ETV Bharat / state

सीबीएसई ने 10वीं-12वीं के छात्रों को दी राहत, फीस जमा करने की तारीख बढ़ाई

सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा फीस जमा करने की तारीख आगे बढ़ा दी है. अब छात्र 31 अक्टूबर तक कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के लिए फीस का भुगतान करके रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. वहीं 1 नवंबर से 7 नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ फीस जमा करने का विकल्प भी दिया है.

cbse extended date for depositing board examination fee
सीबीएसई
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 10:38 PM IST

नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा शुल्क जमा करने की तारीख बढ़ा दी है. बता दें कि इसको लेकर सीबीएसई ने एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अब 31 अक्टूबर तक बिना किसी विलंब शुल्क के फीस जमा कर सकते हैं. वहीं 1 नवंबर से 7 नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ फीस जमा करने का विकल्प भी दिया है.

सीबीएसई ने 10वीं-12वीं के छात्रों को दी राहत

दिल्ली सरकार द्वारा सीबीएसई को लिखे इस पत्र में परीक्षा शुल्क जमा करने की तारीख 14 नवंबर तक बढ़ाने की मांग की गई थी. जिसपर संज्ञान लेते हुए सीबीएसई ने सर्कुलर जारी कर फीस जमा करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर तक बढ़ाने की जानकारी दी है. साथ ही कहा कि लेट फाइन के साथ 1 नवंबर से 7 नवंबर तक फीस जमा की जा सकेगी. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर थी.

दिल्ली सरकार ने सीबीएसई को लिखा था पत्र

बता दें कि सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुल्क गत वर्ष से बढ़ा दिया है. जहां गत वर्ष सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं और 12वीं के सभी बच्चों का परीक्षा शुल्क दिल्ली सरकार ने खुद वहन किया था. वहीं इस बार यह पूरा खर्च अभिभावकों के ऊपर आ गया है. बता दें कि इस मसले को लेकर अभिभावक लगातार दिल्ली सरकार से गुहार लगा रहे थे.

साथ ही दिल्ली सरकार की ओर से सीबीएसई को एक पत्र लिखा गया, जिसमें कोविड -19 के चलते अभिभावकों को हुए आर्थिक नुकसान का हवाला दिया गया था. साथ ही यह भी बताया गया था कि फंड की कमी के चलते दिल्ली सरकार भी इस बार फीस का खर्च वहन करने में सक्षम नहीं है. बता दें कि 9वीं और 12वीं के छात्रों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को भी आगे बढ़ाने की मांग सीबीएसई से की जा रही है.

नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा शुल्क जमा करने की तारीख बढ़ा दी है. बता दें कि इसको लेकर सीबीएसई ने एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अब 31 अक्टूबर तक बिना किसी विलंब शुल्क के फीस जमा कर सकते हैं. वहीं 1 नवंबर से 7 नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ फीस जमा करने का विकल्प भी दिया है.

सीबीएसई ने 10वीं-12वीं के छात्रों को दी राहत

दिल्ली सरकार द्वारा सीबीएसई को लिखे इस पत्र में परीक्षा शुल्क जमा करने की तारीख 14 नवंबर तक बढ़ाने की मांग की गई थी. जिसपर संज्ञान लेते हुए सीबीएसई ने सर्कुलर जारी कर फीस जमा करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर तक बढ़ाने की जानकारी दी है. साथ ही कहा कि लेट फाइन के साथ 1 नवंबर से 7 नवंबर तक फीस जमा की जा सकेगी. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर थी.

दिल्ली सरकार ने सीबीएसई को लिखा था पत्र

बता दें कि सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुल्क गत वर्ष से बढ़ा दिया है. जहां गत वर्ष सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं और 12वीं के सभी बच्चों का परीक्षा शुल्क दिल्ली सरकार ने खुद वहन किया था. वहीं इस बार यह पूरा खर्च अभिभावकों के ऊपर आ गया है. बता दें कि इस मसले को लेकर अभिभावक लगातार दिल्ली सरकार से गुहार लगा रहे थे.

साथ ही दिल्ली सरकार की ओर से सीबीएसई को एक पत्र लिखा गया, जिसमें कोविड -19 के चलते अभिभावकों को हुए आर्थिक नुकसान का हवाला दिया गया था. साथ ही यह भी बताया गया था कि फंड की कमी के चलते दिल्ली सरकार भी इस बार फीस का खर्च वहन करने में सक्षम नहीं है. बता दें कि 9वीं और 12वीं के छात्रों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को भी आगे बढ़ाने की मांग सीबीएसई से की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.