ETV Bharat / state

कश्मीरी गेट इलाके में चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने ऐसे बचाई जान - Car caught fire in delhi

दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के ऑपोजिट साइड सड़क पर एक कार में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है. हालांकि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 3:32 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के ऑपोजिट साइड सड़क पर मंगलवार दोपहर को अचानक एक कार में आग लग गई है. ऐसे में कार चालक ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई.

गर्मी के मौसम की शुरुआत में ही इस तरह से कार में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जो एक चिंता का विषय है. इस गाड़ी में आग किस वजह से लगी यह जांच का विषय है, लेकिन सबसे बड़ी राहत यही रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. वक्त रहते कार चालक ने नीचे उतरकर अपनी जान बचाई.आग की लपटों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि चालक कार में फंसा होता तो उसका बचना मुश्किल था. गर्मी के मौसम में अक्सर गाड़ियों में काफी दिक्कतें आनी शुरू हो जाती हैं.

आग की घटनाओं से ऐसे बचें: कार चालक समय-समय पर अपनी कार के AC की सर्विस करवाएं और रजिस्टर्ड मैकैनिक से ही सर्विस करवाएं. कम्प्रेसर में गैस सही से भरवाएं, ताकि आग लगने की घटना को रोक जा सके. साथ ही रेडिएटर की सही से सफाई भी करवाएं. गर्मी के मौसम में अधिकतर तापमान अधिक हो जाता है, ऐसे में अगर कार का AC ठीक से काम नहीं करेगा तो कार में बैठे लोगों की हालात खराब हो जाएगी और आग लगने का खतरा बना रहता है. गर्मी के मौसम में सबसे जरूरी होता है कार में कूलेंट की मात्रा का बराबर होना.

कूलेंट कार को ठंडा रखने का कार्य करता है. कार चालक को कोशिश करनी चाहिए की कूलेंट की बोतल हमेशा अपनी कार में रखें. साथ ही इंजन ऑयल और फिल्टर को भी चेक करना बेहद जरूरी है. गर्मी के मौसम में गाड़ी के इंजन ऑयल की मात्रा को हर बार चेक करना चाहिए, यदि ऑयल कम हो तो टॉपअप करवा लें और अगर यह काला पड़ गया हो तो फिर से फिल करवा लें.

कार के रेडिएटर में लगे फैन की चलने या बंद होने की जानकारी चालक को होना बेहद जरूरी है. कई बार फैन बंद होने से गाड़ी गर्म हो जाती है, जिससे आग लगने का खतरा अधिक बढ़ जाता है. ऐसे में जरूरत है कि कार चालक समय-समय पर अपनी गाड़ियों की जांच करें, ताकि आग लगने पर आपात स्थिति पर काबू पाया जा सके.

ये भी पढ़ें: Loot With Woman Judge : गुलाबी बाग में घर के बाहर टहल रही महिला जज के साथ लूट, विरोध करने पर लुटेरों ने दिया धक्का

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के ऑपोजिट साइड सड़क पर मंगलवार दोपहर को अचानक एक कार में आग लग गई है. ऐसे में कार चालक ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई.

गर्मी के मौसम की शुरुआत में ही इस तरह से कार में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जो एक चिंता का विषय है. इस गाड़ी में आग किस वजह से लगी यह जांच का विषय है, लेकिन सबसे बड़ी राहत यही रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. वक्त रहते कार चालक ने नीचे उतरकर अपनी जान बचाई.आग की लपटों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि चालक कार में फंसा होता तो उसका बचना मुश्किल था. गर्मी के मौसम में अक्सर गाड़ियों में काफी दिक्कतें आनी शुरू हो जाती हैं.

आग की घटनाओं से ऐसे बचें: कार चालक समय-समय पर अपनी कार के AC की सर्विस करवाएं और रजिस्टर्ड मैकैनिक से ही सर्विस करवाएं. कम्प्रेसर में गैस सही से भरवाएं, ताकि आग लगने की घटना को रोक जा सके. साथ ही रेडिएटर की सही से सफाई भी करवाएं. गर्मी के मौसम में अधिकतर तापमान अधिक हो जाता है, ऐसे में अगर कार का AC ठीक से काम नहीं करेगा तो कार में बैठे लोगों की हालात खराब हो जाएगी और आग लगने का खतरा बना रहता है. गर्मी के मौसम में सबसे जरूरी होता है कार में कूलेंट की मात्रा का बराबर होना.

कूलेंट कार को ठंडा रखने का कार्य करता है. कार चालक को कोशिश करनी चाहिए की कूलेंट की बोतल हमेशा अपनी कार में रखें. साथ ही इंजन ऑयल और फिल्टर को भी चेक करना बेहद जरूरी है. गर्मी के मौसम में गाड़ी के इंजन ऑयल की मात्रा को हर बार चेक करना चाहिए, यदि ऑयल कम हो तो टॉपअप करवा लें और अगर यह काला पड़ गया हो तो फिर से फिल करवा लें.

कार के रेडिएटर में लगे फैन की चलने या बंद होने की जानकारी चालक को होना बेहद जरूरी है. कई बार फैन बंद होने से गाड़ी गर्म हो जाती है, जिससे आग लगने का खतरा अधिक बढ़ जाता है. ऐसे में जरूरत है कि कार चालक समय-समय पर अपनी गाड़ियों की जांच करें, ताकि आग लगने पर आपात स्थिति पर काबू पाया जा सके.

ये भी पढ़ें: Loot With Woman Judge : गुलाबी बाग में घर के बाहर टहल रही महिला जज के साथ लूट, विरोध करने पर लुटेरों ने दिया धक्का

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.