत में मिला है और उसे लगातार ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिल्ली में जलभराव की समस्या हो रही है. उसको लेकर हम चिंतित हैं. दिल्ली सरकार चांदनी चौक ही नहीं बल्कि पूरे दिल्ली के ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने में लगी हुई है. जलभराव का यह सिलसिला आने वाले कुछ ही सालों में खत्म होगा. लेकिन फिलहाल इसे ठीक करने में कुछ समय तो लगेगा ही.
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान दिल्ली सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि चांदनी चौक को दिल्ली सरकार ने एक टूरिस्ट स्पॉट में बदल दिया है. जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. लाल किले से लेकर फतेहपुरी मस्जिद चौक चांदनी चौक के 1.4 किलोमीटर लंबे रास्ते पर किए गए सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन हो चुका है. साथ ही अब यहां पर 107 रिक्शा चलेंगे. रिक्शा चालकों को की ना सिर्फ वर्दी होगी बल्कि उनके पास एक आइडेंटिफिकेशन कार्ड भी होगा.