ETV Bharat / state

कोरोना से जंग में शामिल सिविल डिफेंस कर्मी, कोरोना वॉरियर बन कर रहे हैं सेवा - Civil Defence

ओ.पी शर्मा एक ऐसे कोरोना वॉरियर है, जो खुद हाई रिस्क होने के बावजूद खुले में निकल कर लोगों की सेवा कर रहे हैं. वो ये बिना अपनी जान की परवाह करते हुए लोगों की मदद और सेवा कर रहे हैं.

Civil Defence helping people as corona warrior
कोरोना वॉरियर्स बन कर रहे हैं सेवा
author img

By

Published : May 19, 2020, 3:48 PM IST

Updated : May 19, 2020, 8:19 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए पुलिस, डॉक्टर, सिविल डिफेंस, सीआईएसएफ, एमसीडी, कस्टम सभी एजेंसियां कोरोना वॉरियर्स बनकर काम कर रही है. ये सभी देशवासियों की बिना अपनी जान की परवाह करते हुए मदद और सेवा कर रहे हैं. ईटीवी भारत आपको दिल्ली के ऐसे ही एक कोरोना वॉरियर में बारे में बताने जा रहा है, जो 57 साल की उम्र में भी लॉकडाउन शुरू होने के समय से ही लोगों को अपनी सेवा देकर देशभक्ति कर रहे हैं.

कोरोना वॉरियर्स बन कर रहे हैं सेवा

पिछले 30 साल से सिविल डिफेंस से जुड़े हैं

आपको बता दें कि ओ.पी शर्मा एक ऐसे कोरोना वॉरियर है, जो खुद हाई रिस्क होने के बावजूद खुले में निकल कर लोगों की सेवा कर रहे हैं. ओ.पी शर्मा ने ईटीवी भारत की टीम को बताया कि पेशे वो एक बिजनेसमैन हैं. वेस्ट दिल्ली की जवाला हेडी मार्केट के प्रेसिडेंट हैं. उसी मार्केट में उनकी 2 दुकानें भी है लेकिन वो पिछले 30 सालों से सिविल डिफेंस से जुड़े हुए हैं. इसलिए जब कभी भी सिविल डिफेंस को उनकी जरूरत होती है, तो वो हर समय उनके लिए मौजूद रहते हैं.

'मन में रहता है सेवा करने का निष्काम भाव'

इसी क्रम में देश में कोरोना वायरस के फैलने से लगाए गए लॉकडाउन के बाद से वो लगातार सिविल डिफेंस में अपनी सेवा दे रहे हैं. उनका कहना है कि हमारा देश एक घर है और इस घर के लोग हमारा परिवार है. इसलिए हम अपने परिवार के लोगों की मदद के लिए, हम अपना ध्यान रखने के साथ-साथ उनका भी ध्यान रखते हैं. सिविल डिफेंस से जुड़े होने के नाते उनके मन लोगों की सेवा करने का निष्काम भाव भी रहता है.



लापरवाही बरतने वालों को भी दी है सलाह

जो लॉकडाउन को काफी हल्के में ले रहे हैं, उन्होंने ऐसे लोगों को भी आगाह किया है. उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से ऐसे लोगों को संदेश देते हुए कहा कि ये महामारी काफी लंबे समय तक चलने वाली है. इसलिए इसे जितना गंभीरता से लिए जाए, उतना कम है. क्योंकि ये वायरस किसी भी माध्यम से हमारे संपर्क में आ जाएगा. जिससे हमें ही बल्कि हमारे घरवालों और पड़ोस के लोगों के लिए भी जानलेवा हो सकता है. इसलिए हम इस वायरस बचने के लिए हर संभव और जरूरी उपायों को अपनाना है.



