नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास की मरम्मत पर खर्च और उसमें कथित भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा ने दिल्ली सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. दिल्ली बीजेपी के शीर्ष नेताओं द्वारा यह धरना प्रदर्शन बीते दिन शुरू किया गया था. हालांकि बीजेपी की तरफ से कहा जा रहा है कि धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन है. इसी कड़ी में दिल्ली बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा आज मंगलवार सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
सीएम आवास पर 45 करोड़ खर्च करने का मामला: हर रोज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सिविल लाइन स्थित सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठेंगे. मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, बीजेपी नेता हर्ष मल्होत्रा, राजन तिवारी सहित नेता और महिला नेता भी धरने पर बैठी हुई हैं. बीजेपी ने केजरीवाल पर कोरोना महामारी के दौरान अपने बंगले में 45 करोड़ खर्च करने का आरोप लगया है. इतना ही नहीं बीजेपी द्वारा दिल्ली में जगह-जगह पोस्टर भी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगाए गए हैं. जिसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि दिल्ली की जनता की टैक्स का आपने कहां पर उपयोग किया है, इसका अरविंद केजरीवाल जवाब दें.
ये भी पढ़ें: Modi Surname मानहानि मामले में राहुल की याचिका पर गुजरात HC में सुनवाई आज
बता दें कि मुख्यमंत्री आवास की मरम्मत में करोड़ों खर्च करने का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार से सीएम आवास के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. विरोध के दौरान भाजपा कार्यकर्ता एक विशाल मंच पर अपने-अपने हाथों में तख्तियां लेकर बैठे हैं. जिस पर दिल्ली सरकार के विरोध में कई स्लोगन लिखे हुए हैं. साथ ही मंच पर एक काफी बड़ा पोस्टर भी लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Arun Gandhi Passed Away : महात्मा गांधी के पोते अरुण गांधी का निधन