ETV Bharat / state

छठ पर्व की तैयारियां शुरू, सांसद मनोज तिवारी के आवास पर मदद के लिए पहुंचे लोग - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

दिल्ली की सैकड़ों छठ समितियों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी से मिल कर रखी अपनी समस्याएं. मनोज तिवारी ने सभी को समाधान का भरोसा दिया.

छठ की तैयारी
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 11:35 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 12:03 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की सैकड़ों छठ समितियों के अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के निवास पर पहुंचे. उन्होंने मनोज तिवारी को छठ पूजा के लिए लगाए गए सेवा शिविर आयोजन के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में बताया. जिस पर मनोज तिवारी ने छठ पूजा के दौरान आने वाली सभी समस्याओं के निदान का भरोसा दिलाया.

Chhath committees discuss chhat pooja problems with BJP state president Manoj Tiwari
छठ की तैयारी

बीजेपी की तरफ से दिया गया हेल्पलाइन नंबर
छठ समितियों के सहायता के लिए प्रदेश भाजपा के पूर्वांचल मोर्चा की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर 9540100693 भी जारी किया गया. जिस पर आने वाली समस्याओं का स्वयं मनोज तिवारी हर दिन समीक्षा कर निस्तारण पर नजर रखेंगे.

Chhath committees discuss chhat pooja problems with BJP state president Manoj Tiwari
सांसद मनोज तिवारी ने सुनी समस्याएं

मनोज तिवारी के निवास पर उपस्थित छठ समितियों के प्रधानों और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ता छठ सेवा शिविरों के माध्यम से बरसों से आयोजन में सहायता करते आ रहे हैं और बड़े सेवा भाव से आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए काम करते रहे हैं.

छठ की तैयारी में जुटा निगम
उनका कहना था कि इस बार भी दिल्ली के तीनों नगर निगम, भाजपा के कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि छठ पूजा के आयोजनों को सफल बनाने के लिए अभी से तत्पर हो गए हैं और छठ घाटों तक जाने वाले रास्तों प्रशासनिक स्तर के लोगों से सहयोग लेकर आने वाली दिक्कतों को दूर कर रहे हैं.

मनोज तिवारी करेंगे घाटों का दौरा
मनोज तिवारी ने कहा कि वो आगामी 30 अक्टूबर को छठ पूजा से 3 दिन पहले पूरे दिल्ली के घाटों की व्यवस्था का जायजा लेंगे और संबंधित विभाग अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं सहित आने वाली सभी दिक्कतों को दूर करने के लिए समय से पूर्व सारी तैयारी पूरी करेंगे.

समस्याओं के निदान के लिए विशेष टीम
उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्वांचल मोर्चा की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर पर आज से ही सुनवाई शुरू हो जाएगी और जो भी समस्याएं हेल्पलाइन नंबर पर आएगी. उनके निदान के लिए एक विशेष टीम तैयार की गई है. जो संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर छठ समितियों के आयोजन को निर्विघ्न पूर्ण करवाएगी.

हेल्पलाइन के माध्यम से करेंगे समस्या का निदान
पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष मनीष सिंह ने कहा कि जिला मंडल स्तर तक के पदाधिकारियों को कह दिया गया है कि वह अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले सेवा शिविरों में सक्रियता से काम करें और आने वाली दिक्कतों को अपने स्तर से दूर करें. अगर कोई बड़ी समस्या जो उनके स्तर से ऊपर है. हेल्पलाइन के माध्यम से या स्वयं पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश कार्यालय को अवगत कराएं, इसका निदान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन नंबर आज से ही काम करने लगेगा जिसका उपयोग कर आयोजक अपनी समस्या का निदान करा सकेंगे.

हर साल की जाती है छठ पूजा के लिए बैठक
गौरतलब है कि हर साल मनोज तिवारी छठ पूजा से पहले इसी तरह दिल्ली भर की समितियों को बुलाकर उनकी दिक्कतें जानते हैं और तत्पश्चात उनके निराकरण के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रयास करते हैं. बैठक भारतीय जनता पार्टी के पूर्वांचल मोर्चा की ओर से बुलाई गई थी, जिसकी अध्यक्षता मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिंह ने की.

नई दिल्ली: दिल्ली की सैकड़ों छठ समितियों के अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के निवास पर पहुंचे. उन्होंने मनोज तिवारी को छठ पूजा के लिए लगाए गए सेवा शिविर आयोजन के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में बताया. जिस पर मनोज तिवारी ने छठ पूजा के दौरान आने वाली सभी समस्याओं के निदान का भरोसा दिलाया.

Chhath committees discuss chhat pooja problems with BJP state president Manoj Tiwari
छठ की तैयारी

बीजेपी की तरफ से दिया गया हेल्पलाइन नंबर
छठ समितियों के सहायता के लिए प्रदेश भाजपा के पूर्वांचल मोर्चा की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर 9540100693 भी जारी किया गया. जिस पर आने वाली समस्याओं का स्वयं मनोज तिवारी हर दिन समीक्षा कर निस्तारण पर नजर रखेंगे.

Chhath committees discuss chhat pooja problems with BJP state president Manoj Tiwari
सांसद मनोज तिवारी ने सुनी समस्याएं

मनोज तिवारी के निवास पर उपस्थित छठ समितियों के प्रधानों और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ता छठ सेवा शिविरों के माध्यम से बरसों से आयोजन में सहायता करते आ रहे हैं और बड़े सेवा भाव से आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए काम करते रहे हैं.

