नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया है. तेज हवा के साथ-साथ घने बादल भी छाये हुए हैं. जिससे बारिश के आसार बन रहे हैं. ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद दिख रही है.
लोगों को मिलेगी राहत
पिछले कई दिनों से दिल्ली में गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. लगातार भीषण गर्मी के बीच आज बदले मौसम के मिजाज ने दिल्ली वासियों को राहत की सांस दी है. राजधानी में बारिश होने की संभावना है. जिससे निश्चित तौर पर गर्मी में कमी आएगी और लोगों को ठंडक मिलेगी.
पश्चिमी विक्षोभ है बदलाव का कारण
मौसम में आये इस बदलाव की वजह पश्चमी विक्षोभ को माना जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक दो दिनों तक मौसम का ये मिजाज बदला रह सकता है. जिससे लोगों को राहत मिलेगी, क्योंकि कोरोना के डर से लोग इस भीषण गर्मी में भी AC का इस्तेमाल कम ही कर रहे थे. जिससे उन्हें गर्मी सहना पड़ रहा था.