ETV Bharat / state

अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे लोगों से दबंगों ने की मारपीट, चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग - सीटू यूनियन

CITU workers were beaten: ग्रेटर नोएडा के हेलीकॉप्टर कंपनी के बाहर अपनी मांगों को लेकर सीटू यूनियन के कार्यकर्ता कर्मचारियों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान दबंगों ने उनके साथ मारपीट की. इसमें कई लोग घायलों हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 4, 2024, 8:24 PM IST

दबंगों ने की मारपीट

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर थाना क्षेत्र में हेलीकॉप्टर कंपनी के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे सीटू यूनियन कार्यकर्ता और कर्मचारियों के साथ दबंगों ने मारपीट की. ये घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई है. मारपीट के दौरान कई लोगों को गंभीर चोट लगी है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस मामले को लेकर यूनियन में आक्रोश है. उनका कहना है कि पुलिस की मौजूदगी में दबंगों द्वारा मारपीट की गई. आरोपियों और चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की जाए.

दरअसल, सूरजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हेलीकॉप्टर कंपनी से कुछ कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया था. इसके खिलाफ सीटू यूनियन के कार्यकर्ता और कर्मचारी विरोध कर रहे थे. इसी दौरान वहां पर कुछ स्थानीय दबंग आ पहुंचे और उन्होंने प्रोटेस्ट कर रहे लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसमें कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें मारपीट करते लोगों को देखा जा सकता है.

सीटू यूनियन के नेता रुपेश वर्मा ने बताया कि सभी अपनी मांगों को लेकर कंपनी पहुंचे थे. जहां पर उनका धरना प्रदर्शन शुरू करा कर मैं वहां से कुछ ही दूर निकला था. तभी मेरे पास फोन आया कि कुछ गुंडे आकर मारपीट कर रहे हैं. मौके पर पहुंचकर देखा तो हमारे कई कार्यकर्ता और गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त घायल थे.

रुपेश वर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान जिस प्रकार से पुलिस की मौजूदगी में उनके साथ मारपीट की गई है. इसके बाद मारपीट करने वाले दबंगों और चौकी प्रभारी पर कार्रवाई होनी चाहिए. और वह इसे लेकर पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत करेंगे.

दबंगों ने की मारपीट

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर थाना क्षेत्र में हेलीकॉप्टर कंपनी के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे सीटू यूनियन कार्यकर्ता और कर्मचारियों के साथ दबंगों ने मारपीट की. ये घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई है. मारपीट के दौरान कई लोगों को गंभीर चोट लगी है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस मामले को लेकर यूनियन में आक्रोश है. उनका कहना है कि पुलिस की मौजूदगी में दबंगों द्वारा मारपीट की गई. आरोपियों और चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की जाए.

दरअसल, सूरजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हेलीकॉप्टर कंपनी से कुछ कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया था. इसके खिलाफ सीटू यूनियन के कार्यकर्ता और कर्मचारी विरोध कर रहे थे. इसी दौरान वहां पर कुछ स्थानीय दबंग आ पहुंचे और उन्होंने प्रोटेस्ट कर रहे लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसमें कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें मारपीट करते लोगों को देखा जा सकता है.

सीटू यूनियन के नेता रुपेश वर्मा ने बताया कि सभी अपनी मांगों को लेकर कंपनी पहुंचे थे. जहां पर उनका धरना प्रदर्शन शुरू करा कर मैं वहां से कुछ ही दूर निकला था. तभी मेरे पास फोन आया कि कुछ गुंडे आकर मारपीट कर रहे हैं. मौके पर पहुंचकर देखा तो हमारे कई कार्यकर्ता और गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त घायल थे.

रुपेश वर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान जिस प्रकार से पुलिस की मौजूदगी में उनके साथ मारपीट की गई है. इसके बाद मारपीट करने वाले दबंगों और चौकी प्रभारी पर कार्रवाई होनी चाहिए. और वह इसे लेकर पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.