ETV Bharat / state

हे छठी मईया अगली बार जल्दी आना! उगते सूरज को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ छठ पर्व

राजधानी दिल्ली में छठ का पर्व धूमधाम से मनाया गया. दिल्ली में कई जगह छठ घाट बनाए गए थे. उगते हुए सूर्य को व्रतियों ने अर्घ्य दिया. इसके साथ ही पूजा संपन्न हो गई.

author img

By

Published : Nov 3, 2019, 3:31 PM IST

हे छठी मईया अगली बार जल्दी आना! उगते सूरज को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ छठ पर्व

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में उगते सूर्य को देखकर अर्घ्य दिया गया. इसी के साथ छठ का पर्व समाप्त हो गया. आइए देखते हैं कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में किस तरह से छठ पूजा का समापन हुआ.

सुरक्षा की थी पूरी व्यवस्था
  • तुगलकाबाद, साउथ दिल्ली

दक्षिणी दिल्ली के तुगलकाबाद में रेलवे कॉलोनी के छठ ग्राउंड में छठ पूजा की गई. छठ पूजा कमेटी के सदस्य विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पूरे ग्राउंड में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और पुलिस बल की तैनाती भी थी. पूजा समिति के प्रधान ने बताया कि पूजा के बाद पार्क की साफ-सफाई करते हैं.

छठ घाट पर महिलाओं की संख्या थी ज्यादा
  • सोनिया विहार, उत्तर पूर्वी दिल्ली

सोनिया विहार में बनाए गए छठ घाट पर हजारों व्रतियों ने सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा संपन्न की. पूजा करने वालों में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वहीं बड़ी संख्या में वाहनों के आने से रोड पर जाम भी लग गया.

पुरुष भी मनाते हैं छठ पर्व
  • पुरुष भी मनाते हैं पर्व

छठ पर्व को महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी मनाते हैं. घाटों पर पुरुष भी अर्घ्य देने पहुंचे. किरण झा ने बताया कि यह उनका दूसरा साल है जब वो व्रत हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि बारिश और धुंध की वजह से सूरज वक्त पर नहीं निकला. वहीं 5 साल से व्रत कर रहे विपिन कुमार ने बताया कि उनकी माता जी ने उन्हें ये व्रत दिया था. अब उन्होंने पत्नी को दे दिया.

प्रदूषण की वजह से सूरज साफ नहीं दिख रहा था
  • सेक्टर 21, नोएडा

नोएडा के सेक्टर 21 स्टेडियम में हजारों महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन किया. प्रदूषण की वजह से सूर्य साफ-साफ नहीं दिख रहा था, लेकिन महिलाओं ने विधि-विधान से पूजा संपन्न की. प्रवासी महासंघ नोएडा ने इस कार्यक्रम का आयोजन कराया.

'नोएडा में 5 लाख लोगों ने मनाया पर्व'
  • नोएडा, गौतमबुद्ध नगर

सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ का पर्व संपन्न हो गया. एक अनुमान के मुताबिक नोएडा में 5 लाख लोगों ने ये पर्व मनाया. नहाय खाय के साथ शुरू हुआ ये पर्व सप्तमी को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही समाप्त हो गया. साल 2001 से शुरू हुआ छठ महोत्सव अब 200 से अधिक सोसाइटी व सेक्टर में होने लगा है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में उगते सूर्य को देखकर अर्घ्य दिया गया. इसी के साथ छठ का पर्व समाप्त हो गया. आइए देखते हैं कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में किस तरह से छठ पूजा का समापन हुआ.

सुरक्षा की थी पूरी व्यवस्था
  • तुगलकाबाद, साउथ दिल्ली

दक्षिणी दिल्ली के तुगलकाबाद में रेलवे कॉलोनी के छठ ग्राउंड में छठ पूजा की गई. छठ पूजा कमेटी के सदस्य विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पूरे ग्राउंड में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और पुलिस बल की तैनाती भी थी. पूजा समिति के प्रधान ने बताया कि पूजा के बाद पार्क की साफ-सफाई करते हैं.

