नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी ना सिर्फ एमसीडी बल्कि अगले आने वाले सभी चुनाव जीतने जा रही है. हम केंद्र सरकार और एमसीडी में बीजेपी द्वारा किए गए सभी कामों को जनता के बीच लेकर जाएंगे और उसके बारे में बताएंगे. ईडब्ल्यूएस फैसले को लेकर पुरी ने कहा कि जो फैसला आया है, उसको लेकर खुशी है. सभी लोग इस फैसले का स्वागत करेंगे. सरकार की योजना संविधान के खिलाफ नहीं थी.
राजधानी दिल्ली में एमसीडी के चुनाव की घोषणा के बाद सियासी माहौल पूरी तरीके से गरमाया हुआ है. इस बीच दिल्ली बीजेपी की तरफ से सोमवार से अपने चुनावी कैंपेन की आधकारिक शुरुआत कर दी गई. एमसीडी चुनावों के मद्देनजर प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, सांसद गौतम गंभीर, प्रदेश प्रभारी बैजयंत पांडा, एमसीडी चुनाव प्रबंधक आशीष सूद के साथ ही बीजेपी के सभी बड़े नेताओं ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए 28 डिजिटल रथ रवाना किया. मंगलवार और बुधवार को भी डिजिटल रथ रवाना किए जाएंगे. कुल 68 डिजिटल रथों के माध्यम से बीजेपी दिल्ली की जनता को अपने द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताएगी. साथ ही केजरीवाल सरकार की कारगुजारी को उजागर करेगी.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में 9 नवंबर से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, वर्क फ्रॉम होम भी खत्म
पुरी (Union Minister Hardeep Singh Puri) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. कहा कि आज हमारे देश की इकोनॉमी विश्व पूरे विश्व में पांचवें नंबर पर आ गई है. हम लगातार अर्थव्यवस्था को अपनी मजबूत कर रहे हैं. 190 साल जिस देश ने हम पर राज किया, हमारी अर्थव्यवस्था आज उससे भी मजबूत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगातार जन कल्याणकारी योजनाएं शुरू की जा रही हैं और उनका लाभ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाखों लोगों को घर मुहैया कराया गया है. दिल्ली में केजरीवाल सरकार के चलते केंद्र की नीतियां लागू नहीं हो पाईं. जिसकी वजह से आयुष्मान योजना की सुविधा लोगों तक नहीं पहुंच पाई. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लोगों तक पहुंचने में समय लगा.
उन्होंने कहा कि इस बार यह सिर्फ एमसीडी के इलेक्शन नहीं है. यहां दिल्ली के साथ-साथ नेशनल डेवलपमेंट का मुद्दा है. आने वाले दिनों में हम दिल्ली की जनता तक पहुंचाएंगे कि एमसीडी में रहते हुए और केंद्र सरकार और बीजेपी ने लोगों के लिए क्या कुछ काम किया है. इन कामों में किस तरह की रुकावट आई है, उनको आने वाले समय में कैसे दूर किया जाएगा. केंद्र सरकार में 2017 से मंत्री हूं. बीजेपी को एमसीडी के चुनाव के साथ ही आने वाले सभी चुनावों में सफलता मिलेगी. ईडब्ल्यूएस कोटे पर कोर्ट के फैसले को लेकर केंद्रीय मंत्री ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मुझे खुशी हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप