ETV Bharat / state

आम बजट में व्यापारियों ने की राहत की मांग, CTI ने प्रधानमंत्री को लिखा - सीटीआई ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र

चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने आने वाले आम बजट को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है. जिसमें व्यापारियों ने कोरोना काल में आई परेशानियों को लेकर राहत की मांग की है.

व्यापारियों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
व्यापारियों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 10:31 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में व्यापारियों के संगठन चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने आने वाले आम बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. जिसमें व्यापारियों ने कोरोना काल में आई परेशानियों को लेकर राहत की मांग की है. सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा नुकसान व्यापारी वर्ग का हुआ है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी व्यापार पटरी पर नहीं आया है. ऐसे में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आम बजट में राहत दिए जाने की मांग की जा रही है.

व्यापारियों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
पत्र में सीटीआई ने मांग की है-1. टैक्स रिबेट द्वारा 5 लाख तक के टैक्सपेयर को इनकम टैक्स से दी गई छूट का लाभ सभी मध्यम एवं उच्च वर्गीय टैक्सपेयर्स को दिया जाना चाहिए. साथ ही इनकम टैक्स की छूट की सीमा को भी बढ़ाया जाना चाहिए.2. होम लोन पर टैक्स छूट का दायरा बढ़ाया जाना चाहिए, जिससे कि रियल एस्टेट सेक्टर को मजबूती मिले.3. सरकार को कच्चे माल पर इंपोर्ट ड्यूटी भी कम करनी चाहिए क्योंकि बहुत सारा रॉ मटेरियल विदेश से आता है जिसका देश में प्रोडक्शन होता है.4. सीटीआई ने पत्र में कहा है कि होटल, इवेंट और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को कोरोना की सबसे ज्यादा मार पड़ी है. सरकार को बजट में इस सेक्टर के लिए अलग से राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए.5. सीटीआई ने कहा है कि घरेलू उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया जाना चाहिए. जिससे कि देसी उद्योगों में अधिक उत्पादन हो सके. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 'वोकल फॉर लोकल' अभियान को मजबूती देने के लिए सरकार को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- दिल्ली ब्लास्टः फॉरेंसिक टीम ने लिए नमूने, जांच रिपोर्ट से होगा खुलासा



इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर दी जाए छूट
इसके साथ ही बजट में जीएसटी को लेकर खास चर्चा होनी चाहिए. जीएसटी की दरों में कटौती के साथ-साथ जीएसटी के नियमों को भी सरल किया जाना चाहिए. साथ ही खबरें हैं कि सरकार करीब 50 इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने के साथ-साथ सेस और सरचार्ज लगा सकती है. जिसमें सेलफोन, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिक आइटम, फर्नीचर, स्टील आदि शामिल है. लेकिन यदि ऐसा होता है तो इससे महंगाई बढ़ेगी और व्यापार प्रभावित होगा.

नई दिल्ली: दिल्ली में व्यापारियों के संगठन चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने आने वाले आम बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. जिसमें व्यापारियों ने कोरोना काल में आई परेशानियों को लेकर राहत की मांग की है. सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा नुकसान व्यापारी वर्ग का हुआ है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी व्यापार पटरी पर नहीं आया है. ऐसे में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आम बजट में राहत दिए जाने की मांग की जा रही है.

व्यापारियों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
पत्र में सीटीआई ने मांग की है-1. टैक्स रिबेट द्वारा 5 लाख तक के टैक्सपेयर को इनकम टैक्स से दी गई छूट का लाभ सभी मध्यम एवं उच्च वर्गीय टैक्सपेयर्स को दिया जाना चाहिए. साथ ही इनकम टैक्स की छूट की सीमा को भी बढ़ाया जाना चाहिए.2. होम लोन पर टैक्स छूट का दायरा बढ़ाया जाना चाहिए, जिससे कि रियल एस्टेट सेक्टर को मजबूती मिले.3. सरकार को कच्चे माल पर इंपोर्ट ड्यूटी भी कम करनी चाहिए क्योंकि बहुत सारा रॉ मटेरियल विदेश से आता है जिसका देश में प्रोडक्शन होता है.4. सीटीआई ने पत्र में कहा है कि होटल, इवेंट और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को कोरोना की सबसे ज्यादा मार पड़ी है. सरकार को बजट में इस सेक्टर के लिए अलग से राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए.5. सीटीआई ने कहा है कि घरेलू उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया जाना चाहिए. जिससे कि देसी उद्योगों में अधिक उत्पादन हो सके. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 'वोकल फॉर लोकल' अभियान को मजबूती देने के लिए सरकार को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- दिल्ली ब्लास्टः फॉरेंसिक टीम ने लिए नमूने, जांच रिपोर्ट से होगा खुलासा



इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर दी जाए छूट
इसके साथ ही बजट में जीएसटी को लेकर खास चर्चा होनी चाहिए. जीएसटी की दरों में कटौती के साथ-साथ जीएसटी के नियमों को भी सरल किया जाना चाहिए. साथ ही खबरें हैं कि सरकार करीब 50 इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने के साथ-साथ सेस और सरचार्ज लगा सकती है. जिसमें सेलफोन, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिक आइटम, फर्नीचर, स्टील आदि शामिल है. लेकिन यदि ऐसा होता है तो इससे महंगाई बढ़ेगी और व्यापार प्रभावित होगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.