ETV Bharat / state

मौजूदा सरकार से पांच गुना ज्यादा सहूलियत देगी बीजेपी- मनोज तिवारी - etv bharat

करावल नगर में आयोजित एक शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने जनता को बीजेपी का साथ देने की अपील की.

मनोज तिवारी etv bharat
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 1:09 PM IST

नई दिल्ली: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार ने भले ही पांच सालों में अपने किए वादे पूरे ना किए हो, लेकिन बीजेपी की सरकार बनते ही दिल्ली वालों को पांच गुना ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने ये बयान उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में आयोजित साढ़े पांच करोड़ से होने वाले निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान दिया.

सांसद मनोज तिवारी ने किया शिलान्यास

अमित शाह के जन्मदिन पर निर्माण कार्य का शिलान्यास
सांसद मनोज तिवारी ने करावल नगर वेस्ट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ईडीएमसी स्कूल के लिए ऑडिटोरियम, पार्क, खेल के मैदान के साथ ही स्कूल कक्षों और डिस्पेंसरी के निर्माण कार्य के लिए साढ़े पांच लाख की लागत के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है. इस दौरान उपस्थित लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि इस निर्माण कार्य के शिलान्यास के लिए आज के दिन को खास तौर से अमित शाह के जन्मदिन के लिए चुना गया है.

BJP will give five times more convenience than the current government said manoj tiwari
स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम

'दिल्ली में लागू नहीं हुई आयुष्मान भारत योजना'
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अमित शाह एक दृढ़ निश्चय वाली शख्सियत हैं. वह जो कहते उसे पूरा जरूर करते हैं, उन्होंने देशवासियों के लिए बहुत से काम किये, जम्मू कश्मीर से 370 जैसी धारा को हटाने का काम किया, गरीब नागरिक जिसकी दस हजार रुपये से कम है. उसके लिए पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की, लेकिन हैरत की बात है कि केजरीवाल ने दिल्ली में इस कल्याणकारी योजना आयुष्मान को महज इस लिए रोक दिया क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम होगा.

'चुनाव के बाद भूले सारे वादे'
मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली वालों से चुनाव से पहले बड़े बड़े वादे किये लेकिन चुनाव होते ही सब भूल गए आओके अब जबकि चुनाव नजदीक हैं तब उन्हें फिर से अपने वादे याद आ गए हैं, दो सौ यूनिट बिजली फ्री देने की बात ऐसे समय मे कर रहे हैं जबकि सर्दी आने वाली है, ऐसे में तो वैसे ही बिजली का इस्तेमाल कम होता है. पांच साल यह याद नहीं आया अब एकदम से इसका ख्याल आया. उन्होंने दिल्ली में केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना नहीं लागू करने पर भी जमकर खिंचाई की.

उन्होंने जनता का समर्थन लेते हुए कहा कि बीजेपी पिछले 21 सालों से दिल्ली की सत्ता से दूर है. उन्होंने मंच से ऐलान किया कि दिल्ली में बीजेपी सरकार आती है तो दिल्ली वालों को केजरीवाल सरकार ने जो पांच साल में दिया उससे पांच गुना ज्यादा दिल्ली वालों को देंगे.

कार्यक्रम में निगम पार्षद एवं ईडीएमसी के पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, एजुकेशन कमेटी के चेयरमैन राजकुमार बल्लन,निगम पार्षद सचिन शर्मा,आनंद त्रिवेदी समेत बहुत से भाजपा नेता, स्थानीय लोगों के अलावा कार्यकर्ता मौजूद रहे. जबकि कार्यक्रम के पोस्टर पर नाम दर्ज किए जाने के बावजूद स्थानीय भाजपा नेता पूर्व विधायक मोहन सिंह बिष्ट और कपिल मिश्रा कार्यक्रम से नदारद दिखे.

