नई दिल्ली: सीबीएसई ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है. बता दें कि सीबीएसई के वोकेशनल विषयों की परीक्षा मध्य फरवरी से शुरू हो जाएगी. वहीं मुख्य विषयों की परीक्षा एक मार्च से शुरू होगी. सीबीएसई का दावा है कि इस बार भी पिछले साल की तरह रिकॉर्ड समय में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
वोकेशनल विषय की परीक्षा फरवरी से शुरू
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसको लेकर सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि वोकेशनल विषय की परीक्षा फरवरी के मध्य से शुरू हो जाएगी. जिनमें कम छात्र परीक्षा में बैठते हैं. वहीं मुख्य विषयों की परीक्षा मार्च के पहले सप्ताह से ही शुरू होगी.
नकल रोकने के लिए विशेष निरीक्षक नियुक्त
उन्होंने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी रिकॉर्ड समय में ही रिजल्ट जारी करने की पूरी कोशिश की जाएगी. वहीं नकल के मसले को रोकने के लिए उन्होंने कहा कि दो साल पहले नकल की खबर आई थी जो कि स्कूल की लापरवाही के चलते हुई थी.
जिसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों को सज़ा भी हुई थी. उसके बाद से सभी स्कूल अलर्ट हो गए हैं. साथ ही सभी सेन्टर्स पर विशेष निरीक्षक भी नियुक्त किए गए हैं. जिनकी निगरानी में परीक्षा का संचालन किया जाएगा.
एन्क्रिप्टेड पेपर्स सुविधा
वहीं एन्क्रिप्टेड पेपर्स को लेकर उन्होंने कहा कि 15-20 विषयों में एन्क्रिप्टेड पेपर्स भेजे जाएंगे. लेकिन ये पेपर्स उन्हीं विषय में भेजे जाएंगे जिसमें छात्रों की संख्या कम होगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ये पेपर उन परीक्षा केंद्रों पर भेजे जाएंगे जहां कंप्यूटर, इंटरनेट और प्रिंटर जैसी सुविधाएं मौजूद हों.