ETV Bharat / state

अब ना चक्कर काटने होंगे, ना देनी पड़ेगी रिश्वत...500 वर्ग मीटर तक नक्शा ऑनलाइन होगा पास

लंबे समय से नगर निगम से निर्माण पूर्व नक्शा पास कराने की प्रक्रिया को आसान बनाने की मांग की जा रही थी. मंगलवार को पूर्व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य विजय गोयल ने जानकारी दी कि इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार से पत्राचार चल रहा था. अब जाकर प्रक्रिया को सरल कर दिया गया है.

500 वर्ग मीटर तक नक्शा ऑनलाइन होगा पास
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 7:13 PM IST

नई दिल्ली: प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नगर निगम में मकान का नक्शा पास कराने की प्रक्रिया को आसान बना दिया गया है.सांसद विजय गोयल ने बताया कि अभी तक नगर निगम से 105 वर्ग मीटर तक निर्माण कार्य के लिए ऑनलाइन नक्शा पास कराने की सुविधा थी. अब इसे बढ़ाकर 500 वर्ग मीटर कर दिया गया है.

500 वर्ग मीटर तक नक्शा ऑनलाइन होगा पास

लंबे समय से हो रही थी मांग

लंबे समय से नगर निगम से निर्माण पूर्व नक्शा पास कराने की प्रक्रिया को आसान बनाने की मांग की जा रही थी. मंगलवार को पूर्व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य विजय गोयल ने जानकारी दी कि इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार से पत्राचार चल रहा था. अब जाकर प्रक्रिया को सरल कर दिया गया है.

अब दिल्ली के रिहायशी इलाके में 500 वर्ग मीटर दायरे में अगर कोई निर्माण करता है तो उसे नक्शा पास कराने के लिए निगम के दफ्तर चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी. यानि दिल्ली के किसी रिहायशी इलाके में कोई संपत्ति मालिक रिहायश के लिए निर्माण करना चाहता है तो 500 वर्ग मीटर तक जमीन पर उसे निर्माण कार्य शुरू करने से पहले सिर्फ नगर निगम के अधिकृत आर्किटेक्ट से नक्शा बनवाकर उसे ऑनलाइन जमा कराना होगा. निर्धारित शुल्क जमा कराने के बाद संपत्ति मालिक वहां निर्माण कार्य शुरू कर सकता है.

फैसले से बड़ी राहत

बड़े साइज की भूमि पर भी निर्माण कार्य कराने के लिए नगर निगम के दफ्तर चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. नगर निगम के इस फैसले से लाखों लोगों को राहत मिलेगी. निगम से नक्शा पास कराने में जो अफसरशाही का बोलबाला रहता था, भ्रष्टाचार के आरोप लगते थे, उन सब से अब मुक्ति मिल जाएगी.

बता दें कि बीजेपी शासित नगर निगम में भवन निर्माण के लिए नक्शा पास कराने की मंजूरी देने का काम भवन विभाग के पास होता है. भवन विभाग में तैनात अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं. नक्शे में कमी निकाल कर अक्सर संपत्ति मालिकों से रिश्वत ली जाने के आरोप लगते रहे, ऐसा आरोप निगम पार्षद भी लगाते रहे हैं. अब नक्शा पास करने की प्रक्रिया को आसान करने के साथ ही ऐसी उम्मीद है कि इन सब शिकायतों से विराम लग जाएगा और संपत्ति मालिकों को बड़ी सुविधा होगी.

नई दिल्ली: प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नगर निगम में मकान का नक्शा पास कराने की प्रक्रिया को आसान बना दिया गया है.सांसद विजय गोयल ने बताया कि अभी तक नगर निगम से 105 वर्ग मीटर तक निर्माण कार्य के लिए ऑनलाइन नक्शा पास कराने की सुविधा थी. अब इसे बढ़ाकर 500 वर्ग मीटर कर दिया गया है.

500 वर्ग मीटर तक नक्शा ऑनलाइन होगा पास

लंबे समय से हो रही थी मांग

लंबे समय से नगर निगम से निर्माण पूर्व नक्शा पास कराने की प्रक्रिया को आसान बनाने की मांग की जा रही थी. मंगलवार को पूर्व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य विजय गोयल ने जानकारी दी कि इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार से पत्राचार चल रहा था. अब जाकर प्रक्रिया को सरल कर दिया गया है.

