ETV Bharat / state

तेज रफ्तार गाड़ी ने पुलिस जीप को मारी टक्कर, एक पुलिसकर्मी की मौत - मौरिस नगर पुलिस गाड़ी टक्कर

दिल्ली के मौरिस नगर इलाके में बीती रविवार रात को एक तेज रफ्तार होंडा सिटी गाड़ी ने दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन को जबरदस्त टक्कर मारी. जिससे गाड़ी में ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी अस्पताल में मौत हो गई.

car collide with delhi police pcr van one policeman died in morris nagar in delhi
पुलिस पीसीआर वैन को तेज रफ्तार गोाड़ी ने मारी टक्कर
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 12:58 PM IST

Updated : Aug 10, 2020, 1:55 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सड़क पर रफ्तार का कहर बरपा. ताजा मामला दिल्ली के मौरिस नगर थाना इलाके का है. जहां पर तैनात एक प्रखर पुलिस जीप को तेज रफ्तार होंडा सिटी ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस की जीप 10-15 फिट तक पलटती चली गई, लोगों की मदद से पुलिस वैन को सीधा किया गया और घायल पुलिसकर्मियों को बाहर निकालकर हॉस्पिटल ले जाया गया.

पुलिस पीसीआर वैन को तेज रफ्तार गोाड़ी ने मारी टक्कर

हादसे में पुलिस जीप पर तैनात 2 पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटे आईं. जिसमें हेड कांस्टेबल वजीर सिंह की हॉस्पिटल में मौत हो गई, जबकि अमित नाम के सिपाही भी गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के समय होंडा सिटी कार को तुषार नाम का युवक चला रहा था, जोकि मॉडल टाउन का रहने वाला है.

उसे भी चोटे आई हैं, उसका इलाज जारी है. पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं आरोपी तुषार का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया, जिसमें प्राथमिक तौर पर शराब पीने की बात सामने आई है.


होंडा सिटी को चला रहा तुषार नाम का व्यक्ति नशे में था. रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए, लेकिन इस हादसे में दिल्ली पुलिस के एक जवान को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

पुलिस को दिखाना होगा सख्त रवैया

नशे और रफ्तार का कहर राजधानी दिल्ली की सड़कों पर पहली बार नहीं बरपा है. इससे पहले भी कई बार इन्हीं इलाकों में रईसजादे नशे और रफ्तार के चलते लोगों की जान के दुश्मन बन चुके हैं. ऐसे मामलों में पुलिस को तो सख्त रवैया अपनाना ही चाहिए. साथ ही समाज में उन लोगों को भी खुद में बदलाव लाने की जरूरत है, जो नशे की हालत में तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हैं और लोगों की जान के दुश्मन बन रहे.

फिलहाल दोनों ही घायल का अस्पताल में इलाज जारी है और पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करके जांच भी शुरू कर दी है लेकिन इस हादसे की भेंट चढ़ चुके पुलिसकर्मी का परिवार पूरी तरीके से गमगीन हैं.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सड़क पर रफ्तार का कहर बरपा. ताजा मामला दिल्ली के मौरिस नगर थाना इलाके का है. जहां पर तैनात एक प्रखर पुलिस जीप को तेज रफ्तार होंडा सिटी ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस की जीप 10-15 फिट तक पलटती चली गई, लोगों की मदद से पुलिस वैन को सीधा किया गया और घायल पुलिसकर्मियों को बाहर निकालकर हॉस्पिटल ले जाया गया.

पुलिस पीसीआर वैन को तेज रफ्तार गोाड़ी ने मारी टक्कर

हादसे में पुलिस जीप पर तैनात 2 पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटे आईं. जिसमें हेड कांस्टेबल वजीर सिंह की हॉस्पिटल में मौत हो गई, जबकि अमित नाम के सिपाही भी गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के समय होंडा सिटी कार को तुषार नाम का युवक चला रहा था, जोकि मॉडल टाउन का रहने वाला है.

उसे भी चोटे आई हैं, उसका इलाज जारी है. पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं आरोपी तुषार का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया, जिसमें प्राथमिक तौर पर शराब पीने की बात सामने आई है.


होंडा सिटी को चला रहा तुषार नाम का व्यक्ति नशे में था. रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए, लेकिन इस हादसे में दिल्ली पुलिस के एक जवान को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

पुलिस को दिखाना होगा सख्त रवैया

नशे और रफ्तार का कहर राजधानी दिल्ली की सड़कों पर पहली बार नहीं बरपा है. इससे पहले भी कई बार इन्हीं इलाकों में रईसजादे नशे और रफ्तार के चलते लोगों की जान के दुश्मन बन चुके हैं. ऐसे मामलों में पुलिस को तो सख्त रवैया अपनाना ही चाहिए. साथ ही समाज में उन लोगों को भी खुद में बदलाव लाने की जरूरत है, जो नशे की हालत में तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हैं और लोगों की जान के दुश्मन बन रहे.

फिलहाल दोनों ही घायल का अस्पताल में इलाज जारी है और पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करके जांच भी शुरू कर दी है लेकिन इस हादसे की भेंट चढ़ चुके पुलिसकर्मी का परिवार पूरी तरीके से गमगीन हैं.

Last Updated : Aug 10, 2020, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.