नई दिल्ली: सीलमपुर विधानसभा के चौहान बांगर वार्ड में रोड शो के दौरान चौहान बांगर की एक गली में पहले से ही काले कपड़े पहनकर खड़े युवकों ने केजरीवाल के काफिले के गली में घुसते ही अपने हाथों में मौजूद काली पत्तियां और झंडे लहराने शुरू कर दिए. काफिले के साथ चल रहे सुरक्षा कर्मियों को यह समझते हुए देर नहीं लगी और उन्होंने इन लड़कों को गली के अंदर की ओर धकेल दिया.
केजरीवाल के रोड शो के दौरान दिखाए गए काले झंडे
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रोड शो के दौरान चौहान बांगर वार्ड की गली में मौजूद कुछ लड़कों ने कलाएं झंडे दिखाने की कोशिश की. हालांकि यह लड़के केजरीवाल की गाड़ी के आगे पहुंच पाते तब तक सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें वापस गली में खदेड़ दिया.
ये भी पढ़ें- CM अरविंद केजरीवाल की घटी सुरक्षा, अब 6 की जगह रहेंगे 2 कमांडो!
पहले से ही थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से चौहान बांगर वार्ड के उपचुनाव के दौरान होने वाली जनसभाओं में कांग्रेस पार्टी की तरफ से दिल्ली दंगों और तब्लीगी जमात के दौरान आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री की भूमिकाको लेकर आरोपों की झड़ी लगा रखी थी. यहां तक कि केजरीवाल के लिए रोड शो का विरोध किए जाने की आशंका के तहत पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
केजरीवाल के रोड शो के दौरान भी कड़ी निगरानी बरती का रही थी तभी चौहान बांगर की जनता के गली में केजरीवाल को कांग्रेसी नौजवानों के विरोध का समान करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- केंद्र ने ब्यास का पानी रोका, तो 25% तक कम हो सकती है पानी की आपूर्ति- राघव चड्ढा