नई दिल्ली/ग्रेटर: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो 8 फरवरी को एक लड़की की हत्या करके फरार हो गया था. आरोपी ने लड़की की हत्या इस बात पर कर दी कि लड़की ने आरोपी से दोस्ती करने के लिए मना कर दिया था. जिस पर गुस्से में आकर आरोपी ने घर की छत पर लड़की का गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या की जांच के बाद आरोपी का नाम प्रकाश में आया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है.
हत्यारा अभियुक्त गिरफ्तार
थाना सूरजपुर पुलिस ने हत्या के अभियुक्त सुनील यादव गौतमबुद्धनगर में किराये के कमरे से गिरफ्तार किया है. पुलिस को 8 फरवरी सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर में लड़की का शव एक किराये के मकान की दूसरी मंजिल पर बने खाली कमरे में पड़ा मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के गर्दन की हड्डी टूटी हुई थी.
ये भी पढ़ें:-करावल नगर: चोरों ने मंदिर में चोरी की घटना को दिया अंजाम, पुलिस कर रही जांच
क्या बोले थाना प्रभारी
हत्या के आरोप में पकड़े गए आरोपी के संबंध में थाना प्रभारी सूरजपुर का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी लड़की से एक तरफा प्यार करता था. प्यार में सफल न होने पर उसने वारदात को अंजाम दे दिया. पूछताछ में आरोपी जिसका नाम सुनील यादव है ने स्वीकार किया कि उसने लड़की से दोस्ती के लिए कहा था जिस पर मृतक लड़की ने मना कर दिया था. जिससे गुस्से में आकर आरोपी ने अपने हाथों से लड़की का गला दबाकर हत्या कर दिया. आरोपी के खिलाफ धारा 302 आईपीसी थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर पर दर्ज किया गया है.