कोरोना वॉरियर्स ढाल बनकर कर रहे हैं सबकी सुरक्षा

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इस महामारी से हमें बचाने के लिए हमारे कोरोना वॉरियर्स हमारी ढाल बनाकर हमारी सुरक्षा कर रहे हैं. लेकिन हम में से ही कुछ उनकी नुकसान पहुंचा रहे हैं. जो हमें नहीं करना चाहिए. इसलिए हमें हमारे कोरोना वॉरियर्स की भी देखभाल करनी चाहिए.

नई दिल्ली: कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए पुलिस, डॉक्टर, सिविल डिफेंस, सीआईएसएफ, एमसीडी, कस्टम सभी एजेंसियां कोरोना वॉरियर्स बनकर काम कर रही है. ये सभी देशवासियों की बिना अपनी जान की परवाह करते हुए मदद और सेवा कर रहे हैं. ईटीवी भारत आपको दिल्ली के ऐसे ही एक कोरोना वॉरियर में बारे में बताने जा रहा है, जो 57 साल की उम्र में भी लॉकडाउन शुरू होने के समय से ही लोगों को अपनी सेवा देकर देशभक्ति कर रहे हैं.

कोरोना वॉरियर्स बन कर रहे हैं सेवा

पिछले 30 साल से सिविल डिफेंस से जुड़े हैं

आपको बता दें कि ओ.पी शर्मा एक ऐसे कोरोना वॉरियर है, जो खुद हाई रिस्क होने के बावजूद खुले में निकल कर लोगों की सेवा कर रहे हैं. ओ.पी शर्मा ने ईटीवी भारत की टीम को बताया कि पेशे वो एक बिजनेसमैन हैं. वेस्ट दिल्ली की जवाला हेडी मार्केट के प्रेसिडेंट हैं. उसी मार्केट में उनकी 2 दुकानें भी है लेकिन वो पिछले 30 सालों से सिविल डिफेंस से जुड़े हुए हैं. इसलिए जब कभी भी सिविल डिफेंस को उनकी जरूरत होती है, तो वो हर समय उनके लिए मौजूद रहते हैं.

'मन में रहता है सेवा करने का निष्काम भाव'

इसी क्रम में देश में कोरोना वायरस के फैलने से लगाए गए लॉकडाउन के बाद से वो लगातार सिविल डिफेंस में अपनी सेवा दे रहे हैं. उनका कहना है कि हमारा देश एक घर है और इस घर के लोग हमारा परिवार है. इसलिए हम अपने परिवार के लोगों की मदद के लिए, हम अपना ध्यान रखने के साथ-साथ उनका भी ध्यान रखते हैं. सिविल डिफेंस से जुड़े होने के नाते उनके मन लोगों की सेवा करने का निष्काम भाव भी रहता है.



लापरवाही बरतने वालों को भी दी है सलाह

जो लॉकडाउन को काफी हल्के में ले रहे हैं, उन्होंने ऐसे लोगों को भी आगाह किया है. उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से ऐसे लोगों को संदेश देते हुए कहा कि ये महामारी काफी लंबे समय तक चलने वाली है. इसलिए इसे जितना गंभीरता से लिए जाए, उतना कम है. क्योंकि ये वायरस किसी भी माध्यम से हमारे संपर्क में आ जाएगा. जिससे हमें ही बल्कि हमारे घरवालों और पड़ोस के लोगों के लिए भी जानलेवा हो सकता है. इसलिए हम इस वायरस बचने के लिए हर संभव और जरूरी उपायों को अपनाना है.



कोरोना वॉरियर्स ढाल बनकर कर रहे हैं सबकी सुरक्षा

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इस महामारी से हमें बचाने के लिए हमारे कोरोना वॉरियर्स हमारी ढाल बनाकर हमारी सुरक्षा कर रहे हैं. लेकिन हम में से ही कुछ उनकी नुकसान पहुंचा रहे हैं. जो हमें नहीं करना चाहिए. इसलिए हमें हमारे कोरोना वॉरियर्स की भी देखभाल करनी चाहिए.

Last Updated : May 19, 2020, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.