छठ घाट पर महिलाओं की संख्या थी ज्यादा
  • सोनिया विहार, उत्तर पूर्वी दिल्ली

सोनिया विहार में बनाए गए छठ घाट पर हजारों व्रतियों ने सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा संपन्न की. पूजा करने वालों में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वहीं बड़ी संख्या में वाहनों के आने से रोड पर जाम भी लग गया.

पुरुष भी मनाते हैं छठ पर्व
  • पुरुष भी मनाते हैं पर्व

छठ पर्व को महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी मनाते हैं. घाटों पर पुरुष भी अर्घ्य देने पहुंचे. किरण झा ने बताया कि यह उनका दूसरा साल है जब वो व्रत हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि बारिश और धुंध की वजह से सूरज वक्त पर नहीं निकला. वहीं 5 साल से व्रत कर रहे विपिन कुमार ने बताया कि उनकी माता जी ने उन्हें ये व्रत दिया था. अब उन्होंने पत्नी को दे दिया.

प्रदूषण की वजह से सूरज साफ नहीं दिख रहा था
  • सेक्टर 21, नोएडा

नोएडा के सेक्टर 21 स्टेडियम में हजारों महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन किया. प्रदूषण की वजह से सूर्य साफ-साफ नहीं दिख रहा था, लेकिन महिलाओं ने विधि-विधान से पूजा संपन्न की. प्रवासी महासंघ नोएडा ने इस कार्यक्रम का आयोजन कराया.

'नोएडा में 5 लाख लोगों ने मनाया पर्व'
  • नोएडा, गौतमबुद्ध नगर

सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ का पर्व संपन्न हो गया. एक अनुमान के मुताबिक नोएडा में 5 लाख लोगों ने ये पर्व मनाया. नहाय खाय के साथ शुरू हुआ ये पर्व सप्तमी को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही समाप्त हो गया. साल 2001 से शुरू हुआ छठ महोत्सव अब 200 से अधिक सोसाइटी व सेक्टर में होने लगा है.

Intro:साउथ दिल्ली के तुग़लकाबाद में रेलवे कॉलोनी में छठ पूजा के लिए छठ ग्राउंड में विशेष तैयारियां की गई थी. यहां पर पिछले कई सालों से छठ का पर्व मनाया जा रहा है, लेकिन पिछले 3 सालों से यहां पर पर्याप्त तरीके से सुविधाएं की गई हैं, और पक्का कुंड बना हुआ है जिसमें हर साल छठ पर्व के दौरान पानी भरकर पूजा अर्चना की जाती है.


Body:ग्राउंड में लगाए गए थे सीसीटीवी कैमरा
छठ पूजा कमेटी के सदस्य विनोद कुमार मिश्रा ने बताया की ऐसे छठ पर्व का आयोजन साउथ दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी और छठ पूजा समिति के प्रधान रमेश कालिया जी की ओर से किया गया था. और इसके लिए छठ ग्राउंड में विशेष व्यवस्थाएं भी की गई थी इसके साथ ही सुरक्षा के लिए पूरे ग्राउंड में सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए थे और सुबह ग्राउंड के बाहर और अंदर पुलिस बल की तैनाती थी.


Conclusion:पार्क में तैनात किए गए थे वॉलिंटियर्स
अन्य सदस्य आरके मिश्रा ने बताया कि पार्क में सभी सुविधाओं पर नजर रखने के लिए वॉलिंटियर भी तैनात किए गए थे. जिन्होंने तमाम श्रद्धालुओं की मदद की, शादी पूरी व्यवस्थाओं पर नजर रखी, काफी संख्या में पहुंचे हुए थे इसीलिए साफ सफाई आदि का भी खास ध्यान रखा गया था.

पूजा के समापन के बाद होती है साफ-सफाई
छठ पूजा समिति के प्रधान ने बताया कि पूजा के समापन के बाद भी हमारा काम खत्म नहीं होता. क्योंकि जो कुंड में पानी भरते हैं उसे निकाला जाता है फिर पूरे पाक की साफ सफाई की जाती है. जिससे कि अगले साल के लिए पार्क में व्यवस्थाएं ठीक बनी रहे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.