केक काटकर मनाया अमित शाह का जन्मदिन
शिलान्यास कार्यकम के दौरान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह के जन्मदिन के लिए भी पूरी तैयारी की गई थी, मंच के इर्द गिर्द न केवल गुब्बारों की झड़ियां लगाई गई थीं बल्कि केक का भी इंतजाम किया गया था. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस शिलान्यास कार्यक्रम को अपने राष्ट्रीय नेता को समर्पित किया. इस दौरान सांसद मनोज तिवारी ने दो स्कूली बच्चों को साथ लेकर अमित शाह के जन्मदिन का न केवल केक काटा बल्कि उनकी बड़ो फोटो लेकर उनके समर्थन में नारे भी लगाए.

भाजपा ने उद्घाटन, शिलान्यास कार्यक्रमों से कहीं कहीं आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. इस दौरान भाजपा नेता दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमला बोलने से बिल्कुल भी नहीं चूक रहे हैं. इतना ही नहीं इस दौरान भाजपा नेता बार बार दिल्ली की जनता को यह बताने से भी हर्ज नहीं कर रहे हैं कि दिल्ली की सत्ता से भाजपा पिछले इक्कीस सालों से दूर है. यदि दिल्ली वालों ने उन्हें मौका दिया होता तो हालात कुछ और होते. देखना यह होगा इस तरह के कार्यक्रमों में आने वाली भीड़ और जनसमर्थन को भाजपा नेता वोटों में बदलने में कितने कामयाब होते हैं.

नई दिल्ली: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार ने भले ही पांच सालों में अपने किए वादे पूरे ना किए हो, लेकिन बीजेपी की सरकार बनते ही दिल्ली वालों को पांच गुना ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने ये बयान उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में आयोजित साढ़े पांच करोड़ से होने वाले निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान दिया.

सांसद मनोज तिवारी ने किया शिलान्यास

अमित शाह के जन्मदिन पर निर्माण कार्य का शिलान्यास
सांसद मनोज तिवारी ने करावल नगर वेस्ट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ईडीएमसी स्कूल के लिए ऑडिटोरियम, पार्क, खेल के मैदान के साथ ही स्कूल कक्षों और डिस्पेंसरी के निर्माण कार्य के लिए साढ़े पांच लाख की लागत के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है. इस दौरान उपस्थित लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि इस निर्माण कार्य के शिलान्यास के लिए आज के दिन को खास तौर से अमित शाह के जन्मदिन के लिए चुना गया है.

BJP will give five times more convenience than the current government said manoj tiwari
स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम

'दिल्ली में लागू नहीं हुई आयुष्मान भारत योजना'
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अमित शाह एक दृढ़ निश्चय वाली शख्सियत हैं. वह जो कहते उसे पूरा जरूर करते हैं, उन्होंने देशवासियों के लिए बहुत से काम किये, जम्मू कश्मीर से 370 जैसी धारा को हटाने का काम किया, गरीब नागरिक जिसकी दस हजार रुपये से कम है. उसके लिए पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की, लेकिन हैरत की बात है कि केजरीवाल ने दिल्ली में इस कल्याणकारी योजना आयुष्मान को महज इस लिए रोक दिया क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम होगा.

'चुनाव के बाद भूले सारे वादे'
मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली वालों से चुनाव से पहले बड़े बड़े वादे किये लेकिन चुनाव होते ही सब भूल गए आओके अब जबकि चुनाव नजदीक हैं तब उन्हें फिर से अपने वादे याद आ गए हैं, दो सौ यूनिट बिजली फ्री देने की बात ऐसे समय मे कर रहे हैं जबकि सर्दी आने वाली है, ऐसे में तो वैसे ही बिजली का इस्तेमाल कम होता है. पांच साल यह याद नहीं आया अब एकदम से इसका ख्याल आया. उन्होंने दिल्ली में केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना नहीं लागू करने पर भी जमकर खिंचाई की.

