ETV Bharat / state

आंध्र प्रदेश की महिला पर्यटक के साथ चेन स्नेचिंग, पीड़िता को लगी गंभीर चोटें - Threat during the snatching

हरिद्वार घूमने के बाद दिल्ली आई आंध्र प्रदेश की एक महिला के साथ लूट की वारदात सामने आई है. जिसमें 2 झपटमारों ने उसके गले का मंगलसूत्र और चेन छीन ली. इस दौरान महिला के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें भी आई हैं.

Chain snatching with female tourist from Andhra Pradesh in delhi
आंध्र प्रदेश की महिला पर्यटक के साथ चेन स्नैचिंग
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 3:44 PM IST

नई दिल्ली: अपने पति के साथ हरिद्वार घूमने के बाद दिल्ली दिल्ली पहुंची एक महिला टूरिस्ट से लूट की वारदात सामने आई है. मामला कनॉट प्लेस इलाके की जनपद पार्किंग का है, जहां आंध्र प्रदेश की एक महिला टूरिस्ट से दो झपटमारों ने चेन और मंगलसूत्र छीन लिया. इस दौरान पीड़ित महिला के सिर और शरीर पर चोटें भी आई हैं.

चेन टूटने तक महिला को घसीटते रहे झपटमार

करीब 100 ग्राम की चेन तोड़ते वक्त महिला भी गिर पड़ी, झपटमार उन्हें तब तक घसीटते रहे जब तक उनके हाथों में पूरी तरह से चेन टूटकर नहीं आ गई. मामले की शिकायत बाराखंबा रोड थाना पुलिस से की गई है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों झपटमारों की तलाश शुरू कर दी है.


सीसीटीवी फुटेज में कैद दोनों झपटमार

नई दिल्ली जिले के डीसीपी डॉक्टर ईश सिंघल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में ही बाइक सवार झपटमारों की फुटेज कैद हुई है. जिसके आधार पर उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है. पीड़िता के पति ने पुलिस को बताया कि वह हरिद्वार दर्शन करके दिल्ली आए थे.

लंच करने के बाद धूप सेकने आए थे

कनॉट प्लेस में एक जगह लंच करने के बाद वह जनपद पार्किंग में धूप सेकने के लिए घूम रहे थे. तभी बाइक पर सवार दो झपटमार पार्किंग के अंदर आ घुसे और उन्होंने उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र तोड़ना चाहा. चेन मोटी होने की वजह से एकदम से नहीं टूटी, ऐसे में बदमाशों ने चेन को तब तक नहीं छोड़ा जब तक वह पूरी तरह से नहीं टूट गई.

पार्किंग में कैसे हुई वारदात?

गौरतलब है कि यह वारदात पार्किंग में हुई है, जहां बिना पर्ची कटवाए कोई अंदर भी नहीं आ सकता, ऐसे में वे लोग कैसे अंदर आ गए??

नई दिल्ली: अपने पति के साथ हरिद्वार घूमने के बाद दिल्ली दिल्ली पहुंची एक महिला टूरिस्ट से लूट की वारदात सामने आई है. मामला कनॉट प्लेस इलाके की जनपद पार्किंग का है, जहां आंध्र प्रदेश की एक महिला टूरिस्ट से दो झपटमारों ने चेन और मंगलसूत्र छीन लिया. इस दौरान पीड़ित महिला के सिर और शरीर पर चोटें भी आई हैं.

चेन टूटने तक महिला को घसीटते रहे झपटमार

करीब 100 ग्राम की चेन तोड़ते वक्त महिला भी गिर पड़ी, झपटमार उन्हें तब तक घसीटते रहे जब तक उनके हाथों में पूरी तरह से चेन टूटकर नहीं आ गई. मामले की शिकायत बाराखंबा रोड थाना पुलिस से की गई है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों झपटमारों की तलाश शुरू कर दी है.


सीसीटीवी फुटेज में कैद दोनों झपटमार

नई दिल्ली जिले के डीसीपी डॉक्टर ईश सिंघल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में ही बाइक सवार झपटमारों की फुटेज कैद हुई है. जिसके आधार पर उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है. पीड़िता के पति ने पुलिस को बताया कि वह हरिद्वार दर्शन करके दिल्ली आए थे.

लंच करने के बाद धूप सेकने आए थे

कनॉट प्लेस में एक जगह लंच करने के बाद वह जनपद पार्किंग में धूप सेकने के लिए घूम रहे थे. तभी बाइक पर सवार दो झपटमार पार्किंग के अंदर आ घुसे और उन्होंने उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र तोड़ना चाहा. चेन मोटी होने की वजह से एकदम से नहीं टूटी, ऐसे में बदमाशों ने चेन को तब तक नहीं छोड़ा जब तक वह पूरी तरह से नहीं टूट गई.

पार्किंग में कैसे हुई वारदात?

गौरतलब है कि यह वारदात पार्किंग में हुई है, जहां बिना पर्ची कटवाए कोई अंदर भी नहीं आ सकता, ऐसे में वे लोग कैसे अंदर आ गए??

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.