अब दिल्ली के रिहायशी इलाके में 500 वर्ग मीटर दायरे में अगर कोई निर्माण करता है तो उसे नक्शा पास कराने के लिए निगम के दफ्तर चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी. यानि दिल्ली के किसी रिहायशी इलाके में कोई संपत्ति मालिक रिहायश के लिए निर्माण करना चाहता है तो 500 वर्ग मीटर तक जमीन पर उसे निर्माण कार्य शुरू करने से पहले सिर्फ नगर निगम के अधिकृत आर्किटेक्ट से नक्शा बनवाकर उसे ऑनलाइन जमा कराना होगा. निर्धारित शुल्क जमा कराने के बाद संपत्ति मालिक वहां निर्माण कार्य शुरू कर सकता है.

फैसले से बड़ी राहत

बड़े साइज की भूमि पर भी निर्माण कार्य कराने के लिए नगर निगम के दफ्तर चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. नगर निगम के इस फैसले से लाखों लोगों को राहत मिलेगी. निगम से नक्शा पास कराने में जो अफसरशाही का बोलबाला रहता था, भ्रष्टाचार के आरोप लगते थे, उन सब से अब मुक्ति मिल जाएगी.

बता दें कि बीजेपी शासित नगर निगम में भवन निर्माण के लिए नक्शा पास कराने की मंजूरी देने का काम भवन विभाग के पास होता है. भवन विभाग में तैनात अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं. नक्शे में कमी निकाल कर अक्सर संपत्ति मालिकों से रिश्वत ली जाने के आरोप लगते रहे, ऐसा आरोप निगम पार्षद भी लगाते रहे हैं. अब नक्शा पास करने की प्रक्रिया को आसान करने के साथ ही ऐसी उम्मीद है कि इन सब शिकायतों से विराम लग जाएगा और संपत्ति मालिकों को बड़ी सुविधा होगी.

Intro:नई दिल्ली. भाजपा शासित नगर निगम में मकान का नक्शा पास कराने की प्रक्रिया को आसान बनाने की कोशिश की गई है. लंबे समय से नगर निगम से निर्माण पूर्व नक्शा पास कराने की प्रक्रिया को आसान बनाने की मांग की जा रही थी. मंगलवार को पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य विजय गोयल ने जानकारी दी कि इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार से पत्राचार चल रहा था. अब जाकर प्रक्रिया को सरल कर दिया गया है. दिल्ली के रिहायशी इलाके में 500 वर्ग मीटर दायरे में अगर कोई निर्माण करता है तो उसे नक्शा पास कराने के लिए निगम के दफ्तर चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी.


Body:प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सांसद विजय गोयल ने बताया कि अभी तक नगर निगम से 105 वर्ग मीटर तक निर्माण कार्य के लिए ऑनलाइन नक्शा पास कराने की सुविधा थी. अब इसे बढ़ाकर 500 वर्ग मीटर कर दिया गया है.

यानि दिल्ली के किसी रिहायशी इलाके में कोई संपत्ति मालिक रिहायश के लिए निर्माण करना चाहता है तो 500 वर्ग मीटर तक जमीन पर उसे निर्माण कार्य शुरू करने से पहले सिर्फ नगर निगम द्वारा अधिकृत आर्किटेक्ट से नक्शा बनवाकर उसे ऑनलाइन जमा कराना होगा. निर्धारित शुल्क जमा कराने के बाद संपत्ति मालिक वहां निर्माण कार्य शुरू कर सकता है.

बड़े साइज के भूमि पर भी निर्माण कार्य कराने के लिए नगर निगम के दफ्तर चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. नगर निगम द्वारा लिए गए इस फैसले से लाखों लोगों को राहत मिलेगी. निगम से नक्शा पास कराने में जो अफसरशाही का बोलबाला रहता था, भ्रष्टाचार के आरोप लगते थे, इन सब से अब मुक्ति मिल जाएगी.


Conclusion:बता दें कि भाजपा शासित नगर निगम में भवन निर्माण के लिए नक्शा पास कराने की मंजूरी देने का काम भवन विभाग के पास होता है. भवन विभाग में तैनात अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं. नक्शे में कमी निकाल कर वे संपत्ति मालिकों से रिश्वत लेते हैं, ऐसा आरोप निगम पार्षद भी लगाते रहे हैं. अब नक्शा पास करने की प्रक्रिया को आसान करने के साथ ही इन सब शिकायतों से विराम लग जाएगा और संपत्ति मालिकों को बड़ी सुविधा होगी.

समाप्त, आशुतोष झा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.