उन्होंने जनता का समर्थन लेते हुए कहा कि बीजेपी पिछले 21 सालों से दिल्ली की सत्ता से दूर है. उन्होंने मंच से ऐलान किया कि दिल्ली में बीजेपी सरकार आती है तो दिल्ली वालों को केजरीवाल सरकार ने जो पांच साल में दिया उससे पांच गुना ज्यादा दिल्ली वालों को देंगे.

कार्यक्रम में निगम पार्षद एवं ईडीएमसी के पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, एजुकेशन कमेटी के चेयरमैन राजकुमार बल्लन,निगम पार्षद सचिन शर्मा,आनंद त्रिवेदी समेत बहुत से भाजपा नेता, स्थानीय लोगों के अलावा कार्यकर्ता मौजूद रहे. जबकि कार्यक्रम के पोस्टर पर नाम दर्ज किए जाने के बावजूद स्थानीय भाजपा नेता पूर्व विधायक मोहन सिंह बिष्ट और कपिल मिश्रा कार्यक्रम से नदारद दिखे.

केक काटकर मनाया अमित शाह का जन्मदिन
शिलान्यास कार्यकम के दौरान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह के जन्मदिन के लिए भी पूरी तैयारी की गई थी, मंच के इर्द गिर्द न केवल गुब्बारों की झड़ियां लगाई गई थीं बल्कि केक का भी इंतजाम किया गया था. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस शिलान्यास कार्यक्रम को अपने राष्ट्रीय नेता को समर्पित किया. इस दौरान सांसद मनोज तिवारी ने दो स्कूली बच्चों को साथ लेकर अमित शाह के जन्मदिन का न केवल केक काटा बल्कि उनकी बड़ो फोटो लेकर उनके समर्थन में नारे भी लगाए.

भाजपा ने उद्घाटन, शिलान्यास कार्यक्रमों से कहीं कहीं आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. इस दौरान भाजपा नेता दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमला बोलने से बिल्कुल भी नहीं चूक रहे हैं. इतना ही नहीं इस दौरान भाजपा नेता बार बार दिल्ली की जनता को यह बताने से भी हर्ज नहीं कर रहे हैं कि दिल्ली की सत्ता से भाजपा पिछले इक्कीस सालों से दूर है. यदि दिल्ली वालों ने उन्हें मौका दिया होता तो हालात कुछ और होते. देखना यह होगा इस तरह के कार्यक्रमों में आने वाली भीड़ और जनसमर्थन को भाजपा नेता वोटों में बदलने में कितने कामयाब होते हैं.

Intro:भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली की मौजूदा केजरीवाल सरकार ने भले ही दिल्ली की जनता से किये अपने वादे पिछले पांच सालों में भी पूरे न किये हों, लेकिन दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है तो दिल्ली वालों को पांच गुना ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी.केजरीवाल ने चुनाव नजदीक देखते ही दिल्ली वालों के सामने तरह तरह की लुभावनी घोषणाएं करनी शुरू कर दी हैं,मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में आयोजित साढ़े पांच करोड़ से होने वाले निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे.


Body:भाजपा सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने करावल नगर वेस्ट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ईडीएमसी स्कूल के लिए ऑडिटोरियम, पार्क, खेल के मैदान के साथ ही स्कूल कक्षों और डिस्पेंसरी के निर्माण कार्य के लिए साढ़े पांच लाख की लागत के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.इस दौरान उपस्थित लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि इस निर्माण कार्य के शिलान्यास के लिए आज के दिन को खास तौर से अमित शाह के जन्मदिन के लिए चुना गया है.
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अमित शाह एक दृढ़ निश्चय वाली शख्सियत हैं वह जो कहते उसे पूरा जरूर करते हैं, उन्हें देश वासियों के लिए बहुत से काम किये,जम्मू कश्मीर से 370 जैसी धारा को हटाने का काम किया, गरीब नागरिक जिसकी दस हजार रुपये से कम है उसके लिए पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की, लेकिन हैरत की बात है कि केजरीवाल ने दिल्ली में इस कल्याणकारी योजना आयुष्मान को महज इस लिए रोक दिया क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम होगा.

