ETV Bharat / state

कैट ने लिखा गृहमंत्री को पत्र, कहा- कालाबाजारी करने वालों को हो सख्त सजा - कैट कालाबाजारी रोकने की मांग

कैट ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी करने वाले लोगों को न बख्शने की अपील की है और सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन की मांग की है.

cait wrote a letter to the home minister due to covid medicine black marketing
कैट ने लिखा गृहमंत्री को पत्र
author img

By

Published : May 12, 2021, 3:57 AM IST

नई दिल्लीः पिछले कुछ दिनों से लगातार मीडिया पर कोविड से सम्बंधित दवाओं और अन्य वस्तुओं की कालाबाजारी होने की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि सभी लोग जो मानवता विरोधी कार्यों में लिप्त हैं, उनके खिलाफ सख्त और अनुकरणीय कार्रवाई की जाए.

कैट ने लिखा गृहमंत्री को पत्र

कैट ने इस प्रकार की गतिविधियों को सबसे जघन्य अपराध कहा है. कैट ने ऐसे लोगों के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन की मांग की है और दोषी पाए गए व्यक्तियों को कठोर सजा दिए जाने की मांग की है. कैट ने यह भी कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो सरकार को इस आशय का एक अध्यादेश लाना चाहिए, लेकिन इन लोगों को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः-कैट ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, कहा- अब राष्ट्रीय लॉकडाउन जरूरी

कैट ने कहा कि बहुत ही भयावह रिपोर्ट देखी गई है, जिसमें कुछ लोगों ने श्मशान घाट से मृतकों के कफन को भी चुराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. फिर कफन को नया करके बाजार में बेचा है. प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि इस घटना ने हम सभी को एक भारतीय नागरिक के रूप में शर्मिंदा कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस घटना ने अमानवीय व्यवहार की सभी सीमाओं को पार कर दिया है.

नई दिल्लीः पिछले कुछ दिनों से लगातार मीडिया पर कोविड से सम्बंधित दवाओं और अन्य वस्तुओं की कालाबाजारी होने की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि सभी लोग जो मानवता विरोधी कार्यों में लिप्त हैं, उनके खिलाफ सख्त और अनुकरणीय कार्रवाई की जाए.

कैट ने लिखा गृहमंत्री को पत्र

कैट ने इस प्रकार की गतिविधियों को सबसे जघन्य अपराध कहा है. कैट ने ऐसे लोगों के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन की मांग की है और दोषी पाए गए व्यक्तियों को कठोर सजा दिए जाने की मांग की है. कैट ने यह भी कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो सरकार को इस आशय का एक अध्यादेश लाना चाहिए, लेकिन इन लोगों को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः-कैट ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, कहा- अब राष्ट्रीय लॉकडाउन जरूरी

कैट ने कहा कि बहुत ही भयावह रिपोर्ट देखी गई है, जिसमें कुछ लोगों ने श्मशान घाट से मृतकों के कफन को भी चुराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. फिर कफन को नया करके बाजार में बेचा है. प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि इस घटना ने हम सभी को एक भारतीय नागरिक के रूप में शर्मिंदा कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस घटना ने अमानवीय व्यवहार की सभी सीमाओं को पार कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.