ETV Bharat / state

भाजपा ने 17 विधानसभा क्षेत्रों में जन चेतना सभा के माध्यम से केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना - जन चेतना सभाओं की श्रृंखला

राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए चलाई जा रही जन चेतना सभाओं की श्रृंखला के अंतर्गत रविवार को दिल्ली के 17 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किया गया.

delhi news
दिल्ली में जन चेतना सभा
author img

By

Published : May 28, 2023, 10:08 PM IST

दिल्ली में जन चेतना सभा

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए चलाई जा रही जन चेतना सभाओं की श्रृंखला के अंतर्गत रविवार को दिल्ली के 17 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बदरपुर, जनकपुरी, रोहिणी, मोती नगर, बिजवासन, महरौली, सीमापुरी, मुस्तफाबाद, कोंडल, त्रिनगर, तिलक नगर, बादली, किराड़ी, शकूर बस्ती, सदर बाजार, मादीपुर एवं मालवीय नगर में शामिल था. जन चेतना सभा में वीरेंद्र सचदेवा, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े, तरुण चुघ एवं दुष्यंत गौतम, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी समेत भाजपा के कई नेता शामिल हुए.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकर आज पूरी तरह से भ्रष्टाचार और अराजकता में डूबी सरकार हो चुकी है. अरविंद केजरीवाल को न ही अपनी बदनामी का डर है और न ही दिल्ली की विकास से ही उन्हें मतलब है. दिल्ली के कई क्षेत्रों में पानी की भारी कमी है और लोग टैंकर से पानी लेने को मजबूर हैं. सत्ता मिलते ही टैंकर माफियाओं को खत्म करने का वायदा करने वाले केजरीवाल, आज आप विधायकों के शह पर टैंकर माफियाओं के बढ़ते प्रभाव को दबाने की बजाय घर -घर पानी न पहुंचाकर उन्हें शह दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपने आठ सालों के कार्यकाल मे केजरीवाल ने ऐसा कोई काम नहीं किया, जो आम जनता के बीच जाकर उसके बारे मे बता सके.

बीजेपी नेता तरुण चुघने कहा कि अरविंद केजरीवाल का इस तरह से अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए देशभर में घूमना और उन सभी लोगों से जिन्हें वह देश के सबसे बड़े भ्रष्टाचारी की संज्ञा देते रहे हैं, अपने लियें समर्थन मांगना बताता है कि केजरीवाल राजनीति में किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं. उन्होंने कहा कि देश के अंदर केंद्र सरकार विकास की नई गाथा लिख रही है, जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त है और अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए विपक्षी दलों के साथ मिल रहा है.

झिलमिल कॉलोनी में जन चेतना अभियान

वहीं, शहादरा विधानसभा अंतर्गत झिलमिल कॉलोनी में भाजपा की तरफ से जन चेतना अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्वी दिल्ली सांसद गौतम गंभीर, दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के अलावा स्थानीय बीजेपी नेता मौजूद रहे. गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों की मेहनत की कमाई से अरविंद केजरीवाल ने तकरीबन 45 करोड़ खर्च कर सीएम आवास का निर्माण कराया है. वह भी उस वक्त जब कोरोना महामारी में लोग अस्पतालों के चक्कर काट रहे थे. लोग इलाज के लिए तरस रहे थे. अस्पतालों में बेड के लिए परेशान थे. ऑक्सीजन के लिए परेशान थे.

जनकपुरी में जन चेतना सभा

जनकपुरी में आयोजित बीजेपी की जन चेतना सभा में बीजेपी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी और महाराष्ट्र के पूर्व शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल अगर अपने घर के घोटाले का पाप धोना चाहते हैं तो अगले साल अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर आएं, लेकिन टिकट अभी बुक करा लें.

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें आईएमडी का अपडेट

दिल्ली में जन चेतना सभा

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए चलाई जा रही जन चेतना सभाओं की श्रृंखला के अंतर्गत रविवार को दिल्ली के 17 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बदरपुर, जनकपुरी, रोहिणी, मोती नगर, बिजवासन, महरौली, सीमापुरी, मुस्तफाबाद, कोंडल, त्रिनगर, तिलक नगर, बादली, किराड़ी, शकूर बस्ती, सदर बाजार, मादीपुर एवं मालवीय नगर में शामिल था. जन चेतना सभा में वीरेंद्र सचदेवा, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े, तरुण चुघ एवं दुष्यंत गौतम, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी समेत भाजपा के कई नेता शामिल हुए.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकर आज पूरी तरह से भ्रष्टाचार और अराजकता में डूबी सरकार हो चुकी है. अरविंद केजरीवाल को न ही अपनी बदनामी का डर है और न ही दिल्ली की विकास से ही उन्हें मतलब है. दिल्ली के कई क्षेत्रों में पानी की भारी कमी है और लोग टैंकर से पानी लेने को मजबूर हैं. सत्ता मिलते ही टैंकर माफियाओं को खत्म करने का वायदा करने वाले केजरीवाल, आज आप विधायकों के शह पर टैंकर माफियाओं के बढ़ते प्रभाव को दबाने की बजाय घर -घर पानी न पहुंचाकर उन्हें शह दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपने आठ सालों के कार्यकाल मे केजरीवाल ने ऐसा कोई काम नहीं किया, जो आम जनता के बीच जाकर उसके बारे मे बता सके.

बीजेपी नेता तरुण चुघने कहा कि अरविंद केजरीवाल का इस तरह से अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए देशभर में घूमना और उन सभी लोगों से जिन्हें वह देश के सबसे बड़े भ्रष्टाचारी की संज्ञा देते रहे हैं, अपने लियें समर्थन मांगना बताता है कि केजरीवाल राजनीति में किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं. उन्होंने कहा कि देश के अंदर केंद्र सरकार विकास की नई गाथा लिख रही है, जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त है और अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए विपक्षी दलों के साथ मिल रहा है.

झिलमिल कॉलोनी में जन चेतना अभियान

वहीं, शहादरा विधानसभा अंतर्गत झिलमिल कॉलोनी में भाजपा की तरफ से जन चेतना अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्वी दिल्ली सांसद गौतम गंभीर, दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के अलावा स्थानीय बीजेपी नेता मौजूद रहे. गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों की मेहनत की कमाई से अरविंद केजरीवाल ने तकरीबन 45 करोड़ खर्च कर सीएम आवास का निर्माण कराया है. वह भी उस वक्त जब कोरोना महामारी में लोग अस्पतालों के चक्कर काट रहे थे. लोग इलाज के लिए तरस रहे थे. अस्पतालों में बेड के लिए परेशान थे. ऑक्सीजन के लिए परेशान थे.

जनकपुरी में जन चेतना सभा

जनकपुरी में आयोजित बीजेपी की जन चेतना सभा में बीजेपी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी और महाराष्ट्र के पूर्व शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल अगर अपने घर के घोटाले का पाप धोना चाहते हैं तो अगले साल अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर आएं, लेकिन टिकट अभी बुक करा लें.

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें आईएमडी का अपडेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.