नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया. बता दें कि यह परीक्षा परिणाम विशेष मूल्यांकन मानकों के आधार पर जारी किया गया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीबीएसई की 12वीं की बची हुई परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं. जिसके बाद सीबीएसई ने कुछ मूल्यांकन मानक निर्धारित किए थे जिनके आधार पर यह परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं. हालांकि इन मानकों पर अभी 400 बच्चों का मूल्यांकन नहीं किया जा सका है जिसके चलते इन छात्रों का परीक्षा परिणाम आज जारी नहीं किया जा सका है.
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते 10वीं और 12वीं कि कुछ परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाई थी. ऐसे में सीबीएसई ने एक आंकलन योजना तैयार की थी. जिसके लिए कुछ मानक निर्धारित किए गए थे. इन मानकों के अनुसार 10वीं और 12वीं के जिन छात्रों ने अपनी सभी परीक्षाएं पूरी कर ली हैं. उनका परीक्षा परिणाम परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर घोषित किया गया हैं. वहीं जो विद्यार्थी 3 से अधिक विषयों में परीक्षा में शामिल हुए थे उनके बेस्ट थ्री विषयों में प्राप्त किए गए अंकों का औसत उन विषयों में दिया गया है. वहीं जिन विद्यार्थियों ने केवल तीन ही विषयों की परीक्षा दी थी उनके बेस्ट 2 विषयों में प्राप्त किए गए अंकों का औसत उन विषयों में दिया गया है.
प्रदर्शन के आधार पर घोषित किया गया रिजल्ट
जबकि 12वीं के खासतौर पर दिल्ली से ऐसे भी विद्यार्थी रहे हैं जो केवल एक या दो विषयों की परीक्षा में ही शामिल हो सके हैं. उनका परीक्षा परिणाम उन विषयों में उनके प्रदर्शन के साथ-साथ आंतरिक/ प्रैक्टिकल/ परियोजना आंकलन में प्रदर्शन के आधार पर घोषित किए गए हैं. हालांकि ऐसे विद्यार्थियों की संख्या बहुत ही कम है. साथ ही इन विद्यार्थियों को अपने प्रदर्शन में सुधार करने के लिए सीबीएसई द्वारा आयोजित वैकल्पिक परीक्षा में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि यह पूरी तरह छात्र पर निर्भर करेगा कि वह परीक्षा देना चाहते हैं कि नहीं.
नहीं जारी हुआ परिणाम
बता दें कि इन सभी मानकों के बाबत करीब 400 छात्र ऐसे हैं जिनका परीक्षा मूल्यांकन नहीं किया जा सका है. यही कारण है कि इन छात्रों का परीक्षा परिणाम भी आज जारी नहीं किया जा सका है.