नई दिल्ली: दिल्ली में व्यापारियों के संगठन चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने आने वाले आम बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. जिसमें व्यापारियों ने कोरोना काल में आई परेशानियों को लेकर राहत की मांग की है. सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा नुकसान व्यापारी वर्ग का हुआ है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी व्यापार पटरी पर नहीं आया है. ऐसे में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आम बजट में राहत दिए जाने की मांग की जा रही है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली ब्लास्टः फॉरेंसिक टीम ने लिए नमूने, जांच रिपोर्ट से होगा खुलासा
इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर दी जाए छूट
इसके साथ ही बजट में जीएसटी को लेकर खास चर्चा होनी चाहिए. जीएसटी की दरों में कटौती के साथ-साथ जीएसटी के नियमों को भी सरल किया जाना चाहिए. साथ ही खबरें हैं कि सरकार करीब 50 इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने के साथ-साथ सेस और सरचार्ज लगा सकती है. जिसमें सेलफोन, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिक आइटम, फर्नीचर, स्टील आदि शामिल है. लेकिन यदि ऐसा होता है तो इससे महंगाई बढ़ेगी और व्यापार प्रभावित होगा.