नई दिल्ली: पूर्वी, उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगमों के अस्थाई समिति अध्यक्षों ने साझा बयान जारी कर कहा कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए निगम अधिकारियों को सभी कब्रिस्तान और श्मशान घाटों की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जा चुके हैं.
उन्होंने बताया कि अधिकारियों को लकड़ियों से दाह संस्कार करने के लिए अलग से ब्लॉक बनाने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए गए हैं, इसके साथ ही उन्होंने श्मशान घाटों पर कार्यरत कर्मचारियों को पीपीई किट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं. स्थाई समिति अध्यक्षों ने निगम अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि दाह संस्कार के बाद राख संक्रमण फैलता है या नहीं इसकी भी जांच की जाए. उन्होंने केजरीवाल सरकार से दिल्ली के विभिन्न घाटों पर सीएनजी प्लेटफार्म की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि शमशान घाट में कार्यरत कर्मचारी कोरोना मृतक के संपर्क में ना आए.
कोरोना के रोकथाम पर चर्चा
तीनो नगर निगम की स्थाई समिति के अध्यक्षों ने दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे सैनिटाइजेशन कार्य व कोरोना की रोकथाम के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई.