नई दिल्लीः पिछले कुछ दिनों से लगातार मीडिया पर कोविड से सम्बंधित दवाओं और अन्य वस्तुओं की कालाबाजारी होने की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि सभी लोग जो मानवता विरोधी कार्यों में लिप्त हैं, उनके खिलाफ सख्त और अनुकरणीय कार्रवाई की जाए.
कैट ने इस प्रकार की गतिविधियों को सबसे जघन्य अपराध कहा है. कैट ने ऐसे लोगों के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन की मांग की है और दोषी पाए गए व्यक्तियों को कठोर सजा दिए जाने की मांग की है. कैट ने यह भी कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो सरकार को इस आशय का एक अध्यादेश लाना चाहिए, लेकिन इन लोगों को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः-कैट ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, कहा- अब राष्ट्रीय लॉकडाउन जरूरी
कैट ने कहा कि बहुत ही भयावह रिपोर्ट देखी गई है, जिसमें कुछ लोगों ने श्मशान घाट से मृतकों के कफन को भी चुराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. फिर कफन को नया करके बाजार में बेचा है. प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि इस घटना ने हम सभी को एक भारतीय नागरिक के रूप में शर्मिंदा कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस घटना ने अमानवीय व्यवहार की सभी सीमाओं को पार कर दिया है.