केजरीवाल सरकार पर बोला जमकर हमला
भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली वालों से चुनाव से पहले बड़े बड़े वादे किये लेकिन चुनाव होते ही सब भूल गए आओके अब जबकि चुनाव नजदीक हैं तब उन्हें फिर से अपने वादे याद आ गए हैं, दो सौ यूनिट बिजली फ्री देने की बात ऐसे समय मे कर रहे हैं जबकि सर्दी आने वाली है, ऐसे में तो वैसे ही बिजली का इस्तेमाल कम होता है,पांच साल यह याद नहीं आया अब एकदम से इसका ख्याल आया. उन्होंने दिल्ली में केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना नहीं लागू करने पर भी जमकर खिंचाई की.
उन्होंने जनता का समर्थन लेते हुए कहा कि भाजपा पिछले 21 सालों से दिल्ली की सत्ता से दूर है नहीं तो दिल्ली वालों को सब्सिडी दिए जाने का तो भाजपा ने भी वादा किया था.उन्होंने मंच से ऐलान किया कि दिल्ली में भाजपा की सरकार आती है तो दिल्ली वालों को केजरीवाल सरकार ने जो पांच साल में दिया उससे पांच गुना ज्यादा दिल्ली वालों को देंगे.

कार्यक्रम में निगम पार्षद एवं ईडीएमसी के पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, एजुकेशन कमेटी के चेयरमैन राजकुमार बल्लन,निगम पार्षद सचिन शर्मा,आनंद त्रिवेदी समेत बहुत से भाजपा नेता, स्थानीय लोगों के अलावा कार्यकर्ता मौजूद रहे. जबकि कार्यक्रम के पोस्टर पर नाम दर्ज किए जाने के बावजूद स्थानीय भाजपा नेता पूर्व विधायक मोहन सिंह बिष्ट और कपिल मिश्रा कार्यक्रम से नदारद दिखे.

केक काटकर मनाया अमित शाह का जन्मदिन
शिलान्यास कार्यकम के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह के जन्मदिन के लिए भी पूरी तैयारी की गई थी, मंच के इर्द गिर्द न केवल गुब्बारों की झड़ियां लगाई गई थीं बल्कि केक का भी इंतजाम किया गया था. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस शिलान्यास कार्यक्रम को अपने राष्ट्रीय नेता को समर्पित किया. इस दौरान सांसद मनोज तिवारी ने दो स्कूली बच्चों को साथ लेकर अमित शाह के जन्मदिन का न केवल केक काटा बल्कि उनकी बड़ो फोटो लेकर उनके समर्थन में नारे भी लगाए.


Conclusion:भाजपा ने उद्घाटन, शिलान्यास कार्यक्रमों से कहीं कहीं आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है, इस दौरान भाजपा नेता दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमला बोलने से बिल्कुल भी नहीं चूक रहे हैं, इतना ही नहीं इस दौरान भाजपा नेता बार बार दिल्ली की जनता को यह बताने से भी हर्ज नहीं कर रहे हैं कि दिल्ली की सत्ता से भाजपा पिछले इक्कीस सालों से दूर है, यदि दिल्ली वालों ने उन्हें मौका दिया होता तो हालात कुछ और होते.देखना यह होगा इस तरह के कार्यक्रमों में आने वाली भीड़ और जनसमर्थन को भाजपा नेता वोटों में बदलने में कितने कामयाब होते हैं.


बाईट 1
मनोज तिवारी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

बाईट 2
सत्यपाल सिंह
पूर्व चेयरमैन, ईडीएमसी

बाईट 3
प्रिंसिपल
ईडीएमसी स्कूल,करावल नगर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.