छठ की तैयारी में जुटा निगम
उनका कहना था कि इस बार भी दिल्ली के तीनों नगर निगम, भाजपा के कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि छठ पूजा के आयोजनों को सफल बनाने के लिए अभी से तत्पर हो गए हैं और छठ घाटों तक जाने वाले रास्तों प्रशासनिक स्तर के लोगों से सहयोग लेकर आने वाली दिक्कतों को दूर कर रहे हैं.

मनोज तिवारी करेंगे घाटों का दौरा
मनोज तिवारी ने कहा कि वो आगामी 30 अक्टूबर को छठ पूजा से 3 दिन पहले पूरे दिल्ली के घाटों की व्यवस्था का जायजा लेंगे और संबंधित विभाग अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं सहित आने वाली सभी दिक्कतों को दूर करने के लिए समय से पूर्व सारी तैयारी पूरी करेंगे.

समस्याओं के निदान के लिए विशेष टीम
उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्वांचल मोर्चा की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर पर आज से ही सुनवाई शुरू हो जाएगी और जो भी समस्याएं हेल्पलाइन नंबर पर आएगी. उनके निदान के लिए एक विशेष टीम तैयार की गई है. जो संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर छठ समितियों के आयोजन को निर्विघ्न पूर्ण करवाएगी.

हेल्पलाइन के माध्यम से करेंगे समस्या का निदान
पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष मनीष सिंह ने कहा कि जिला मंडल स्तर तक के पदाधिकारियों को कह दिया गया है कि वह अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले सेवा शिविरों में सक्रियता से काम करें और आने वाली दिक्कतों को अपने स्तर से दूर करें. अगर कोई बड़ी समस्या जो उनके स्तर से ऊपर है. हेल्पलाइन के माध्यम से या स्वयं पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश कार्यालय को अवगत कराएं, इसका निदान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन नंबर आज से ही काम करने लगेगा जिसका उपयोग कर आयोजक अपनी समस्या का निदान करा सकेंगे.

हर साल की जाती है छठ पूजा के लिए बैठक
गौरतलब है कि हर साल मनोज तिवारी छठ पूजा से पहले इसी तरह दिल्ली भर की समितियों को बुलाकर उनकी दिक्कतें जानते हैं और तत्पश्चात उनके निराकरण के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रयास करते हैं. बैठक भारतीय जनता पार्टी के पूर्वांचल मोर्चा की ओर से बुलाई गई थी, जिसकी अध्यक्षता मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिंह ने की.

Intro:- दिल्ली की सैकड़ों छठ समितियों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी से मिल कर रखी अपनी समस्याएं, मनोज तिवारी ने दिया समाधान का भरोसा

नई दिल्ली. दिल्ली की सैकड़ों छठ समितियों के अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के निवास पर जाकर सेवा शिविर आयोजन के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में बताया. जिस पर मनोज तिवारी ने छठ पूजा के दौरान आने वाली सभी समस्याओं के निदान का भरोसा दिलाया. छठ समितियों के सहायता के लिए प्रदेश भाजपा के पूर्वांचल मोर्चा की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर 9540100693 भी जारी किया गया, जिस पर आने वाली समस्याओं का स्वयं मनोज तिवारी हर दिन समीक्षा कर निस्तारण पर नजर रखेंगे.Body:उपस्थित छठ समितियों के प्रधानों एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ता छठ सेवा शिविरों के माध्यम से बरसों से आयोजन में सहायता करते आ रहे हैं और बड़े सेवा भाव से आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए काम करते रहे हैं. इस बार भी दिल्ली के तीनों नगर निगम, भाजपा के कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि छठ पूजा के आयोजनों को सफल बनाने के लिए अभी से तत्पर हो गए हैं और छठ घाटों तक जाने वाले रास्तों प्रशासनिक स्तर के लोगों से सहयोग लेकर आने वाली दिक्कतों को दूर कर रहे हैं.

मनोज तिवारी ने कहा कि वह आगामी 30 अक्टूबर को छठ पूजा से 3 दिन पहले पूरे दिल्ली के घाटों की व्यवस्था का जायजा लेंगे और संबंधित विभाग अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं सहित आने वाली सभी दिक्कतों को दूर करने के लिए समय से पूर्व सारी तैयारी पूरी करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्वांचल मोर्चा की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर पर आज से ही सुनवाई शुरू हो जाएगी और जो भी समस्याएं हेल्पलाइन नंबर पर आएगी उनके निदान के लिए एक विशेष टीम तैयार की गई है, जो संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर छठ समितियों के आयोजन को निर्विघ्न पूर्ण करवाएगी.

पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष मनीष सिंह ने कहा कि जिला मंडल स्तर तक के पदाधिकारियों को कह दिया गया है कि वह अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले सेवा शिविरों में सक्रियता से काम करें और आने वाली दिक्कतों को अपने स्तर से दूर करें. अगर कोई बड़ी समस्या जो उनके स्तर से ऊपर है हेल्पलाइन के माध्यम से या स्वयं पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश कार्यालय को अवगत कराएं, इसका निदान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन नंबर आज से ही काम करने लगेगा जिसका उपयोग कर आयोजक अपनी समस्या का निदान करा सकेंगे.

समाप्त, आशुतोष झाConclusion:गौरतलब है कि हर वर्ष मनोज तिवारी छठ पूजा से पहले इसी तरह दिल्ली भर की समितियों को बुलाकर उनकी दिक्कतें जानते हैं और तत्पश्चात उनके निराकरण के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रयास करते हैं. बैठक भारतीय जनता पार्टी के पूर्वांचल मोर्चा की ओर से बुलाई गई थी, जिसकी अध्यक्षता मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिंह ने की.
Last Updated : Oct 29, 2019, 12:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.