नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में रफ्तार का कहर एक बार फिर से देखने को मिला. भीकाजी फ्लाईओवर के ऊपर मिनी टेंपो ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, उसके बाद सड़क पर टेंपो पलट गया. हालांकि इस हादसे मे किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.
दरअसल कार में चार लोग सवार थे और साथ मे एक बच्चा था. ये लोग नैनीताल से घूम कर अपने घर डाबरी जा रहे थे. रींग रोड पर भीकाजी फ्लाईओवर के ऊपर गाड़ी अपने रफ्तार से जा रही थी, तभी आगे जा रही बाईक वाले ने हल्का ब्रेक लगाया, फिर कार को भी हल्का ब्रेक लगाना पड़ा. तभी पीछे आ रही टेंपो ने आगे जा रही कार को जोरदार टककर मारी और फिर टेंपो बिच सड़क पर पलट गयी.
इस टककर मे टेंपो वाले ड्राइवर को कुछ चोटे आईं, वहीं कार सवार लोगों को भी मामूली चोटे आईं है. राहत की बात रही कि इतनी जोरदार टक्कर के बावजूद किसी को गंभीर चोटे नहीं आई थी. जबकि कार में दो पुरुष दो महिलाएं और एक बच्चा भी था.