नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सहित कई दूसरों राज्यों में भी विरोध प्रदर्शन किया. इस पर दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने तंज कसा है.
-
AAP तो अपने टैक्स कम कीजिए अरविंद जी.. हर महीने VAT आप बढ़ाते हैं, फिर खुद धरना देने भी निकल जाते हैं. @ArvindKejriwal https://t.co/O3VnOjcLEw
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) July 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">AAP तो अपने टैक्स कम कीजिए अरविंद जी.. हर महीने VAT आप बढ़ाते हैं, फिर खुद धरना देने भी निकल जाते हैं. @ArvindKejriwal https://t.co/O3VnOjcLEw
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) July 1, 2020AAP तो अपने टैक्स कम कीजिए अरविंद जी.. हर महीने VAT आप बढ़ाते हैं, फिर खुद धरना देने भी निकल जाते हैं. @ArvindKejriwal https://t.co/O3VnOjcLEw
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) July 1, 2020
चौधरी अनिल कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा कि AAP तो अपने टैक्स कम कीजिए अरविंद जी. हर महीने VAT आप बढ़ाते हैं, फिर खुद धरना देने भी निकल जाते हैं.
दिल्ली सरकार ने बढ़ाया वैट
दरअसल भाजपा नेताओं का आरोप है कि दिल्ली सरकार की ओर से लॉकडाउन के दौरान ही पेट्रोल व डीजल पर वैट को काफी बढ़ा दिया गया है. पेट्रोल पर वैट 27 फीसद से बढ़ाकर 30 फीसद और डीजल पर 16.75 फीसद से बढ़ाकर 30 फीसद कर दिया गया.
तीन हफ्तों में 22 बार बढ़ा पेट्रोल-डीजल का रेट
इसी वैट के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही यहां गौर करने वाली बात ये है कि बीते तीन हफ्तों में 22 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है.